Scripture Stories
एलीशा और प्रभु की सेना


“एलीशा और प्रभु की सेना,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“एलीशा और प्रभु की सेना,” पुराने नियम की कहानियां

2 राजा 6

एलीशा और प्रभु की सेना

प्रभु के अग्नि रथ

Image
शहर को चारों ओर से घेरे हुए सैनिक

सीरियाइ लोग इस्राएलियों को पसंद नहीं करते थे। सीरियाई राजा ने भविष्यवक्ता एलीशा को पकड़ने के लिए अपनी सेना भेजी थी। रात में, सेना ने उस शहर को चारों ओर से घेर लिया जहां एलीशा था।

2 राजा 6:8–14

Image
सीरियाई सेना को देखते हुए एलीशा और सेवक

एलीशा का युवा सेवक जाग उठा और उसने सीरियाई सेना को देखा। उसने एलीशा से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। एलीशा ने उस युवक से कहा कि डरो मत। उसने कहा कि उनके लिए लड़ने वाली सेना उनके विरुद्ध लड़ने वाली सेना से बहुत बड़ी थी।

2 राजा 6:15–16

Image
अग्नि रथों के साथ दिव्य सेना

एलीशा ने प्रभु से कहा कि वह उस युवक को वो सब दिखाए जो एलीशा ने देखा था। प्रभु ने उन्हें उनकी रक्षा के लिए घोड़ों और अग्नि के रथों के साथ एक स्वर्गीय सेना दिखाई थी। सीरियाई सेना परमेश्वर की शक्ति से अंधी हो गई थी। उन्होंने फिर इस्राएलियों से युद्ध नहीं किया।

2 राजा 6:17–23