मिशन नियुक्तियां
अध्याय 3: पाठ 4—यीशु मसीह के आजीवन शिष्य बनना


“अध्याय 3: पाठ 3 — यीशु मसीह के आजीवन शिष्य बनना,” मेरा सुसमाचार प्रचार करें: यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने के लिए मार्गदर्शिका (2023)

“अध्याय 3: पाठ 4,” मेरे सुसमाचार का प्रचार करो

अध्याय 3: पाठ 4

आजीवन यीशु मसीह के शिष्य बनना

Image
खोया हुआ मेम्ना, डेल पार्सन द्वारा

इस पाठ को सिखाना

बपतिस्मा आनंददायक आशापूर्ण विधि है। जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम परमेश्वर का अनुसरण करने और अनन्त जीवन की ओर जाने वाले मार्ग में प्रवेश करने की अपनी इच्छा दिखाते हैं। हम यीशु मसीह के आजीवन शिष्य बनने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाते हैं।

यह पाठ उन अनुबंधों के अनुसार आयोजित किया जाता है जो हम बपतिस्मा के समय बनाते हैं। इसमें निम्नलिखित मुख्य खंड शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में उपखंड हैं:

  • यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेने के लिए तैयार रहने का हमारा अनुबंध

  • परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने का हमारा अनुबंध

  • परमेश्वर और दूसरों की सेवा करने का हमारा अनुबंध

  • अंत तक धीरज धरने का हमारा अनुबंध

लोगों को यह समझने में सहायता करें कि आपके द्वारा सिखाए गए सिद्धांत और आज्ञाए उस अनुबंध का हिस्सा हैं जो वे बपतिस्मा के समय बनाएंगे। उन्हें दिखाएं कि इस पाठ का प्रत्येक भाग उन्हें “मसीह के पास आने… और उसके उद्धार का हिस्सा बनने” में कैसे मदद करेगा (ओमनी 1:26; भी देखें 1 नफी 15:14)।

आप यह पाठ कई दौरों में सिखाना चाहेंगे। शायद ही कोई शिक्षा दौरा 30 मिनट से अधिक का हो। आमतौर पर छोटे, अधिक बार दौरे करना बेहतर होता है जो सामग्री के छोटे हिस्से को पूरा करते हैं।

योजना बनाएं कि आप क्या सिखाएंगे, कब सिखाएंगे और कितना समय लेंगे। जिन लोगों को आप सिखा रहे हैं उनकी जरूरतों पर विचार करें और आत्मा का मार्गदर्शन प्राप्त करें। आपके पास किसी भी पाठ को सिखाने की सुविधा है, जिससे लोगों को बपतिस्मा और पुष्टिकरण के लिए पूरी तरह से तैयार होने में मदद मिलेगी।

इस पाठ के कुछ अनुभागों में विशेष आमंत्रण शामिल हैं। आमंत्रण कैसे और कब देना है, यह तय करने में प्रेरणा लें। प्रत्येक व्यक्ति की समझ के स्तर का ध्यान रखें। एक-एक कदम पर सुसमाचार जीने में उसकी सहायता करें।

Image
प्रभु भोज लेती हुई महिला

यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेने के लिए तैयार रहने का हमारा अनुबंध

जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम “पूरे दिल से” यीशु मसीह का अनुसरण करने का अनुबंध करते हैं। हम यह भी गवाही देते हैं कि हम “मसीह का नाम अपने ऊपर लेने के इच्छुक हैं” (2 नफी 31:13; देखें सिद्धांत और अनुबंध 20:37)।

यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेने का मतलब है कि हम उसे याद करते हैं और आजीवन उसके शिष्यों के रूप में जीने का प्रयास करते हैं। हम उसकी ज्योति को अपने माध्यम से दूसरों तक चमकने देते हैं। हम स्वयं को उसके रूप में देखते हैं और उसे अपने जीवन में प्रथम स्थान देते हैं।

निम्नलिखित अनुभाग दो तरीकों का वर्णन करते हैं जिनसे हम यीशु मसीह को याद करते हैं और उनका अनुसरण करते हैं।

अक्सर प्रार्थना करें

प्रार्थना स्वर्गीय पिता के साथ सरल बातचीत हो सकती है जो हृदय से आती है। प्रार्थना में, हम उससे खुलकर और ईमानदारी से बात करते हैं। हम उनके प्रति प्रेम और अपनी आशीषों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। हम सहायता, सुरक्षा और दिशा-निर्देश भी मांगते हैं। जब हम अपनी प्रार्थना समाप्त करते हैं, हमें रुकने और सुनने के लिए समय निकालना चाहिए।

यीशु ने सिखाया, “तुम्हें हमेशा मेरे नाम से पिता से प्रार्थना करनी चाहिए” (3 नफी 18:19, जोर दिया गया; मूसा 5:8)। जब हम यीशु मसीह के नाम पर प्रार्थना करते हैं, तो हम उसे और स्वर्गीय पिता दोनों को याद करते हैं।

यीशु ने हमारे लिए उदाहरण प्रस्तुत किया जब हम प्रार्थना करते हैं। हम पवित्र शास्त्रों में उद्धारकर्ता की प्रार्थनाओं का अध्ययन करके प्रार्थना के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं (देखें मत्ती 6:9–13; यूहन्ना 17)।

हमारी प्रार्थनाओं में निम्नलिखित भाग शामिल हो सकते हैं:

  • स्वर्गीय पिता को संबोधित करके शुरुआत करें।

  • अपने ह्रदय की भावनाओं को व्यक्त करें, जैसे की हमको मिली आशीषों के लिए धन्यवाद।

  • प्रश्न पूछें, मार्गदर्शन लें, और जो आशीषें मांगें।

  • यह कहकर समाप्त करें, “यीशु मसीह के नाम पर, आमीन।”

पवित्र शास्त्र हमें सुबह और शाम प्रार्थना करने की सलाह देते हैं। हालांकि, हम किसी भी समय और किसी भी माहौल में प्रार्थना कर सकते हैं। हमारी व्यक्तिगत और पारिवारिक प्रार्थनाओं के लिए, प्रार्थना करते समय घुटने टेकना सार्थक हो सकता है। हमें हमेशा अपने हृदयों में प्रार्थना रखनी चाहिए। (देखें अलमा 34:27; 37:36–37; 3 नफी17:13; 19:16.)

