Scripture Stories
भविष्यवक्ता मलाकी


“भविष्यवक्ता मलाकी,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“भविष्यवक्ता मलाकी,” पुराने नियम की कहानियां

मलाकी 13

भविष्यवक्ता मलाकी

दसमांश के नियम का पालन करना

Image
खराब दसमांश देते हुए लोग

यहूदी लोग ने अपनी फसलों और जानवरों का दसवां हिस्सा प्रभु को देकर दसमांश देते थे। प्रभु उन्हें आशीष देता था जब वे दसमांश देते थे। लेकिन कुछ यहूदियों ने खराब रोटी या अंधे या बीमार जानवरों को अपने दसमांश के रूप देना शुरू कर दिया था। वे अपने लिए अच्छी वस्तुएं रख लेते थे।

उत्पत्ति 14:20; 28:22; व्यवस्थाविवरण 12:6, 11, 17; मलाकी 1:7–8, 12–13

Image
मलाकी लोगों को सिखाते हुए

प्रभु खुश नहीं था भविष्यवक्ता मलाकी ने यहूदियों से कहा कि वे परमेश्वर को लूटते थे जब वे दसमांश देने में ईमानदार नहीं होते थे। मलाकी ने उन्हें पश्चाताप करने को कहा था।

मलाकी 3:8-9

Image
मलाकी लोगों को ईमानदार दसमांश देते हुए देख रहा है

प्रभु ने यहूदियों से वादा किया था। यदि वे ईमानदार दसमांश देते हैं, तो प्रभु स्वर्ग से महान आशीषें देगा।

मलाकी 3:10-12