Scripture Stories
यूसुफ के प्रेरित सपने


“यूसुफ के प्रेरित सपने,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“यूसुफ के प्रेरित सपने,” पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 3037

यूसुफ के प्रेरित सपने

एक दूसरे से प्यार करने के लिए परिवार का संघर्ष

Image
याकूब और यूसुफ अपना कोट पहने हुए

राहेल और याकूब ने कई सालों तक एक बेटा पाने के लिए प्रार्थना की थी। जब यूसुफ का जन्म हुआ तो प्रभु ने उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया था। यूसुफ याकूब का प्रिय बेटा था, और उसने यूसुफ को एक विशेष कोट दिया था। याकूब के 10 बड़े बेटों को जलन होती थी।

उत्पत्ति 30:22–24; 37:1–4

Image
अनाज के बारे में सपने को समझाता हुआ यूसुफ

यूसुफ जब करीब 17 साल का था, तब उसने एक प्रेरित सपना देखा था कि वह अपने भाइयों के साथ खेतों में अनाज इकट्ठा कर रहा था। यूसुफ के अनाज का गठ्ठा बहुत ऊंचा था। लेकिन उसके भाइयों के अनाज के गठ्ठे यूसुफ के गठ्ठे सामने झुके हुए थे। जब यूसुफ ने अपने भाइयों को उसे सपने के बारे में बताया तो वे उससे नाराज हो गए थे।

उत्पत्ति 37:2, 5–8

Image
यूसुफ तारों के बारे में सपना समझाते हुए

बाद में, यूसुफ ने एक दूसरा प्रेरित सपना देखा था। इस सपने में सूर्य, चंद्रमा और 11 तारे उसके समाने झुके हुए थे। यूसुफ ने अपने परिवार को सपने के बारे में बताया था। इस सपने ने ऐसा लगता था कि यूसुफ अपने परिवार पर शासन करेगा। यूसुफ के भाई उस पर बहुत गुस्सा हुए थे। उन्होंने उसके सपनों पसंद नहीं किया था।

उत्पत्ति 37:9–11

Image
यूसुफ भाइयों की जांच करते हुए

एक दिन यूसुफ के भाई भेड़ों को चराने के लिए घर से दूर गए थे। याकूब ने यूसुफ को उन्हें देखने के लिए भेजा था।

उत्पत्ति 37:12–19

Image
यूसुफ के भाई

यूसुफ के कुछ भाई उसे मारना चाहते थे। उन्होंने यूसुफ का कोट उतार कर उसे एक गड्ढे में फेंक दिया था।

उत्पत्ति 37:20–24

Image
यूसुफ एक गड्ढे में

जब यूसुफ गड्ढे में था, उसके भाइयों ने यात्रियों को मिस्र जाते देखा था। भाइयों ने यूसुफ को चांदी के 20 टुकड़ों के लिए यात्रियों को गुलाम बनाकर बेचने का फैसला किया था।

उत्पत्ति 37:25–28

Image
यूसुफ के कोट पर खून

फिर यूसुफ के भाइयों ने उसके कोट पर बकरी का खून डाल दिया था। भाई अपने पिता याकूब के पास गए और उसे कोट दिखाया था। उन्होंने याकूब से झूठ बोला और उसे बताया कि जंगली जानवरों ने यूसुफ को मार डाला था।

उत्पत्ति 37:31–33

Image
याकूब रोते हुए

याकूब रोया क्योंकि उसने सोचा था कि यूसुफ मर चुका था।

उत्पत्ति 37:32–35

Image
मिश्र में यूसुफ गुलाम के रूप में रहते हुए

लेकिन यूसुफ अभी जिंदा था। वह मिस्र में घर से काफी दूर, गुलाम के रूप में रह रहा था।

उत्पत्ति 37:36