हमारी प्रार्थनाए विचारशील और हृदय से होनी चाहिए। जब हम प्रार्थना करते हैं तो हमें एक ही बात को बार बार नहीं कहना चाहिए।

हम विश्वास, आदर और हमें प्राप्त उत्तरों पर कार्य करने के वास्तविक इरादे से प्रार्थना करते हैं। जब हम ऐसा करेंगे, तब परमेश्वर हमारा मार्गदर्शन करेंगा और हमें अच्छे निर्णय लेने में मदद करेंगा। हम उसके करीब महसूस करेंगे। वह हमें समझ और सच्चाई प्रदान करेगा। वह हमें आराम, शांति और शक्ति की आशीष देगा।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करें

नफी ने सिखाया, “मसीह के वचनों पर उत्सव मनाओ; क्योंकि [वे] तुम्हें सब कुछ बताएंगे कि तुम्हें क्या करना चाहिए” (2 नफी 32:3; भी देखें 31:20)।

यीशु मसीह को याद करने और उसका अनुसरण करने के लिए पवित्र शास्त्रों का अध्ययन आवश्यक है। पवित्र शास्त्रों में हम उसके जीवन, सेवकाई और शिक्षाओं के बारे में सीखते हैं। हम उसके वादों के बारे में भी सीखते हैं। जब हम पवित्र शास्त्र पढ़ते हैं, हम उसके प्रेम का अनुभव करते हैं। हमारी आत्मा का विस्तार होता है, उसमें हमारा विश्वास बढ़ता है, और हमारा मन प्रबुद्ध होता है। उसके दिव्य मिशन के बारे में हमारी गवाही मजबूत हो गई है।

हम यीशु को याद करते हैं और उसका अनुसरण करते हैं क्योंकि हम उसके वचनों को अपने जीवन में लागू करते हैं। हमें प्रतिदिन पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए, विशेषकर मॉरमन की पुस्तक का।

अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा के पवित्र शास्त्र पवित्र बाइबिल, मॉरमन की पुस्तक, सिद्धांत और अनुबंध और अनमोल मोती हैं। इन्हें “standard works” भी कहा जाता है।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
यीशु मसीह भीड़ को शिक्षा दे रहे हैं

परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने का हमारा अनुबंध

नोट: इस भाग में आज्ञाओं को सिखाने के कई तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप उन्हें कुछ समय में सिखा सकते हैं। या आप उनमें से कुछ को पहले तीन पाठों के भाग के रूप में सिखा सकते हैं। आज्ञाओं को सिखाते समय, उन्हें बपतिस्मा संबंधी अनुबंधों और उद्धार की योजना को सुनिश्चित करके सिखाएं।

जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम परमेश्वर के साथ अनुबंध करते हैं कि हम “उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे” ((मुसायाह 18:10; अलमा 7:15)।

परमेश्वर ने हमें आज्ञाएं दी हैं क्योंकि वह हमसे प्रेम करता है। वह हमारे लिए सर्वोत्तम चाहता है, अभी भी और अनंत जीवन में भी। हमारे स्वर्गीय पिता के रूप में, वह जानता हैं कि हमें अपने आत्मिक और शारीरिक कल्याण के लिए क्या चाहिए। वह यह भी जानता है कि हमें सबसे बड़ी ख़ुशी किस बात से मिलेगी। प्रत्येक आज्ञा एक दिव्य उपहार है, जो हमारे निर्णयों का मार्गदर्शन करने, हमारी रक्षा करने और हमें आगे बढ़ने में मदद करने के लिए दी गई है।

हमारे पृथ्वी पर आने का एक कारण हमारी स्वतंत्रा का बुद्धिमानी से उपयोग करके सीखना और बढ़ना है (देखें अब्राहम 3:25)। परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना—और गलती पर पश्चाताप करना—हमें इस चुनौतीपूर्ण नश्वर जीवन यात्रा को पार करने में मदद करता है।

परमेश्वर की आज्ञाए शक्ति और आशीषों का स्रोत हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 82:8–9)। आज्ञाओं का पालन करके, हम सीखते हैं कि वे नियम बोझ नहीं हैं जो हमारी स्वतंत्रता को सीमित करते हैं। सच्ची स्वतंत्रता आज्ञाओं का पालन करने से मिलती है। आज्ञाकारिता शक्ति का एक स्रोत है जो हमें पवित्र आत्मा के माध्यम से प्रकाश और ज्ञान प्रदान करती है। यह हमें अधिक खुशी देता है और हमें परमेश्वर की संतान के रूप में हमारी दिव्य क्षमता तक पहुचने में मदद करता है।

जब हम उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं तो परमेश्वर हमें आशीष देने का वादा करता है। कुछ आशीषें कुछ आज्ञाओं के लिए विशेष होती हैं। उसकी महान आशीषें इस जीवन में शांति और आने वाले संसार में अनंत जीवन हैं। (देखें मुसायाह 2:41; अलमा 7:16; सिद्धांत और अनुबंध 14:7; 59:23; 93:28; 130:20–21।)

परमेश्वर की आशीषें आत्मिक और अस्थायी दोनों है। कभी-कभी, हमें उनकी प्रतीक्षा में धैर्य रखने की आवश्यकता होती है, यह भरोसा करते हुए कि वे उसकी इच्छा और समय के अनुसार आएंगी (देखें मुसायाह 7:33; सिद्धांत और अनुबंध 88:68)। कुछ आशीषों को पहचानने के लिए, हमें आत्मिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है। यह विशेष रूप से उन आशीषों के बारे में सच है जो सरल और सामान्य प्रतीत होने वाले तरीकों से आती हैं।

कुछ आशीषें केवल बाद में ही स्पष्ट हो सकती हैं। हो सकता है कि अन्य इस जीवन के बाद तक न आएं। परमेश्वर की आने वाली आशीषों के बावजूद, हम आश्वस्त हो सकते हैं कि जब हम यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने का प्रयास करेंगे तो वे आएंगी (देखें सिद्धांत और अनुबंध 82:10)।

परमेश्वर अपने सभी बच्चों से पूर्णतः प्रेम करता है। वह हमारी कमजोरी के प्रति धैर्यवान है, और जब हम पश्चाताप करते हैं तो वह क्षमा कर देता है।

दो महान आज्ञाएं

जब यीशु से पूछा गया, “व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?” उसने जवाब दिया, “तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख।”

यीशु ने तब कहा कि दूसरी बड़ी आज्ञा पहली के समान है: “तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना” (मत्ती22:36–39)। “इनसे बढ़कर कोई दूसरी आज्ञा नहीं” (मरकुस 12:31)।

परमेश्वर की आत्मिक संतान के रूप में, हमारे पास प्रेम की विशाल क्षमता है। यह हमारी आत्मिक विरासत का हिस्सा है। दो महान आज्ञाओं को जीना —पहला परमेश्वर से प्रेम करना और अपने पड़ोसी से प्रेम करना—यीशु मसीह के शिष्यों की परिभाषित विशेषता है।

परमेश्वर का प्रेम

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम परमेश्वर के प्रति अपना प्रेम दिखा सकते हैं। हम उसकी आज्ञाओं का पालन कर सकते हैं (देखें यूहन्ना 14:15, 21)। हम अपनी इच्छा को उसके अधीन करके उसे अपने जीवन में प्रथम स्थान दे सकते हैं। हम अपनी इच्छाओं, विचारों और हृदयों को उस पर केन्द्रित कर सकते हैं (देखें अलमा 37:36)। हम उन आशीषों के लिए अभारी रह सकते हैं जो उसने हमें दी हैं—और उन आशीषों को साझा करने में उदार हो सकते हैं (देखें मुसायाह 2:21–24; 4:16–21)। प्रार्थना और दूसरों की सेवा के माध्यम से, हम उसके प्रति अपना प्रेम व्यक्त और गहरा कर सकते हैं।

अन्य आज्ञाओं की तरह, परमेश्वर से प्रेम करने की आज्ञा हमारे लाभ के लिए है। हम जो प्रेम करते हैं वह निर्धारित करता है कि हम क्या चाहते हैं। हम जो चाहते हैं वह निर्धारित करता है कि हम क्या सोचते और क्या करते हैं। और हम जो सोचते और करते हैं वह निर्धारित करता है कि हम कौन हैं—और हम क्या बनेंगे।

