Scripture Stories
दाऊद और गोलियत


“दाऊद और गोलियत,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“दाऊद और गोलियत,” पुराने नियम की कहानियां

1 शमूएल 17

दाऊद और गोलियत

एक बड़ी चुनौती का सामना करना

Image
गोलियत

पलिश्तीन इस्राएलियों पर हमला कर रहे थे। गोलियत नाम का एक विशाल पलिश्तीन हर सुबह किसी भी इस्राएली को उससे लड़ने की चुनौती देता है। गोलियत किसी भी आम इंसान की तुलना में चौड़ा और लंबा था और वह क्रूर था। वह भारी कवच पहने हुए था और हाथ में तलवार, भाला और बड़ी ढाल थी। किसी में उससे लड़ने की हिम्मत नहीं थी।

1 शमूएल 17:1-11

Image
इस्राएल की सेना खाना खा रही है

दाऊद एक छोटा चरवाहा था और उसका प्रभु पर विश्वास था। उसके बड़े भाई इस्राएल की सेना में सिपाही थे। एक दिन, दाऊद अपने भाइयों के लिए कुछ खाना लाया था। जब वह सेना के शिविर में आया, तो उसने गोलियत की चुनौती सुनी।

1 शमूएल 17:20–23

Image
दाऊद सैनिकों से बात कर रहा है

दाऊद ने सैनिकों से पूछा कि कोई भी इस्राएल को बचा क्यों नहीं पा रहा है। उसके भाई क्रोधित हुए और उन्होंने उसे भेड़ों की देखभाल करने के लिए जाने को कहा। लेकिन दाऊद जानता था कि प्रभु इस्राएल की रक्षा करेगा।

1 शमूएल 17:24-30

Image
दाऊद राजा शाऊल से बात कर रहा है

राजा शाऊल दाऊद के विश्वास के बारे में जानता था, इसलिए उसने दाऊद को मिलने बुलाया। दाऊद ने शाऊल से कहा कि वह गोलियत से लड़ने से नहीं डरता है। दाऊद ने बताया कि एक बार जब वह भेड़ों को चरा रहा था, तो उसने एक शेर और भालू को मार गिराया था। तब प्रभु ने उसकी रक्षा की थी और दाऊद जानता था कि प्रभु अब भी उसकी रक्षा करेगा।

1 शमूएल 17:31-37

Image
दाऊद कवच पहनते हुए

शाऊल ने दाऊद को अपना कवच दिया। लेकिन यह उसके नाप का नहीं था, इसलिए दाऊद ने इसे उतार दिया। उसने कवच के बिना लड़ने का निश्चय किया।

1 शमूएल 17:38-39

Image
दाऊद पत्थर पकड़े हुए

दाऊद ने पांच चिकने पत्थर उठाकर उन्हें एक थैले में रख लिया। उसने अपनी गुलेल उठाई और चरवाहे की लाठी के साथ गोलियत का सामना करने निकल पड़ा।

1 शमूएल 17:40

Image
दाऊद गोलियत से बात कर रहा है

जब गोलियत ने दाऊद को देखा, तो वह चिल्लाया और उसने दाऊद की हंसी उड़ाई। उसने कहा कि एक चरवाहा बालक उसे हरा नहीं सकता था। दाऊद ने पलटकर उसे जवाब दिया कि उसे प्रभु पर विश्वास है कि वह उसकी रक्षा करेगा! दाऊद ने कहा कि प्रभु की महानता दिखाने के लिए वह गोलियत को हरायेगा।

1 शमूएल 17:42-47

Image
दाऊद गोलियत से लड़ रहा है

दाऊद गोलियत की तरफ दौड़ा। उसने तुरंत अपनी गुलेल से एक पत्थर फेंका। पत्थर गोलियत के माथे पर लगा और विशालकाय गोलियत जमीन पर ढेर हो गया। प्रभु ने बिना तलवार या कवच के गोलियत को हराने में दाऊद की मदद की थी।

1 शमूएल 17:48-50

Image
दाऊद और गोलियत का शरीर

जब पलिश्तिनों ने देखा कि गोलियत मर गया है, तो वे डर के मारे भाग खड़े हुए। इस्राएलियों ने लड़ाई जीत ली। दाऊद को प्रभु पर विश्वास था और प्रभु ने इस्राएल की रक्षा की थी।

1 शमूएल 17:51-53