Scripture Stories
बाबुल की मीनार


“बाबुल की मीनार”, पुराने नियम की कहानियां (2022)

“बाबुल की मीनार”, पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 11

बाबुल की मीनार

स्वर्ग के लिए मार्ग बनाने की कोशिश करते हुए लोग

Image
दुष्ट लोग

बाढ़ के बाद, लोग परमेश्वर की अवज्ञा करने लगे थे। उनमें से कुछ लोगों ने परमेश्वर की योजना पर विश्वास नहीं किया था। स्वर्ग पाने का प्रयास करने के लिए उन्होंने परमेश्वर से पूछे बिना एक मीनार बनानी शुरू कर दी थी। यह एक नकली मंदिर था जिसे बाबुल की मीनार कहा जाता था।

उत्पत्ति 11:4, 9

Image
मीनार बनाते हुए लोग

लोगों के मीनार बनाने से परमेश्वर खुश नहीं था। उसने उनकी भाषा को बदल दिया ताकि वे एक–दूसरे की बातें न समझ सकें। क्योंकि वे एक–दूसरे को समझ नहीं सकते थे, इसलिए उन्हें मीनार बनाना रोकना पड़ा था।

उत्पत्ति 11:6–8; ईथर 1:33

Image
छोड़कर जाते हुए लोग

परमेश्वर ने लोगों को तितर–बितर कर दिया और उन्हें पूरी पृथ्वी पर रहने के लिए भेज दिया था।

उत्पत्ति 11:9