Scripture Stories
नहेमायाह


“नहेमायाह” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“नहेमायाह” पुराने नियम की कहानियां

नहेमायाह 1–2;46

नहेमायाह

यरूशलेम में दीवार को फिर से बनाते हुए

Image
नहेमायाह, राजा देखते हुए

नहेमायाह फारस में रहने वाला एक यहूदा था। वह राजा का भरोसेमंद सेवक था। एक दिन नहेमायाह ने सुना कि यरूशलेम में यहूदी कष्ट सह रहे थे। यरूशलेम की सुरक्षा करने वाली दीवारें नष्ट कर दी गई और फिर कभी नहीं बनाई गई थी। यरूशलेम खतरे में था। नहेमायाह ने प्रभु की मदद के लिए उपवास रखा और प्रार्थना की थी।

नहेमायाह 1

Image
दीवार के बारे में नहेमायाह से बात करते हुए राजा

राजा ने नहेमायाह से पूछा कि वह इतना उदास क्यों था। उसने राजा को बताया था कि यरूशलेम खतरे में था। राजा ने कहा था कि वह मदद कर सकता था। नहेमायाह ने यरूशलेम जाकर दीवार को फिर से बनाने के लिए कहा था। राजा ने नहेमायाह को मार्गदर्शक बनाया और उसकी जरूरत का समान उसे दिया था।

नहेमायाह 2:2–8

Image
नहेमायाह दीवार बनाते हुए, शत्रु देख रहे हैं

नहेमायाह और यहूदियों ने यरूशलेम की दीवारों को फिर से बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन उनके शत्रुओं ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें रोकने की कोशिश की थी।

नहेमायाह 2:17–20

Image
लोग नहेमायाह की हंसी उड़ाते हुए

दुश्मनों ने नहेमायाह को शहर छोड़ने के लिए बहकाने की कोशिश की थी। लेकिन नहेमायाह वहां से नहीं गया था। उसने प्रभु पर भरोसा किया था। वह एक महान कार्य कर रहा था।

नहेमायाह 6:2-4

Image
दीवार पर खड़ा हुआ नहेमायाह

नहेमायाह ने अपने लोगों से कहा कि डरें नहीं। उन्होंने दीवार को सुरक्षित रखने के लिए इस पर पहरेदार खड़े किए थे। यहूदियों ने दीवार को बनाना जारी रखा था। प्रभु ने यहूदियों को शक्ति दी, और उन्होंने 52 दिनों में दीवार बना ली थी। यरूशलेम फिर से सुरक्षित हो गया था।

नहेमायाह 4:6–15; 6:5–9, 15–16