दूसरों का प्रेम

दूसरों से प्रेम करना परमेश्वर के प्रति हमारे प्रेम का विस्तार है। उद्धारकर्ता ने हमें दूसरों से प्रेम करने के कई तरीके सिखाएं (देखें, उदाहरण के लिए, लूका 10:25–37 और मत्ती 25:31–46)। हम उनके पास पहुंचते हैं और अपने हृदयों और जीवन में उनका स्वागत करते हैं। हम सेवा करके प्रेम करते हैं—छोटे तरीकों से खुद को दूसरों के काम आना। हम दूसरों को आशीषें देने के लिए उन उपहारों का उपयोग करके उनसे प्रेम करते हैं जो परमेश्वर ने हमें दिए हैं।

दूसरों से प्रेम करने में धैर्यवान, दयालु और विश्वासी बनें। इसमें पूरी तरह से क्षमा करना भी है। इसका अर्थ है सभी लोगों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना।

जब हम किसी से प्रेम करते हैं तो हम और वह व्यक्ति दोनों आशीषित होते हैं। हमारे हृदय विकसित होते हैं, हमारा जीवन अधिक सार्थक हो जाता है, और हमारा आनंद बढ़ जाता है।

आशीषें

दो महान आज्ञाए—परमेश्वर से प्रेम करना और अपने पड़ोसी से प्रेम करना—परमेश्वर की सभी आज्ञाओं की नींव हैं (देखें मत्ती 22:40)। जब हम पहले परमेश्वर से प्रेम करते हैं, और दूसरों से भी प्रेम करते हैं, तो हमारे जीवन में सब कुछ अपने उचित स्थान पर आ जाएगा। यह प्यार हमारे दृष्टिकोण, हमारे समय के उपयोग, हमारे द्वारा अपनाए जाने वाले हितों और हमारी प्राथमिकताओं के क्रम को प्रभावित करेगा।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

भविष्यवक्ता का अनुसरण करें

परमेश्वर भविष्यवक्ताओं को पृथ्वी पर अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता है। अपने भविष्यवक्ताओं के माध्यम से, वह सच को प्रकट करता है और मार्गदर्शन और चेतावनियां प्रदान करता है।

परमेश्वर ने जोसफ स्मिथ को अंतिम दिनों का पहला भविष्यवक्ता बनने के लिए नियुक्त किया था (देखें पाठ 1)। जोसफ स्मिथ के उत्तराधिकारियों को भी इसी तरह अपने गिरजे का नेतृत्व करने के लिए परमेश्वर द्वारा नियुक्त किया गया है, जिसमें वह भविष्यवक्ता भी शामिल है जो आज इसका नेतृत्व करते है। हमें जीवित परमेश्वर की दिव्य नियुक्ति के प्रति दृढ़ विश्वास हासिल करना चाहिए और उसकी शिक्षाओं का पालन करना चाहिए।

जीवित भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों की शिक्षाएं इस बदलती दुनिया में अनंत सच्चाई का आधार प्रदान करती हैं। जब हम परमेश्वर के भविष्यवक्ताओं का अनुसरण करते हैं, तब दुनिया की उलझनें और झगड़े हम पर हावी नहीं होंगे। हमें इस जीवन में अधिक खुशी मिलेगी और हमारी अनंत यात्रा के इस भाग के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

दस आज्ञाओं का पालन करना

परमेश्वर ने अपने लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए प्राचीन समय में भविष्यवक्ता मूसा को दस आज्ञाएं दी थीं। ये आज्ञाएं हमारे दिन में भी उतनी ही लागू होती हैं। वे हमें परमेश्वर की अराधना करना और उसके प्रति सम्मान दिखाना सिखाते हैं। वे हमें यह भी सिखाते हैं कि एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

  • “तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना” ((निर्गमन 20:3) । “ईश्रर” में कई चीजें शामिल हो सकती हैं, जैसे संपत्ति, शक्ति या प्रमुखता।

  • “तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना” ((निर्गमन 20:4)।

  • “तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना” (निर्गमन 20:7)।

  • “तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना” (निर्गमन 20:8)।

  • “तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना”(निर्गमन 20:12)।

  • “तू हत्या न करना” (निर्गमन 20:13)।

  • “तू व्यभिचार न करना” (निर्गमन 20:14)।

  • “तू चोरी न करना” (निर्गमन 20:15)।

  • “तू अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी गवाही न देना” (निर्गमन 20:16)।

  • “तू लालच न करना” (निर्गमन 20:17).

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
महिला को उठाए पुरुष

यौन शुद्धता की व्यवस्था का पालन करना

यौन शुद्धता का नियम हमारे उद्धार और उत्कर्ष के लिए परमेश्वर की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बच्चों की रचना और विवाह के भीतर प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए पति और पत्नी के बीच यौन संबंध परमेश्वर द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध और मानव जीवन की रचना की शक्ति का उद्देश्य सुंदर और पवित्र होना है।

परमेश्वर की यौन शुद्धता की व्यवस्था, जो एक पुरुष और एक महिला के बीच कानूनी विवाह के बंधन के बाहर किसी भी यौन संबंध पर रोक लगाता है। इस व्यवस्था का अर्थ विवाह के बाद किसी व्यक्ति का अपने जीवनसाथी के प्रति पूर्ण निष्ठा और विश्वास रखना भी है।

यौन शुद्धता की व्यवस्था का पालन करने में हमारी मदद करने के लिए, भविष्यवक्ताओं ने हमें अपने विचारों और शब्दों में शुद्ध रहने की सलाह दी है। हमें किसी भी रूप में अश्लीलता से बचना चाहिए। यौन शुद्धता की व्यवस्था के अनुसार हमें अपने व्यवहार और बनाव-सिंगार में संयमित रहना चाहिए।

बपतिस्मा लेने वाले उम्मीदवारों को यौन शुद्धता की व्यवस्था का पालन करना होता है।

पश्चाताप और क्षमा

परमेश्वर की दृष्टि में, यौन शुद्धता की व्यवस्था को तोड़ना बहुत गंभीर है (देखें निर्गमन 20:14; इफिसियों 5:3)। यह उस पवित्र शक्ति का दुरुपयोग करता है जो उसने जीवन की रचना के लिए दी है। भले ही हमने यह व्यवस्था तोड़ी हो, फिर भी वह हमसे प्रेम करता रहता है। वह हमें पश्चाताप करने और यीशु मसीह के प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से शुद्ध होने के लिए आमंत्रित करता है। पाप की निराशा को परमेश्वर की क्षमा की मधुर शांति से बदला जा सकता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 58:42–43)।

आशीषें

परमेश्वर ने हमें और पृथ्वी पर भेजे गए आत्मिक बच्चों को आशीषित करने के लिए यौन शुद्धता की व्यवस्था दी है। इस कानून का पालन करना व्यक्तिगत शांति और हमारे पारिवारिक रिश्तों में प्यार, विश्वास और एकता के लिए आवश्यक है।

