Scripture Stories
यूसुफ और अकाल


“यूसुफ और अकाल,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“यूसुफ और अकाल,” पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 42–46

यूसुफ और अकाल

भाई का अपने परिवार को मिलाने का मौका

Image
याकूब अपने बेटों को मिस्र भेजते हुए

अकाल के कारण याकूब का परिवार भूखा था। इसलिए याकूब ने अपने बेटों को भोजन खरीदने मिस्र भेजा था। उसने अपने सबसे छोटे बेटे, बिन्यामिन, को घर पर रखा था। उसे बिन्यामिन के खोने का डर था जैसे उसने अपने बेटे यूसुफ को कई साल पहले खो दिया था। उसे नहीं पता था कि उसके बड़े बेटों ने यूसुफ को गुलाम के रूप में बेच दिया था।

उत्पत्ति 42:1–4

Image
भाई यूसुफ से भोजन मांगते हुए

इस समय तक, यूसुफ मिस्र में एक बड़ा अधिकारी बन गया था। उसके पास अकाल के दौरान खाना बेचने का अधिकार था। भाई यूसुफ से मिले और उसे भोजन देने के लिए कहा था। वे उसे पहचान नहीं पाए थे।

उत्पत्ति 42:5–8

Image
यूसुफ बात करते हुए

यूसुफ ने उन्हें पहचान लिया था, लेकिन उसने उन्हें नहीं पहचानने का दिखावा किया था। उसने अपने परिवार के बारे में पूछा कि क्या उसके पिता और भाई बिन्यामिन जीवित थे।

उत्पत्ति 42:10–14

Image
भाई भोजन के साथ जाते हुए

फिर यूसुफ ने अपने भाइयों को भोजन दिया था। उसने उनसे कहा था कि जब तक वे अपने सबसे छोटे भाई बिन्यामिन को अपने साथ नहीं लाएंगे, तब तक वे और भोजन के लिए वापस न आएं।

उत्पत्ति 42:15-20

Image
भाई मिस्र में लौटते हुए

जब परिवार भोजन फिर से समाप्त हो गया, तो याकूब जानता था कि उसे अपने दूसरे बेटों के साथ बिन्यामिन को मिस्र भेजना था। याकूब अभी भी बिन्यामीन को भेजने से डर रहा था। लेकिन भाइयों में से एक, यहूदा, ने वादा किया था कि वह बिन्यामिन को सुरक्षित रखेगा।

उत्पत्ति 43:1–15

Image
यूसुफ भाइयों पर चांदी कप चुराने का आरोप लगाते हुए

जब भाई मिस्र लौटे, तो यूसुफ ने ऐसा दिखावा किया कि बिन्यामिन ने चांदी का कप चुरा लिया था। वह देखना चाहता था कि क्या उसके बड़े भाई बदल चुके थे। यहूदा ने यूसुफ से विनती की कि वह बिन्यामिन को सजा न दे, बल्कि इसके बजाय यहूदा को सजा दे।

उत्पत्ति 44

Image
यूसुफ दिखाते हुए कि वह कौन है

यूसुफ यह देखकर खुश हुआ था कि उसके भाई बदल गए थे। वे बिन्यामिन से बहुत प्यार करते थे और उसे बचाना चाहते थे। तो, अंत में, यूसुफ ने उन्हें बताया कि वह कौन था।

उत्पत्ति 42:21–24; 45:1-4

Image
यूसुफ अपने भाइयों के गले लगते हुए

यूसुफ ने अपने भाइयों को उसे गुलाम बनाकर बेचने के लिए क्षमा कर दिया था। यूसुफ ने कहा कि यह प्रभु की योजना थी ताकि उनका परिवार अकाल में जीवित रहे।

उत्पत्ति 45:5–8

Image
भाई याकूब की ओर दौड़ते हुए

यूसुफ के भाई अपने पिता, याकूब, के पास लौट गए और जो कुछ हुआ था उसे सब बताया था। याकूब अपने पूरे परिवार के साथ मिस्र आ गया था।

उत्पत्ति 45:24–28; 46:1–26

Image
यूसुफ और याकूब मिस्र में, फिरौन देखते हुए

फिरौन ने याकूब के परिवार का स्वागत किया था। उसने उन्हें जमीन और जानवर दिए ताकि उनके पास भरपूर भोजन हो। याकूब का परिवार लंबे समय तक शांति से रहा था।

उत्पत्ति 45:16–23