Scripture Stories
अय्यूब


“अय्यूब,” पुराने नियम की कहानियां (2021)

“अय्यूब,” पुराने नियम की कहानियां

अय्यूब 1–3; 19; 38–42

अय्यूब

प्रभु के प्रेम पर भरोसा करना

Image
अय्यूब और उसका परिवार भोजन करते हुए

अय्यूब अच्छा आदमी था जो प्रभु से प्रेम करता था और उसकी आज्ञाओं को मानता था। उसके और उसकी पत्नी के 10 बच्चे थे और उसके पास पशुओं के कई झुंड और ब‌ड़ी संपदा थी।

अय्यूब 1:1–5

Image
अय्यूब, तूफान देखते हुए

प्रभु ने अय्यूब के विश्वास की परीक्षा लेने की अनुमति दी थी। अय्यूब को कड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था।

अय्यूब 1:6–12

Image
आग से घिरा अय्यूब का घर

एक दिन अय्यूब के बहुत से जानवर चोरी हो गए। इसके बाद अय्यूब की पूरी संपत्ति आग में जल गई और उसके सभी नौकर और दूसरे जानवर मारे गए। इसके बाद तूफान ने अय्यूब के पुत्र के घर को नष्ट कर दिया। अय्यूब के बच्चे घर के अंदर थे और वे सभी मारे गए। अय्यूब और उसकी पत्नी के पास उनके जीवन को छोड़कर और कुछ नहीं बचा था।

अय्यूब 1:13–19

Image
अय्यूब और उसकी पत्नी प्रार्थना करते हुए

अय्यूब और उसकी पत्नी दुखी थे। उन्होंने सब कुछ खो दिया था, यहां तक कि अपने बच्चों को भी। लेकिन अय्यूब को अभी भी प्रभु में विश्वास था। जो कुछ हुआ, उसके लिए उसने प्रभु को दोष नहीं दिया था।

अय्यूब 1:20–22

Image
अय्यूब की पत्नी, बीमार अय्यूब को भोजन करा रही है

इसके बाद अय्यूब बहुत बीमार पड़ गया था। उसके शरीर पर दर्दनाक फोड़े हो गए। अय्यूब और उसकी पत्नी सोच रहे थे कि ये सब बुरी बातें उनके जीवन में क्यों हो रही थी।

अय्यूब 2:7–9; 3:1–11

Image
अय्यूब को दुनिया दिखाते हुआ यीशु

प्रभु ने अय्यूब से बात की और उसे पृथ्वी, तारे और सभी जीवित वस्तुएं दिखाई थी। प्रभु ने अय्यूब को महत्वपूर्ण सबक सिखाया था। स्वर्गीय पिता के बच्चों को उसके पुत्र यीशु मसीह के बारे में जानने और उसका अनुसरण करने में मदद करने के लिए सभी वस्तुओं की रचना की गई थी।

अय्यूब 38–41

Image
अय्यूब और परिवार

अय्यूब ने पश्चाताप किया और प्रभु से कहा कि वह संदेह करने के लिए उसे क्षमा कर दें। उसने प्रभु का भरोसा करने का वादा किया था। प्रभु जानता था कि अय्यूब उससे प्रेम करता था। उसने अय्यूब को ठीक कर दिया और उसे अधिक बच्चों से आशीषित किया और उसके पास जितनी संपत्ति थी उससे दोगुनी संपत्ति उसे प्रदान की थी।

अय्यूब 19:25–2642