Scripture Stories
प्रभु एल्लियाह से बात करता है


“प्रभु एल्लियाह से बात करता है,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“प्रभु एल्लियाह से बात करता है,” पुराने नियम की कहानियां

1 राजा 19

प्रभु एल्लियाह से बात करता है

प्रभु की वाणी सुनना

Image
अहाब ईजेबेल से बात करते हुए, पीछे आग जल रही है

राजा अहाब ने रानी ईजेबेल को बताया था कि प्रभु ने बाल के याजकों को हारा दिया था। ईजेबेल गुस्से में थी और कहा कि वह भविष्यवक्ता एलिय्याह को मार डालेगी।

1 राजा 19:1–2

Image
एल्लियाह को गुफा मिलते हुए

बचने के लिए एलिय्याह ने इस्राएल प्रदेश छोड़ दिया था। उसने 40 दिन और 40 रात के लिए यात्रा की थी, चलते हुए उसने उपवास रखा था। इसके बाद वह सीनै पर्वत पर पहुंचा और उसे छिपने के लिए एक गुफा मिली। प्रभु ने एलिय्याह से कहा कि वह पर्वत की चोटी पर जाए ताकि वह एलिय्याह से बात कर सके।

1 राजा 19:3, 8–11

Image
एलिय्याह हवा, भूकंप और आग देखते हुए

तेज आंधी आई और गुफा आस-पास की चट्टानों के टुकड़े कर दिए। उसके बाद, भूकंप आया और धरती कांप गई। फिर आग जलने लगी। एलिय्याह ने आंधी, भूकंप और आग की तेज आवाजें सुनीं। लेकिन प्रभू की वाणी उन तेज आवाजों में नहीं थी।

1 राजा 19:11–12

Image
प्रभु एल्लियाह से बात करते हुए

तब एल्लियाह हल्की, धीमी आवाज सुनता है। वह जानता था यह प्रभु था। प्रभु ने एल्लियाह से पूछा कि वह वहां क्या कर रहा था।

1 राजा 19:12–13

Image
एल्लियाह प्रभु से बात करते हुए

एल्लियाह ने कहा वह बचने के छिप रहा था। सभी भविष्यवक्ताओं को मार डाल दिया गया था, और लोगों ने प्रभु को अस्वीकार कर दिया था।

1 राजा 19:14

Image
एल्लियाह एलीशा से मिलता है

प्रभु ने एलिय्याह को दिलासा दी और उसे बताया कि बहुत से इस्राएली अभी भी प्रभु की उपासना करते थे। प्रभु ने एलिय्याह से कहा कि वह घर लौट जाए और एक अन्य भविष्यवक्ता तैयार करे। इस नए भविष्यवक्ता का नाम एलीशा था।

1 राजा 19:15–18