जब हम यौन शुद्धता की व्यवस्था का पालन करते हैं, तब हम विवाह के बाहर यौन संबंध से होने वाली आत्मिक नुकसान से सुरक्षित रहेंगे। हम उन भावनात्मक और शारीरिक समस्याओं से भी बचेंगे जो अक्सर ऐसे संबंधों के साथ आती हैं। परमेश्वर के सामने हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा (देखें सिद्धांत और अनुबंध 121:45)। हम पवित्र आत्मा के प्रभाव को और अधिक महसूस करेंगे। हम मंदिर में पवित्र अनुबंध बनाने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे जो हमारे परिवारों को अनंत काल के लिए एकजुट करेगा।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

दसमांश की व्यवस्था का पालन करना

गिरजे में सदस्यता का बड़ा विशेषाधिकार दसमांश देने का अवसर है। जब हम दसमांश देते हैं, तब हम परमेश्वर के कार्य को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं और उनके बच्चों को आशीषें देते हैं।

दसमांश की व्यवस्था पुराने नियम के समय में उत्पन्न हुआ है। उदाहरण के लिए, भविष्यवक्ता इब्राहीम ने अपने पास मौजूद सभी बातों का दसमांश अदा किया (देखें अलमा 13:15; उत्पत्ति 14:18–20)।

दसमांश शब्द का शाब्दिक अर्थ है दसवां भाग। जब हम दसमांश देते हैं, हम अपनी आय का दसवां हिस्सा गिरजे को दान करते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 119:3–4; आय का अर्थ कमाई समझा जाता है)। हमारे पास जो कुछ भी है वह परमेश्वर का दिया उपहार है। जब हम दसमांश देते हैं, तो उसने हमें जो दिया है उसका एक हिस्सा लौटाकर हम उसका आभार व्यक्त करते हैं।

दसमांश देना विश्वास की अभिव्यक्ति है। यह परमेश्वर का सम्मान करने का भी एक तरीका है। यीशु ने सिखाया कि हमें “… पहले परमेश्वर के राज्य की तलाश करनी चाहिए” (मत्ती 6:33, और दसमांश देना ऐसा करने का तरीका है।

Image
Widow’s Mite [विधवा की दमड़ी], सैंड्रा रास्ट द्वारा

दसमांश निधि का उपयोग

दसमांश निधि पवित्र हैं। हम अपना दसमांश धर्माध्यक्षता सदस्य को देते हैं, या कई क्षेत्रों में हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जब धर्माध्यक्षता को दसमांश प्राप्त होता है, तो वे इसे गिरजे के मुख्यालय में भेज देते हैं।

प्रथम अध्यक्षता, बारह प्रेरितों की परिषद और पीठासीन धर्माध्यक्षता से बनी एक परिषद यह निर्धारित करती है कि परमेश्वर के काम में दसमांश निधि का उपयोग कैसे किया जाए (देखें सिद्धांत और अनुबंध 120:1) इन बदलावों में शामिल हैं:

  • मंदिरों और सभागृहों का निर्माण और रखरखाव।

  • पवित्र शास्त्रों का अनुवाद एवं प्रकाशन।

  • स्थानीय गिरजे मंडलियों की गतिविधियों और संचालन में योगदान करना।

  • दुनिया भर में प्रचारक कार्यों में योगदान करना।

  • पारिवारिक इतिहास कार्यों में योगदान करना।

  • स्कूलों और शिक्षा को वित्तसहायता करना।

स्थानीय गिरजे के मार्गदर्शकों को भुगतान करने के लिए दसमांश का उपयोग नहीं किया जाता है। वे बिना किसी भुगतान के स्वेच्छा से सेवा करते हैं।

आशीषें

जब हम दसमांश देते हैं, तो परमेश्वर उन आशीषों का वादा करता है जो हम जो देते हैं उससे कहीं अधिक विशाल होती हैं। “वह स्वर्ग के झरोखों को खोलेगा, और इतनी आशीषें उंडेलेगा कि हमारे पास जगह कम पड़ जाएगी।”(मलाकी 3:10; देखें पद 7–12). ये आशीषें आत्मिक और स्थाई दोनों हो सकती हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • Guide to the Scriptures, “दसमांश

  • Gospel Topics: “दसमांश

ज्ञान के शब्द का पालन करें

प्रभु की स्वास्थ्य की व्यवस्था

हमारे शरीर परमेश्वर के पवित्र उपहार हैं। हममें से प्रत्येक को उसके समान बनने के लिए एक नश्वर शरीर की आवश्यकता है। हमारे शरीर इतने महत्वपूर्ण हैं कि पवित्र शास्त्रों में उनकी तुलना मंदिरों से कि गई हैं (देखें 1 कुरिन्थियों 6:19–20). 1 कुरिन्थियों 6:19-20)।

प्रभु चाहता है कि हम अपने शरीर के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। इसमें हमारी मदद करने के लिए, उसने हमें स्वास्थ्य की व्यवस्था की प्रत्कट की थी जिसे ज्ञान के शब्द कहा जाता है। यह प्रकटीकरण हमें स्वस्थ भोजन खाने और हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों—विशेष रूप से शराब, तंबाकू और गर्म पेय (मतलब चाय और कॉफी) का उपयोग न करने के बारे में सिखाता है।

ज्ञान के शब्द की भावना में, आज के भविष्यवक्ताओं ने अन्य पदार्थों के उपयोग के खिलाफ चेतावनी दी है जो हानिकारक, अवैध या नशे की लत लगाते हैं। भविष्यवक्ताओं ने चिकित्सीय दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध भी चेतावनी दी है। (आपके मिशन अध्यक्ष इस सवाल का जवाब देंगे कि क्या आपके भौगोलिक क्षेत्र में अन्य पदार्थों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।)

आशीषें

प्रभु ने हमारे शारीरिक और आत्मिक कल्याण के लिए ज्ञान के शब्द प्रदान किए थे। जब हम इस आज्ञा का पालन करते हैं, तो वह महान आशीषों का वादा करता है। इन आशीषों में स्वास्थ्य, बुद्धि, ज्ञान का खजाना और सुरक्षा शामिल हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 89:18–21)।

ज्ञान के शब्द का पालन करने से हमें पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं के प्रति अधिक ग्रहणशील होने में मदद मिलेगी। हालांकि हम सभी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का अनुभव करते हैं, लेकिन इस नियम का पालन करने से हमें शरीर, मन और आत्मा से स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

बपतिस्मा लेने वाले उम्मीदवारों को ज्ञान के शब्द का पालन करना होता है।

लत से जूझ रहे लोगों की मदद करने के बारे में मार्गदर्शन के लिए देखें अध्याय 10

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • Guide to the Scriptures: “ज्ञान के शब्द

  • Gospel Topics: “स्वास्थ्य,” “ज्ञान के शब्द

  • जीवन सहायता: “लत

विश्राम दिन को पवित्र रखना

आराम और आराधना का दिन

विश्रामदिन एक पवित्र दिन है जिसे परमेश्वर ने हमारे दैनिक कार्यों से आराम करने और उसकी आराधना करने के लिए प्रत्येक सप्ताह हमारे लिए अलग से रखा है। मूसा को दी गई दस आज्ञाओं में से एक है “तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना” (निर्गमन 20:8; यह भी देखें पद 9–11)।

आज के प्रकटीकरण में, प्रभु ने फिर से पुष्टि की कि विश्राम का दिन “क्योंकि वास्तव में यह दिन तुम्हारे लिए अपने कामों से विश्राम करने, और परम प्रधान को अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए नियुक्त किया गया है” (सिद्धांत और अनुबंध (सिद्धांत और अनुबंध 59:10)। उन्होंने यह भी कहा कि विश्राम का दिन खुशी, प्रार्थना और धन्यवाद का दिन होना चाहिए (देखें पद 14–15).

