Scripture Stories
आदम और हव्वा का परिवार


“आदम और हव्वा का परिवार,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“आदम और हव्वा का परिवार,” पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 4; मूसा 5–6

आदम और हव्वा का परिवार

प्रभु का अनुसरण करना चुनना

Image
आदम और हव्वा और परिवार

आदम और हव्वा के अदन की वाटिका छोड़ने के बाद, उन्होंने पृथ्वी पर उनके लिए स्वर्गीय पिता की योजना के बारे में सीखना जारी रखा था। उनके बहुत बच्चे हुए और उन्होंने उन्हें वह सब सिखाया जो वे प्रभु के बारे में जानते थे। आदम और हव्वा की कुछ संतानों ने प्रभु की आज्ञा पालन करना चुना था। लेकिन कुछ ने ऐसा करना नहीं चुना।

मूसा 5:1–12; 6:15

Image
आदम और हव्वा संतानों के साथ, आदम धर्मशास्त्र लिखते हुए

आदम और हव्वा के परिवार ने यादगार के तौर पर एक पुस्तक रखी थी। उन्होंने उस पुस्तक में अपने परिवार का इतिहास लिखा था। उन्होंने लिखा कि प्रभु ने कैसे उनकी मदद की थी।

मूसा 6:5–6

Image
कैन और हाबिल

कैन और हाबिल, आदम और हव्वा के दो पुत्र थे। हाबिल को प्रभु से प्रेम था और उसने उसका अनुसरण करना चुना था। कैन ने प्रभु की आज्ञा का पालन नहीं किया था। उसने विरोध करना चुना था।

उत्पत्ति 4:1–16

Image
शहर की ओर देखता हुआ आदमी

आदम और हव्वा का परिवार बढ़ रहा था। कई और लोग पैदा हुए थे। उन सभी को चुनाव करने की स्वतंत्रता थी। समय आने पर, कुछ लोगों ने प्रभु की आज्ञाओं का विरोध किया था। प्रभु ने लोगों को पश्चाताप करना सीखाने के लिए भविष्यवक्ताओं को भेजा था।

उत्पत्ति 4:25–26; मूसा 5:13; 6:23