Scripture Stories
भविष्यवक्ता यहोशू


“भविष्यवक्ता यहोशू,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“भविष्यवक्ता यहोशू,” पुराने नियम की कहानियां

व्यवस्थाविवरण 10; 3134; यहोशू 1; 3–6; 10–11; 2124

भविष्यवक्ता यहोशू

वादा की गई भूमि में प्रवेश करने से पहले अंतिम परीक्षा

Image
यहोशू प्रार्थना करते हुए

भविष्यवक्ता मूसा को स्वर्ग ले जाने के बाद प्रभु ने यहोशू को नया भविष्यवक्ता चुना था। जब इस्राएलियों ने यरदन नदी के पास डेरा डाला था, तो प्रभु ने कहा था कि यह समय उनके लिए वादा की गई भूमि में जाने का था।

व्यवस्थाविवरण 34:1–9; यहोशू 1:1–4; अलमा 45:19

Image
कनान में दुष्ट लोग

वादा की गई भूमि कनान में थी, लेकिन वहां दुष्ट लोग रहते थे। प्रभु ने यहोशू को मजबूत होने और साहस रखने को कहा था। प्रभु की मदद से, इस्राएली कनान की भूमि जीत पाए थे।

यहोशू 1:1–9

Image
यरदन नदी किनारे इस्राएली

यहोशू ने एक सेना बनाई थी। प्रभु ने उन्हें दस आज्ञाओं और अन्य धर्मशास्त्रों की पत्थर की पट्टियां ले जाने के लिए कहा था। याजक इन पवित्र वस्तुओं को एक बक्से में ले गए थे, जिसे वाचा का संदूक कहा जाता था। इसके बाद सेना ने यरदन नदी पार करने की तैयारी की थी। यह नदी गहरी और बहुत तेज बहती थी।

व्यवस्थाविवरण 10–5; 31:25–26; यहोशू 1:10 -11; 3:1–11

Image
भविष्यवक्ता यहोशू

यहोशू ने इस्राएलियों से वादा किया था कि प्रभु उन्हें नदी पार करने में मदद करेगा।

यहोशू 3:10–13

Image
पैर के चारों ओर पानी हटते हुए

यहोशू ने 12 याजकों से कहा कि वे वाचा के संदूक को उठाएं और पानी में जाएं। जैसे ही याजकों ने नदी में कदम रखा, पानी हट गया।

यहोशू 3:12–17

Image
सुखी नदी पर वाचा के संदूक ले जाते इस्राएली, कुछ पत्थरों को इकट्ठा करते हुए

इस्राएलियों ने सूखी जमीन पर नदी पार की थी। यहोशू ने इस्राएलियों से कहा था कि वे सूखी नदी से 12 पत्थर उठा लें। उसने इस्राएलियों को उस दिन प्रभु के चमत्कार की याद दिलाने के लिए पत्थरों को खड़ा किया था।

यहोशू 3:17; 4:1–24

Image
शहर की ओर जाते इस्राएली

यहोशू ने कनान की भूमि पर इस्राएली सेना का मार्गदर्शन किया था। वे यरीहो नामक शहर में पहुंचे थे। यह शहर बहुत मजबूत था और इसकी दीवारें ऊंची थी। प्रभु ने यहोशू को बताया था कि यरीहो को कैसे जीतना था। उसने कहा था कि इस्राएलियों को छह दिनों तक हर दिन यरीहो के चारों ओर मार्च करना चाहिए। यहोशू ने प्रभु की आज्ञा का पालन किया था।

यहोशू 5:13–15; 6:1–5

Image
वाचा के संदूक ले जाते याजक, दूसरे सींग बजाते हुए

यहोशू ने याजकों से कहा था कि वे इस्राएलियों के सामने वाचा के संदूक को ले जाएं। हर दिन, सेना ने यरीहो के चारों ओर मार्च किया, और सात याजकों ने सींग बजाए थे। अन्य सभी इस्राएली शांत थे।

यहोशू 6:6–14

Image
इस्राएली चिल्लाते हुए, दीवार गिर रही है

सातवें दिन, सेना ने सात बार यरीहो के चारों ओर मार्च किया था। जैसे ही याजकों ने सींग बजाए, यहोशू ने इस्राएलियों को चिल्लाने के लिए कहा था। अचानक यरीहो की दीवारें जमीन पर गिर गई और यहोशू की सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया था।

यहोशू 6:15–16, 20

Image
लोगों से बात करते हुए यहोशू

प्रभु ने इस्राएलियों की मदद की थी, जैसा उसने वादा किया था। यहोशू की सेना ने कनान की भूमि पर विजय प्राप्त करना जारी रखा और इस्राएलियों ने वहां रहना शुरू कर दिया था। यहोशू ने उन्हें प्रभु के चमत्कारों और वादों को याद दिलाया था। उसने इस्राएलियों से प्रभु की सेवा करने का चुनाव करने को कहा था।

यहोशू 10:42; 11:23; 21:43–45; 24:15