Scripture Stories
एल्लियाह और बाल के याजक


“एल्लियाह और बाल के याजक,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“एल्लियाह और बाल के याजक,” पुराने नियम की कहानियां

1 राजा 18

एल्लियाह और बाल के याजक

प्रभु का भविष्यवक्ता बनाम झूठे याजक

Image
बाल की छोटी प्रतिमा

इस्राएल का राज्य पानी की कमी से जूझ रहा था। राजा अहाब ने लोगों को बाल नाम के एक झूठे ईश्वर का अनुसरण करने को कहा था।

1 राजा 18:1–2, 17–18

Image
एल्लियाह अहाब से बात कर रहा है

प्रभु ने एल्लियाह नाम के भविष्यवक्ता को अहाब से मिलने भेजा था। एल्लियाह ने लोगों को पर्वत के ऊपर बुलाया। उसने राजा और उसके याजकों को यह जानने की चुनौती दी कि प्रभु और बाल में से कौन सच्चा परमेश्वर था।

1 राजा 18:19-21

Image
एल्लियाह बाल के याजकों से बात कर रहा है

एल्लियाह ने चुनौती के बारे में बताया। वह और याजक एक वेदी पर जानवर की बलि देंगे, लेकिन वे स्वयं आग नहीं जलाएंगे। इसके बजाय, याजक बाल से आग जलाने की प्रार्थना करेंगे। फिर एल्लियाह प्रभु से आग जलाने की प्रार्थना करेगा। एल्लियाह जानता था कि केवल सच्चा परमेश्वर ही आग जलाएगा।

1 राजा 18:22-25

Image
एल्लियाह लोगों के समूह से बात कर रहा है

बाल के याजक सुबह से लेकर दोपहर तक अपने ईश्वर से प्रार्थना करते रहे, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। एल्लियाह ने उनका मजाक उड़ाया और कहा कि ईश्वर बाल अवश्य ही सो रहा होगा।

1 राजा 18:26-27

Image
बाल के याजक वेदी पर प्रार्थना कर रहे हैं

याजकों को गुस्सा आ गया, वे वेदी पर कूदने लगे और शाम तक चिल्लाते रहे। उन्हें उम्मीद थी कि उनका ईश्वर उत्तर देगा, लेकिन कोई आग नहीं जली।

1 राजा 18:28-29

Image
एल्लियाह घुटने के बल बैठे हुए

अब एल्लियाह की बारी थी। उसने प्रभु के लिए एक वेदी बनाई, वेदी के आसपास एक गड्ढा खोदा और बलि की तैयारी की।

1 राजा 18:30-32

Image
एल्लियाह और लोग वेदी बना रहे हैं

एल्लियाह ने लोगों को चार बैरल पानी भरकर उसे अपनी वेदी की लकड़ियों पर तीन बार डालने को कहा। लकड़ियों और वेदी ने पानी सोख लिया था। पूरा गड्ढा पानी से भर गया था।

1 राजा 18:33-37

Image
एल्लियाह वेदी के सामने प्रार्थना कर रहा है

एल्लियाह ने सच्चे परमेश्वर की शक्ति दिखाने के लिए प्रभु से प्रार्थना की। प्रभु की आग ने बलिदान, लकड़ी, पत्थर और पानी को जला दिया था। लोगों को पता चल गया था कि एल्लियाह का परमेश्वर सच्चा परमेश्वर था। एल्लियाह ने सूखा खत्म होने की प्रार्थना की और प्रभु ने वर्षा कर दी।

1 राजा 18:38-41