Scripture Stories
भविष्यवक्ता योना


“भविष्यवक्ता योना,” पुराने नियम की कहानियां (2021)

“भविष्यवक्ता योना,” पुराने नियम की कहानियां

योना 1–4

भविष्यवक्ता योना

प्रभु की दया पर विश्वास करना सीखना

Image
योना दुखी लग रहा है

योना एक भविष्यवक्ता था। प्रभु ने उसे नीनवे के लोगों को यह चेतावनी देने को कहा था कि यदि उन्होंने पश्चाताप नहीं किया, तो उनके शहर का विनाश हो जाएगा।

योना 1:1–2

Image
योना जहाज पर सवार होते हुए

लेकिन नीनवे के लोग इस्राएलियों के दुश्मन थे। योना उन्हें शिक्षा नहीं देना चाहता था। इसलिए वह नीनवे से बहुत दूर जाने के लिए एक जहाज पर सवार हुआ था।

योना 1:3

Image
तूफानी समुद्र में जहाज

जब योना जहाज में था, तब बहुत तेज तूफान आया था। जहाज पर सवार लोग अपनी जान के लिए डरे हुए थे। उन्होंने योना से उन्हें बचाने के लिए प्रभु से प्रार्थना करने को कहा था।

योना 1:4–6

Image
योना नाविकों से बात करते हुए

योना को पता चल गया था कि वह प्रभु के बताए काम को करने से भाग रहा था, इसलिए प्रभु ने तूफान भेजा था। योना जहाज में सवार लोगों को बचाना चाहता था। उसने उन लोगों से कहा कि यदि वे उसे समुद्र में फेंक देंगे, तो तूफान रुक जाएगा।

योना 1:12

Image
नाविक योना को जहाज से बाहर फेंक देते हैं

वे लोग योना को जहाज से फेंकना नहीं चाहते थे। उन्होंने जहाज को जमीन पर लाने की कोशिश की, लेकिन तूफान बहुत भयंकर था। आखिरकार, उन्होंने योना को समुद्र में फेंक दिया।

योना 1:13–15

Image
बड़ी मछली ने योना को निगलते हुए

तूफान थम गया। लेकिन एक बड़ी मछली ने योना को निगल लिया था।

योना 1:15, 17

Image
समुद्र तट पर योना

योना तीन दिन और तीन रात तक मछली के पेट के अंदर पड़ा रहा था। इस दौरान, योना ने प्रार्थना और पश्चाताप किया। वह उस काम को करना चाहता था जो सही था और प्रभु की बात मानना चाहता था। प्रभु ने योना की प्रार्थना सुनी और मछली के मुंह से योना को एक सूखी जमीन पर उगलवा दिया।

योना 1:17; 2:1–10

Image
योना लोगों को शिक्षा देते हुए

प्रभु ने फिर से योना को नीनवे के लोगों को शिक्षा देने को कहा था। इस बार योना ने आज्ञा का पालन किया था। उसने नीनवे जाकर लोगों से कहा कि वे पश्चाताप करें नहीं तो प्रभु उनके शहर का विनाश कर देगा। राजा और उसके लोगों ने पश्चाताप किया था। प्रभु ने उन्हें क्षमा कर दिया और नीनवे का विनाश नहीं किया था।

योना 3

Image
योना गुस्से में दिखता हुआ

लेकिन योना इस बात से निराश था कि लोगों का विनाश नहीं हुआ था। वह सोचता था कि वे क्षमा के योग्य नहीं थे।

योना 4:1–2

Image
योना एक मुरझाए हुए वृक्ष की ओर देखते हुए

योना को सबक सिखाने के लिए, प्रभु ने धूप से योना को छाया देने के लिए एक पौधा उगाया था। फिर वह पौधा मुरझा गया और योना ने पौधे के प्रति बुरा महसूस किया था।।

योना 4:5–9

Image
योना लोगों के समूह को शिक्षा देते हुए

प्रभु योना को अपनी संतानों के बारे में सबक सिखा रहा था। योना ने सीखा था कि उसे तब दुखी होना चाहिए जब लोग पश्चाताप नहीं करते हैं और जब वे पश्चाताप करते हैं, तो उसे खुश होना चाहिए।

योना 4:10–11