Scripture Stories
भविष्यवक्ता एल्लियाह


“एल्लियाह और भविष्यवक्ता,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“एल्लियाह और भविष्यवक्ता,” पुराने नियम की कहानियां

1 राजा 16–18

भविष्यवक्ता एल्लियाह

एक मां का विश्वास और प्रभु के चमत्कार

Image
एल्लियाह राजा अहाब और रानी ईजेबेल से बात कर रहा है

इस्राएल देश में बारिश नहीं हुई थी और पानी कम हो रहा था। राजा अहाब और रानी ईजेबेल प्रभु के भविष्यवक्ता को पसंद नहीं करते थे। उन्होंने कुछ भविष्यवक्ताओं को मार भी डाला था। राजा और रानी ने बारिश के लिए मूर्तियों से प्रार्थना की थी। लेकिन भविष्यवक्ता एल्लियाह ने उन्हें बताया कि प्रभु वर्षों तक बारिश नहीं करेगा।

1 राजा 16:29–33; 17:1; 18:13

Image
एल्लियाह सैनिकों से छिपते हुए

राजा और रानी एल्लियाह से क्रोधित थे। प्रभु ने एल्लियाह को छिपने की चेतावनी दी क्योंकि उसका जीवन खतरे में था।

1 राजा 17:2–3

Image
पानी की धारा के सामने घुटने टेककर बैठा हुआ एल्लियाह

प्रभु एल्लियाह को पानी की धारा के पास लेकर आया और पक्षियों को उसके लिए भोजन लाने को भेजा। लेकिन बारिश नहीं होने के कारण पानी की धारा सुख गई थी और एल्लियाह के पास पानी नहीं था।

1 राजा 17:4-7

Image
एल्लियाह महिला से बात कर रहा है

प्रभु एल्लियाह को एक दूर शहर में एक महिला के पास ले गया। एल्लियाह ने उससे पानी और रोटी मांगी। लेकिन उसके पास अपने और अपने बेटे के लिए केवल एक दिन का भोजन था।

1 राजा 17:8-12

Image
एल्लियाह महिला से बात करते हुए

एल्लियाह जानता था कि यह उस महिला के पास भोजन का आखिरी टुकड़ा था। एल्लियाह ने वचन दिया कि अगर उसने उसे खाना खिलाया, तो प्रभु उसके परिवार को तब तक भोजन देगा, जब तक कि बारिश नहीं हो जाती।

1 राजा 17:13-14

Image
एल्लियाह, महिला और बच्चा खाना खा रहे हैं

महिला ने एल्लियाह के लिए रोटी बनाई। फिर महिला का तेल और आटा कई गुना बढ़ गया था! एल्लियाह और उस महिला के परिवार, दोनों के लिए कई दिनों के लिए पर्याप्त भोजन था।

1 राजा 17:15–16

Image
मृत बच्चे का विलाप करती हुई महिला

एक दिन महिला का बेटा बीमार हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। उसने एल्लियाह से पूछा कि प्रभु ने उसके साथ ऐसा क्यों किया।

1 राजा 17:17-20

Image
महिला बच्चे को गले से लगाते हुए

एल्लियाह के पास पौरोहित्य था। उसने उस महिला के बेटे को आशीष दी और प्रभु से उसे उसका जीवन लौटाने की अनुमति देने को कहा था। बच्चे ने फिर से सांस ली और महिला जानती थी कि एल्लियाह प्रभु का भविष्यवक्ता था।

1 राजा 17:21-24