Scripture Stories
भविष्यवक्तिन दबोरा


“भविष्यवक्तिन दबोरा,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“भविष्यवक्तिन दबोरा,” पुराने नियम की कहानियां

न्यायियों 4–5

भविष्यवक्तिन दबोरा

एक मार्गदर्शक जिसने प्रभु पर भरोसा रखने में इस्राएल की मदद की थी

Image
भविष्यवक्तिन दबोरा

दबोरा एक भविष्यवक्तिन थी, एक विश्वासी इस्राएली मार्गदर्शक जो प्रभु से प्रेरित थी। उसके लोगों ने प्रभु की आज्ञाओं का पालन करना बंद कर दिया था, और कनानियों ने उन पर राज किया था। बीस वर्ष बाद, इस्राएलियों ने प्रभु से मदद मांगने के लिए प्रार्थना करना शुरू किया था।

न्यायियों 4:1–5

Image
दबोरा प्रार्थना करती हुई

प्रभु ने उनकी प्रार्थनाएं सुन ली थी। उसने दबोरा से, कनानियों के विरुद्ध युद्ध करने के लिए इस्राएलियों की एक सेना बनाने के लिए कहा था।

न्यायियों 4:6

Image
दबोरा, सैनिकों से बात करती हुई

कनानी सेना में बहुत सारे सैनिक और रथ थे। इससे इस्राएल सेना डर गई थी, लेकिन दबोरा नहीं डरी। वह जानती थी कि प्रभु उनकी मदद करेगा।

न्यायियों 4:3, 7

Image
बाराक दबोरा को आने के लिए कहता हुआ

बाराक इस्राएली सेना का मार्गदर्शक था। वह युद्ध नहीं करना चाहता था। लेकिन उसने सोचा कि यदि दबोरा उनकी सेना के साथ जाएगी तो प्रभु उनकी रक्षा करेगा। दबोरा सेना के साथ जाने के लिए मान गई। उसने भविष्यवाणी की थी कि एक महिला कनानी सेना के मार्गदर्शक, सीसरा को हरा देगी।

न्यायियों 4:8–9

Image
दबोरा और सेना पर्वत ऊचांई पर

इस्राएल सेना पर्वत पर और कनानी सेना घाटी में एकत्र हुई थी। दबोरा ने बाराक से पर्वत से नीचे उतरने के लिए कहा था। उसने वादा किया था कि प्रभु उनके साथ रहेगा।

न्यायियों 4:12–14

Image
तूफान में बह रहे रथ

प्रभु ने वर्षा की, और कनानियों के रथ उस पानी में बह गए थे। बहुत से कनानी नदी में डूब गए, लेकिन सीसरा भाग गया था।

न्यायियों 4:15, 17; 5:4–5, 19–22

Image
सीसरा को तंबू में आमंत्रित करती हुई याएल

पास ही एक तंबू में याएल नाम की स्त्री रहती थी। उसने सीसरा को भागते हुए देखा और उसे अपने तंबू में छिपने के लिए कहा। याएल जानती थी कि वह कनानी सेना का एक मार्गदर्शक है इसलिए उसने उसे मार दिया ताकि वह लोगों को अधिक हानि न पहुंचा सके।

न्यायियों 4:15–21

Image
शांतिपूर्ण शहर को देख रही दबोरा

दबोरा की भविष्यवाणी सच हो गई थी। सीसरा को एक बहादुर महिला ने हरा दिया था। दबोरा ने इस्राएलियों को यह याद रखने में मदद करने के लिए गीत गया कि कैसे प्रभु ने उन सब को बचाया था। इस्राएलियों ने प्रभु की आज्ञाओं का पालन किया और 40 वर्ष तक शांतिपूर्वक जीवन बिताया था।

न्यायियों 5:1, 24–27, 31