अपने विश्राम के दिन की आराधना के द्वारा, हम प्रत्येक सप्ताह प्रभु-भोज सभा में भाग लेते हैं। इस सभा में, हम परमेश्वर की आराधना करते हैं और यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित को याद करने के लिए प्रभु भोज में भाग लेते हैं। जब हम प्रभु-भोज में भाग लेते हैं, तो हम परमेश्वर के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत करते हैं और दिखाते हैं कि हम अपने पापों के लिए पश्चाताप करने को तैयार हैं। प्रभु भोज की विधि हमारे विश्राम दिन के पालन का केंद्र है।

गिरजे में हम उन कक्षाओं में भी भाग लेते हैं जिनमें हम यीशु मसीह के सुसमाचार के बारे में और अधिक सीखते हैं। जब हम एक साथ पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करते हैं तो हमारा विश्वास बढ़ता है। जब हम एक-दूसरे की सेवा करते हैं और उन्हें मजबूत करते हैं, तब हमारा प्रेम बढ़ता है।

सब्त के दिन अपने परिश्रम से आराम करने के अलावा, हमें खरीदारी और अन्य गतिविधियों से बचना चाहिए जो इसे आम दिन जैसा महसूस कराएं। हम दुनिया की गतिविधियों को अलग रख देते हैं और अपने विचारों और कार्यों को आत्मिक मामलों पर केंद्रित करते हैं।

अच्छा करने का दिन

सब्त के दिन अच्छा करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना इसे पवित्र बनाए रखने के लिए हम क्या करने से बचते हैं। हम सुसमाचार सीखते हैं, विश्वास को मजबूत करते हैं, रिश्ते बनाते हैं, सेवा देते हैं, और परिवार और दोस्तों के साथ अन्य उत्थान वाली गतिविधियों में भाग लेते हैं।

Image
युगल जोडा पवित्र शास्त्र पढ़ते हुए

आशीषें

सब्त के दिन को पवित्र रखना स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के प्रति हमारी भक्ति की अभिव्यक्ति है। जब हम अपनी सब्त की गतिविधियों को परमेश्वर के मुताबिक अनुरूप बनाते हैं, तब हम खुशी और शांति महसूस करेंगे। हम आत्मिक रूप से पोषित और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे। हम भी परमेश्वर के करीब महसूस करेंगे और अपने उद्धारकर्ता के साथ अपने रिश्ते को गहरा करेंगे। हम खुद को पूरी तरह से “दुनिया से बेदाग” रखेंगे (देखेंसिद्धांत और अनुबंध 59:6)। सब्त का दिन “आनन्द” बन जाएगा ((यशायाह 58:13; भी देखें पद 14)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

इस व्यवस्था का पालन और सम्मान करें

अंतिम-दिनों के संत इस व्यवस्था का पालन करने और अच्छे नागरिक बनने में विश्वास करते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 134; विश्वास के अनुछेद 1:12)। गिरजे के सदस्यों को अपने समुदायों और राष्ट्रों को बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें समाज और सरकार में अच्छे नैतिक मूल्यों का प्रभाव बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

गिरजे के सदस्यों को व्यवस्था के अनुसार सरकार और राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। जो सदस्य सरकारी पदों पर हैं वे संबंधित नागरिक के रूप में कार्य करते हैं, गिरजे के प्रतिनिधि के रूप में नहीं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • राजनीतिक और नागरिक गतिविधि” अध्याय 38.8 सामान्य विवरण पुस्तिका

  • Gospel Topics: “नागरिकता

Image
Greatest in the Kingdom, जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा

परमेश्वर और दूसरों की सेवा करने का हमारा अनुबंध

सेवा

जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम परमेश्वर की सेवा करने और दूसरों की सेवा करने का अनुबंध करते हैं। दूसरों की सेवा करना उन प्राथमिक तरीकों में से एक है जिनसे हम परमेश्वर की सेवा करते हैं (देखें मुसायाह 2:17)। भविष्यवक्ता अलमा ने बपतिस्मा लेने की इच्छा रखने वालों को सिखाया कि उन्हें बपतिस्मा लेना चाहिए, हम “एक-दूसरे के बोझ को उठाते हैं, … उन लोगों के साथ शोक करते हैं जो शोक मनाते हैं … और उन लोगों को दिलासा देते हैं जिन्हें दिलासे की जरूरत है।”(मुसायाह 18:8–9).

बपतिस्मा के तुरंत बाद, नए सदस्यों को आम तौर पर गिरजे में सेवा करने के लिए नियुक्त किया जाता है। ये नियुक्तियां स्वैच्छिक और बिना किसी वेतन के हैं। जब हम उन्हें स्वीकार करते हैं और लगन से सेवा करते हैं, तब हम विश्वास में बढ़ते हैं, प्रतिभा विकसित करते हैं और दूसरों को आशीषित करते हैं।

गिरजे में हमारी सेवा का एक अन्य हिस्सा “सेवा करने वाला भाई” या “सेवा करने वाली बहन” होना है। इस जिम्मेदारी में, हम सौंपे गए व्यक्तियों और परिवारों की सेवा करते हैं।

यीशु मसीह के शिष्यों के रूप में, हम प्रत्येक दिन सेवा करने के अवसरों की तलाश में रहते हैं। उसकी तरह, हम “अच्छा करने के बारे में” सोचते हैं (प्रेरितों के काम 10:38)। हम अपने पड़ोसियों और अपने समुदाय के अन्य लोगों की सेवा करते हैं। हम JustServe के माध्यम से सेवा के अवसरों में भाग ले सकते हैं जहां यह उपलब्ध है। हम गिरजे के मानवीय प्रयासों में योगदान कर सकते हैं और आपदा प्रतिक्रिया में भाग ले सकते हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • Guide to the Scriptures, “सेवा.”

  • Gospel Topics: “सेवा

Image
बात करते लोग

सुसमाचार साझा करना

हमारी बपतिस्मा अनुबंध के हिस्से के रूप में, हम “परमेश्वर के गवाह के रूप में खड़े होने” का वादा करते हैं (मुसायाह 18:9)। कृपया समझें कि यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने में उल्लेखनीय आशीषें मिलती हैं। दूसरों को सुसमाचार प्राप्त करने में मदद करना सबसे आनंददायक प्रकार की सेवा है जो हम दे सकते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 18:15–16)। यह हमारे प्रेम की सशक्त अभिव्यक्ति है.

जब हम सुसमाचार जीने की आशीषों का अनुभव करते हैं, तो हम स्वाभाविक रूप से उन आशीषों को साझा करना चाहते हैं। जब हम विश्वास के साथ उदाहरण स्थापित करते हैं तो परिवार के सदस्य, दोस्त और परिचित अक्सर दिलचस्पी लेते हैं और वे देखते हैं कि सुसमाचार हमारे जीवन को कैसे आशीषें देता है। हम सुसमाचार को सामान्य और प्राकृतिक तरीकों से साझा कर सकते हैं (देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 23)।

हम दूसरों को सेवा, समुदाय, मनोरंजन और गिरजे की गतिविधियों में हमारे साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम उन्हें गिरजे की सभा या बपतिस्मा संबंधी सेवा में आमंत्रित कर सकते हैं। हम उन्हें एक ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जो यीशु मसीह के सुसमाचार को समझाता है, मॉरमन की पुस्तक पढ़ने के लिए, या किसी मंदिर के शुरू होने पर परिसर में जाने के लिए। ऐसे सैकड़ों आमंत्रण हैं जिन्हें हम बढ़ा सकते हैं। अक्सर, आमंत्रित करने का सीधा सा मतलब होता है कि हम जो पहले से ही कर रहे हैं उसमें अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को शामिल करना।

यदि हम पूछें, तो परमेश्वर हमें सुसमाचार साझा करने के अवसरों को पहचानने और दूसरों को यह बताने में मदद करेगा कि यह हमारे जीवन को कैसे आशीष देता है।

प्रेम करने, साझा करने और आमंत्रित करने के सिद्धांतों को लागू करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए अध्याय 9 में देखें “सदस्यों के साथ एकजुट हों”।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

उपवास और उपवास की भेटें

परमेश्वर ने हमारे लिए आत्मिक शक्ति विकसित करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के तरीके के रूप में उपवास की व्यवस्था स्थापित किया।

उपवास का अर्थ है कुछ समय तक बिना कुछ खाए-पिए रहना। गिरजे आमतौर पर हर महीने के पहले रविवार को उपवास के दिन के रूप में निर्धारित करता है। यदि हम शारीरिक रूप से सक्षम हैं तो उपवास के दिन में आम तौर पर 24 घंटे की अवधि के लिए बिना भोजन और पेय के रहना शामिल होता है। रविवार के उपवास के अन्य महत्वपूर्ण भागों में प्रार्थना और गवाही देना शामिल है। हमें आवश्यकता महसूस होने पर अन्य समय में भी उपवास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

आत्मिक शक्ति का निर्माण

उपवास हमें विनम्र बनने, परमेश्वर के करीब आने और आत्मिक रूप से नया महसूस करने में मदद कर सकता है। अपनी सेवकाई शुरू करने से पहले, यीशु मसीह ने उपवास किया (देखें मत्ती 4:1–2)। पवित्र शास्त्रों में भविष्यवक्ताओं और अन्य लोगों के उपवास करने के कई अभिलेख दर्ज हैं ताकि वे अपनी आत्मिक शक्ति बढ़ा सकें और अपने लिए या दूसरों के लिए विशेष आषीषें मांग सकें।

उपवास और प्रार्थना एक साथ चलते हैं। जब हम विश्वास के साथ उपवास और प्रार्थना करते हैं, तो हम व्यक्तिगत प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए अधिक तैयार हो जाते हैं। हम सच्चाई को पहचानने और परमेश्वर की इच्छा को समझने के प्रति भी अधिक ग्रहणशील हैं।

जरूरतमंदों की मदद करना

जब हम उपवास करते हैं, तो हम जरूरतमंद लोगों की देखभाल में मदद करने के लिए गिरजे को धन दान करते हैं। इसे उपवास की भेंट कहा जाता है। हमें ऐसी भेंट देने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो कम से कम न खाए गए भोजन के मूल्य के बराबर हो। हमें उदार होने और यदि संभव हो तो इन भोजन के मूल्य से अधिक देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उपवास की भेंट देना एक तरीका है जिससे हम दूसरों की सेवा कर सकते हैं।

उपवास की भेंट का उपयोग स्थानीय और दुनिया भर में जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य आवश्यकताएं प्रदान करने के लिए किया जाता है। तेजी से दान देने के तरीके के बारे में जानकारी के लिए, इस पाठ में “दसमांश और अन्य भेंट करना” देखें।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

उपवास

जरूरतमंदों की देखभाल करना

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • Guide to the Scriptures, “उपवास, उपवास करना

  • General Handbook, 22.2.2.

  • Gospel Topics: “उपवास करना, उपवास की भेटें”(topics.ChurchofJesusChrist.org)।

Image
मंदिर के बाहर परिवार

अंत तक धीरज धरने का हमारा अनुबंध

जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने के लिए “अंत तक धीरज धरनेने” के लिए परमेश्वर के साथ अनुबंध करते हैं (देखें 2 नफी 31:20; भी देखें मुसायाह 18:13) हम आजीवन यीशु मसीह के शिष्य बनने का प्रयास करते हैं।

मॉरमन की पुस्तक में भविष्यवक्ता नफी ने बपतिस्मा को वह द्वार बताया है जिसके द्वारा हम सुसमाचार मार्ग में प्रवेश करते हैं (देखें 2 नफी 31:17)। बपतिस्मा के बाद, हम “मसीह में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ना” जारी रखते हैं (2 नफी 31:20)

जब हम शिष्यत्व के मार्ग पर “आगे बढ़ते हैं”, हम मंदिर जाने की तैयारी करते हैं। वहां हम मंदिर के अनुबंध प्राप्त करते समय परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाएंगे। मंदिर में, हम शक्ति से वृत्तिदान प्राप्त करेंगे और अनंत जीवन के लिए परिवारों के रूप में मुहरबंद किए जा सकते हैं। मंदिर में हम जो अनुबंध बनाते हैं उसका पालन करने से परमेश्वर द्वारा हमारे लिए दिए गए प्रत्येक आत्मिक विशेषाधिकार और आशीष का द्वार खुल जाएगा।

जब हम सुसमाचार पथ पर विश्वास से आगे बढ़ते रहेंगे, हमें अंततः परमेश्वर का सबसे बड़ा उपहार मिलेगा—अनन्त जीवन का उपहार (देखें 2 नफी 31:20; सिद्धांत और अनुबंध 14:7)।

निम्नलिखित अनुभाग इस बात के कुछ पहलुओं की व्याख्या करते हैं कि परमेश्वर ने हमें हमारी नश्वर जीवन यात्रा के अंत तक धीरज धरने और उसमें आनंद पाने में मदद करने के लिए क्या प्रदान किया है।

पौरोहित्य और गिरजा संगठन

पौरोहित्य परमेश्वर की शक्ति और उसका अधिकार है। पौरोहित्य के माध्यम से, स्वर्गीय पिता अपना कार्य पूरा करता है “क्योंकि देखो, यह मेरा काम और मेरी महिमा है—मनुष्य के अमरत्व और अनंत जीवन को पूरा करना” (मूसा 1:39)। परमेश्वर इस कार्य को पूरा करने में मदद करने के लिए पृथ्वी पर अपने बेटे और बेटियों को अधिकार और शक्ति प्रदान करता है।

पौरोहित्य हम सभी को आशीषें देता है । बपतिस्मा और प्रभु भोज जैसे अनुबंध उन लोगों के माध्यम से प्राप्त होते हैं जो पौरोहित्य पद धारण करते हैं। हमें चंगाई, दिलासा और सलाह की आशीषें भी मिलती है

पौरोहित्य और गिरजा नेतृत्व और नियुक्तियां

गिरजे का नेतृत्व यीशु मसीह द्वारा भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों के माध्यम से किया जाता है। इन मार्गदर्शकों को परमेश्वर द्वारा नियुक्ति दी जाती, नियुक्त किया जाता है, और उद्धारकर्ता के नाम पर कार्य करने के लिए पौरोहित्य अधिकार दिया जाता है।

प्राचीन समय, में, यीशु मसीह ने अपने प्रेरितों को पौरोहित्य का यही अधिकार दिया था, जिससे उसके स्वर्ग जाने के बाद उन्हें उनके गिरजे का नेतृत्व करने की अनुमति मिली थी। अंततः वह अधिकार खो गया जब लोगों ने सुसमाचार को अस्वीकार कर दिया और प्रेरितों की मृत्यु हो गई थी।

स्वर्गीय दूतों ने 1829 में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से पौरोहित्य को बहाल किया, और प्रभु ने फिर से प्रेरितों और भविष्यवक्ताओं के साथ अपने गिरजे की स्थापना की थी। (देखें पाठ 1।)

स्थानीय स्तर पर, धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्षों के पास गिरजे मंडलियों का नेतृत्व करने का पौरोहित्य अधिकार होता है।

जब पुरुषों और महिलाओं को गिरजे में सेवा करने की नियुक्ति दी जाती है और नियुक्त किया जाता है, तो उन्हें उस नियुक्ति में कार्य करने के लिए परमेश्वर की ओर से अधिकार दिया जाता है। यह अधिकार प्रचारकों, मार्गदर्शकों, शिक्षकों और अन्य लोगों को तब तक दिया जाता है जब तक वे अपनी नियुक्ति से मुक्त नहीं हो जाते। इसे उन लोगों के निर्देशन में सौंपा गया है जिनके पास पौरोहित्य की कुंजियां हैं।

पौरोहित्य अधिकार का उपयोग केवल धार्मिकता में ही किया जा सकता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 121: 34– 46)। यह अधिकार उद्धारकर्ता का प्रतिनिधित्व करने और उसके नाम पर कार्य करने के लिए एक पवित्र भरोसा है। इसका उद्देश्य हमेशा दूसरों को आशीष देना और सेवा करना होता है।

Image
रविवार विद्यालय में युवक

हारूनी पौरोहित्य और मलिकिसिदक पौरोहित्य

गिरजे में, पौरोहित्य में हारूनी पौरोहित्य और मलिकिसिदक पौरोहित्य शामिल हैं। पौरोहित्य की कुंजियां रखने वालों के निर्देशन में, योग्य पुरुष गिरजे के सदस्यों को हारूनी और मलिकिसिदक पौरोहित्य प्रदान किया जाता है। उपयुक्त पौरोहित्य प्रदान किए जाने के बाद, व्यक्ति को उस पौरोहित्य में किसी पद पर नियुक्त किया जाता है, जैसे कि डीकन या एल्डर। उसे किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा नियुक्त किया जाना चाहिए जिसके पास आवश्यक अधिकार हो।

जब कोई व्यक्ति या युवा पौरोहित्य प्राप्त करता है, तो वह पवित्र कर्तव्यों को पूरा करने, दूसरों की सेवा करने और गिरजे के निर्माण में मदद करने के लिए परमेश्वर के साथ एक अनुबंध करता है।

युवा पुरुष हारूनी पौरोहित्य प्राप्त कर सकते हैं जिस वर्ष वे 12 वर्ष के हो जाते हैं और उस वर्ष जनवरी से शुरू करके उन्हें डीकन नियुक्त किया जा सकता है। जिस वर्ष वे 14 वर्ष के हो जाएंगे, उन्हें शिक्षक नियुक्त किया जा सकता है और जिस वर्ष वे 16 वर्ष के हो जाएंगे, उन्हें याजक नियुक्त किया जा सकता है। परिवर्तित पुरुष जो इस उम्र के हैं, वे बपतिस्मा और पुष्टिकरण के तुरंत बाद हारूनी पौरोहित्य प्राप्त कर सकते हैं। हारूनी पौरोहित्य धारक प्रभु भोज और बपतिस्मा जैसे विधियों का संचालन करते हैं।

हारूनी पौरोहित्य में याजक के रूप में कुछ समय तक सेवा करने के बाद, योग्य व्यक्ति जो कम से कम 18 वर्ष का हो, मलिकिसिदक पौरोहित्य प्राप्त कर सकता है और एल्डर नियुक्त किया जा सकता है। जो पुरुष मलिकिसिदक पौरोहित्य प्राप्त करते हैं, वे पौरोहित्य विधियों का पालन कर सकते हैं जैसे कि परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को चंगाई और शांति की आशीषें देना।

पौरोहित्य प्राप्त करने वाले नए सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, 38.2.9.1

परिषदें और गिरजा संगठन

पौरोहित्य परिषदें परिषद पौरोहित्य धारकों का संगठित समूह है। प्रत्येक वार्ड में वयस्क पुरुषों के लिए एक एल्डर परिषद होती है। डीकन, शिक्षक और याजक परिषद युवा पुरुषों के लिए हैं।

सहायता संस्था सहायता संस्था में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाएं शामिल हैं। सहायता संस्था के सदस्य परिवारों, व्यक्तियों और समुदाय को मजबूत करते हैं।

युवतियां युवा महिलाएं 12 वर्ष की होने पर जनवरी से युवा महिला संगठन में शामिल होती हैं।

Image
कक्षा को सिखाती हुई महिला

प्राथमिक 3 से 11 वर्ष की आयु के बच्चे प्राथमिक संगठन का हिस्सा हैं।

रविवार विद्यालय सभी वयस्क और युवा रविवार विद्यालय में जाते हैं, जहां वे एक साथ पवित्र शास्त्रों अध्ययन करने के लिए मिलते हैं।

पौरोहित्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए, देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 3

पौरोहित्य परिषद और गिरजा संगठनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 8–13.

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 3: “पुरोहित सिद्धांत

  • Gospel Topics: “हारूनी पौरोहित्य,” “मलिकिसिदक पौरोहित्य,” “Priesthood

विवाह और परिवार

विवाह

पुरुष और स्त्री के बीच विवाह परमेश्वर द्वारा नियुक्त होता है। यह उसके बच्चों की अनंत प्रगति के लिए उसकी योजना का केंद्र है।

विवाह में पति और पत्नी का मिलन उनका सबसे प्रिय सांसारिक रिश्ता होना चाहिए। एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहना और अपने विवाह अनुबंध के प्रति विश्वसनीय रहना उनकी पवित्र जिम्मेदारी है।

परमेश्वर की दृष्टि में पति और पत्नी एक समान हैं। एक को दूसरे पर हावी नहीं होना चाहिए। उनके निर्णय एकता और प्रेम से, दोनों की पूर्ण भागीदारी से होने चाहिए।

जबकि पति-पत्नी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और साथ मिलकर काम करते हैं, इसलिए उनकी शादी उनकी सबसे बड़ी खुशी का स्रोत हो सकती है। वे एक-दूसरे और अपने बच्चों को अनन्त जीवन की ओर बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

परिवार

विवाह की तरह, परिवार परमेश्वर द्वारा निर्धारित है और हमारी अनंत खुशी के लिए उसकी योजना का केंद्र है। जब हम यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुसार जीवन बिताते हैं तब हमारे परिवार खुश रहेंगे। माता-पिता अपने बच्चों को यीशु मसीह का सुसमाचार सिखाते हैं और उसे जीने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। परिवार हमें एक-दूसरे से प्यार करने और सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं।

माता-पिता को अपने परिवार को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनानी चाहिए। माता-पिता के लिए यह एक पवित्र विशेषाधिकार और जिम्मेदारी है कि वे उन बच्चों की देखभाल करें जिन्हें वे पालने या गोद लेने में सक्षम हैं।

सभी परिवारों के सामने चुनौतिया होती हैं। जब हम परमेश्वर की सहायता चाहते हैं और उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तब पारिवारिक चुनौतिया हमें सीखने और बढ़ने में मदद कर सकती हैं। कभी-कभी ये चुनौतिया हमें पश्चाताप करना और क्षमा करना सीखने में मदद करती हैं।

Image
पिता परिवार को सिखा रहे हैं

गिरजे के मार्गदर्शकों ने सदस्यों को साप्ताहिक घरेलु संध्या आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया है। माता-पिता इस समय का उपयोग अपने बच्चों को सुसमाचार सिखाने, पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने और साथ में मौज-मस्ती करने के लिए करते हैं। गिरजे के मार्गदर्शकों ने एक उद्घोषणा भी जारी की है जो परिवार के बारे में महत्वपूर्ण सच्चाइयां सिखाती है (देखें “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” ChurchofJesusChrist.org)।

परिवार को मजबूत करने के अन्य तरीकों में पारिवारिक प्रार्थना, पवित्र शास्त्र अध्ययन और गिरजे में एक साथ आराधना करना शामिल है। हम पारिवारिक इतिहास पर भी शोध कर सकते हैं, पारिवारिक कहानिया एकत्र कर सकते हैं और दूसरों की सेवा कर सकते हैं।

बहुत से लोगों के पास विवाह या प्रेमपूर्ण पारिवारिक संबंधों के सीमित अवसर होते हैं। कई लोगों ने तलाक और अन्य कठिन पारिवारिक परिस्थितियों का अनुभव किया है। हालांकि, हमारी पारिवारिक परिस्थिति जो भी हो सुसमाचार हमें व्यक्तिगत रूप से हमेशा आशीषें देता है। जब हम विश्वासी होते हैं, तो परमेश्वर हमें प्यारे परिवारों की आशीषें पाने का एक रास्ता प्रदान करता है, चाहे इस जीवन में या आने वाले जीवन में।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

विवाह

परिवार

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • Guide to the Scriptures: “परिवार,” “विवाह, विवाह

  • सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 2: “उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में व्यक्तियों और परिवारों में सहयोग करना

  • Gospel Topics: “विवाह,” “परिवार,” “पालन-पोषण

मृत पूर्वजों के लिए मंदिर और पारिवारिक इतिहास कार्य

स्वर्गीय पिता अपने सभी बच्चों से प्यार करता है और उनके उद्धार और उत्कर्ष की इच्छा रखता है। फिर भी अरबों लोग यीशु मसीह के सुसमाचार को सुने बिना या सुसमाचार की बचाने वाली विधियों को प्राप्त किए बिना मर गए हैं। इन विधियों में बपतिस्मा, पुष्टिकरण, पुरुषों के लिए पौरोहित्य प्राप्ति, मंदिर वृत्तिदान, और अनंत विवाह शामिल हैं।

अपनी कृपा और दया के माध्यम से, प्रभु ने इन लोगों को सुसमाचार और उसकी विधियों को प्राप्त करने का एक और तरीका प्रदान किया है। आत्मा की दुनिया में, सुसमाचार का प्रचार उन लोगों को किया जाता है जो इसे प्राप्त किए बिना मर गए हैं। (देखें सिद्धांत और अनुबंध 138). मंदिरों में, हम अपने मृत पूर्वजों और अन्य लोगों की ओर से विधियां कर सकते हैं। आत्मा की दुनिया में ये मृत लोग सुसमाचार और उनके लिए किए गई विधियों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।

Image
परिवार पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करते हुए

इससे पहले कि हम इन विधियों को कर सकें, हमें अपने पूर्वजों की पहचान करनी होगी जिन्होंने इन्हें प्राप्त नहीं किया है। हमारे परिवार के सदस्यों की पहचान करना ताकि वे विधियों को प्राप्त कर सकें, हमारे पारिवारिक इतिहास कार्य का केंद्रीय उद्देश्य है। जब हमें उनके बारे में जानकारी मिलती है, तो हम उसे गिरजे के डेटाबेस में जोड़ देते हैं FamilySearch.org तब हम (या अन्य) मंदिर में उनके लिए प्रतिनिधिक विधियां कर सकते हैं।

जब हम अपने पूर्वजों की पहचान करते हैं और उनके लिए विधियां करते हैं, तब हमारे परिवार अनंत जीवन के लिए एकजुट हो सकते हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 28: ““मृतकों के लिए मंदिर विधियां”

  • Gospel Topics: “मृतकों के लिए बपतिस्मा,” “पारिवारिक इतिहास

मंदिर, वृत्तिदान, अनंत विवाह और अनंत परिवार

मंदिर

मंदिर प्रभु का भवन है। यह पवित्र स्थान है जहां हम परमेश्वर के साथ अनुबंध कर सकते हैं क्योंकि हम उसकी पवित्र विधियां प्राप्त करते हैं। जब हम संबंधित अनुबंधों का पालन करते हैं, तब हम अपने जीवन में “परमेश्वर की शक्ति” का अनुभव कर सकते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 84:19; 109:22–23)।

वृत्तिदान

मंदिर में हमें प्राप्त होने वाली विधियों में से एक को वृत्तिदान कहा जाता है। वृत्तिदान शब्द का अर्थ है “एक उपहार।” ज्ञान और शक्ति का यह उपहार परमेश्वर से आता है। वृत्तिदान के दौरान, हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हैं जो हमें उससे और उसके पुत्र, यीशु मसीह से बांधता है (देखें अध्याय 1)।

गिरजे की सदस्यता के कम से कम एक वर्ष के बाद वयस्क अपने स्वयं के मंदिर वृत्तिदान प्राप्त करने के योग्य हो सकते हैं। वृत्तिदान के बारे में अधिक जानकारी के लिए, देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, 27.2

अनंत विवाह और अनंत परिवार

परमेश्वर की खुशी की योजना पारिवारिक रिश्तों को कब्र से परे बनाए रखने में सक्षम बनाती है। मंदिर में हम समय और अनंत जीवन के लिए विवाह कर सकते हैं। इससे परिवारों का हमेशा एक साथ रहना संभव हो जाता है।

विवाहित जोड़ों को मंदिर की वृत्तिदान प्राप्त होने के बाद, उन्हें अनंत जीवन के लिए मुहरबंद या विवाह किया जा सकता है। उनके बच्चों को उनसे मुहरबंध किया जा सकता है।

पति और पत्नी जिन्हें मंदिर में मुहरबंद कर दिया गया है, उन्हें अनंत विवाह की आशीष प्राप्त करने के लिए किए गए अनुबंधों का पालन करना चाहिए।

Image
सड़क पर चलते युगल

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

  • सामान्य विवरण पुस्तिका, अध्याय 27: ““जीवितों के लिए मंदिर विधियां”

  • Gospel Topics: “मंदिर,” “वृत्तिदान,” “विवाह

  • temples.churchofjesuschrist.org