मिशन नियुक्तियां
अध्याय 11: प्रतिबद्धताएं बनाने तथा पालन करने में लोगों की मदद करें


“अध्याय 11: प्रतिबद्धताएं बनाने तथा पालन करने में लोगों की मदद करें,” मेरा सुसमाचार प्रचार करें: यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने के लिए मार्गदर्शिका (2023)

“अध्याय 11,” मेरे सुसमाचार का प्रचार करो

Image
प्रार्थना का प्रभु, योंगसंग किम द्वारा

अध्याय 11

प्रतिबद्धताएं बनाने तथा पालन करने में लोगों की मदद करें

इस पर विचार करें

  • प्रतिबद्धताओं का पालन करना परिवर्तन से कैसे संबंधित है?

  • प्रतिबद्धताओं का पालन करना अनुबंधों के पालन करने से कैसे संबंधित है?

  • मैं लोगों को आत्मिक रूप से बढ़ने और यीशु मसीह में उनके विश्वास को मजबूत करने में मदद करने के लिए कैसे आमंत्रण दे सकता हूं?

  • सच्ची गवाही साझा करना क्यों महत्वपूर्ण है?

  • मैं किन आशीषों का वादा कर सकता हूं?

  • मैं लोगों को प्रतिबद्धताओंका पालन करने में कैसे मदद कर सकता हूं?

पश्चाताप, प्रतिबद्धता, और परिवर्तन

प्रचारक और यीशु मसीह के शिष्य के रूप में, आप आत्माओं के उद्धार की इच्छा रखते हैं (देखें मुसायाह 28:3)। उद्धारकर्ता उन लोगों को “बचाने में शक्तिशाली” है जो बपतिस्मा से शुरू होने वाले आवश्यक पौरोहित्य विधियां को प्राप्त करके अपने द्वारा बनाए गए अनुबंधों का पालन करते हैं (देखें 2 नफी 31:19)। आमंत्रण देने और लोगों को प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करने से वे बपतिस्मा के लिए तैयार होंगे।

लोगों को पश्चाताप के नियमों पर बचाया जाता है (देखें हिलामन 5:11)। पश्चाताप यीशु मसीह की ओर हमें पूरी तरह से मोड़ता है। प्रतिबद्धता पश्चाताप का अनिवार्य हिस्सा है। जब आप लोगों को अपने सिखाने के हिस्से के रूप में प्रतिबद्धताएं बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो आप उन्हें पश्चाताप करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

प्रतिबद्धता का अर्थ है कार्रवाई का तरीका चुनना और उस विकल्प पर अमल करना। सुसमाचार की सच्चाइयों पर लगातार कार्य करने से परिवर्तन होता है।

परिवर्तन परमेश्वर की इच्छा को स्वीकार करना और उसका पालन करना है जिसके द्वारा व्यक्ति अपना विश्वास, हृदय और जीवन में परिवर्तन ला सकता है। मसीह का शिष्य बनना सतर्कता से लिया गया निर्णय होता है। परिवर्तन तब होता है जब लोग मसीह में विश्वास करते हैं, अपने पापों का पश्चाताप करते हैं, बपतिस्मा लेते हैं, पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते और अंत तक सहनशील बने रहते हैं। प्रभु और उनके भविष्यवक्ता इस परिवर्तन को आत्मिक पुन: जन्म के रूप में संदर्भित करते हैं (देखें यूहन्ना 3:3–5; मुसायाह 27:25–26)।

उद्धारकर्ता का प्रायश्चित परिवर्तन को संभव बनाता है, और पवित्र आत्मा हृदय के इस बडे परिवर्तन को लाती है (देखें मुसायाह 5:2; अलमा 5:12–14)।

परिवर्तन प्रक्रिया है, कोई घटना नहीं। लोगों को यीशु मसीह में परिवर्तित होने में मदद करना आपके प्रचारक उद्देश्य का केंद्र है। आत्मा के मार्गदर्शन के अनुसार, आप लोगों को ऐसी प्रतिबद्धताएं बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं जो उन्हें आत्मिक रूप से बढ़ने और उनके जीवन में पवित्र आत्मा के प्रभाव को महसूस करने में मदद करेगी। तब आप लोगों को उनके द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं का पालन करने में समर्थन देते हैं। आप उन्हें स्थायी परिवर्तन की दिशा में विश्वास के साथ कार्य करने में मदद करते हैं (देखें मुसायाह 6:3)।

जो लोग बपतिस्मा से पहले प्रतिबद्धताओं का पालन करते हैं, उनके बाद में पवित्र अनुबंध बनाने और पालन करने की अधिक संभावना होती है। जब आप लोगों को प्रतिबद्धताओं का पालन करना सिखाते हैं, तो आप उन्हें अनुबंधों का पालन करना सिखा रहे होते हैं। अनुबंध बनाना और पालन करना यीशु मसीह के सुसमाचार और उनके बच्चों के लिए परमेश्वर की योजना का अनिवार्य हिस्सा है।

इस अध्याय में आमंत्रण देने, आशीषों का वादा करने, अपनी गवाही साझा करने और लोगों को अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने में मदद करने के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं ताकि वे उद्धारकर्ता के पास आ सकें और बचाए जा सकें।

Image
प्रचारक महिलाओं को सिखा रहे हैं

आमंत्रण दें

यीशु मसीह के प्रतिनिधि के रूप में, आप लोगों को उसका अनुसरण करने और उसके सुसमाचार का आनंद प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हैं। आप उन्हें ऐसे कार्य करने के लिए विशेष आमंत्रण देते हैं जिससे मसीह में उनका विश्वास बढ़े। फिर आप उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में उनका समर्थन करते हैं।

आमंत्रण और प्रतिबद्धताएं निम्नलिखित कारणों से महत्वपूर्ण हैं:

  • वे लोगों को उनके द्वारा सीखे गए सिद्धांतों को जीने में मदद करते हैं ताकि वे आत्मा की पुष्टि करने वाली गवाही को महसूस करें।

  • प्रतिबद्धताओं का पालन करना लोगों द्वारा पश्चाताप प्रदर्शित करने का एक तरीका है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 20:37)।

  • पश्चाताप लोगों को परमेश्वर की क्षमा की शांति और आनंद का अनुभव करने में मदद करता है। उन्हें अपनी चुनौतियों के लिए परमेश्वर से भी मदद मिलेगी।

  • प्रतिबद्धताओं का पालन करना लोगों को पवित्र अनुबंध बनाने और पालन करने के लिए तैयार करता है।

  • आप लोगों को उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करके उनके प्रति अपना प्यार और परमेश्वर के वादों में अपना विश्वास दिखा सकते हैं।

आत्मा के नेतृत्व में आमंत्रित करें

क्या आमंत्रण देना है और कब देना है, इसके बारे में आत्मा का मार्गदर्शन प्राप्त करें। विचार करें कि कौन सी शिक्षा या सिद्धांत, सही ढंग से समझे जाने पर, किसी व्यक्ति को आपका आमंत्रण स्वीकार करने में मदद करेगा। सही समय पर सही आमंत्रण लोगों को ऐसे काम करने के लिए प्रेरित कर सकता है जिससे उनका विश्वास बढ़ेगा। इन कार्यों से हृदय में बड़ा बदलाव आ सकता है (देखें मुसायाह 5:2; अलमा 5:12–14)।

आपके द्वारा दिया गया आमंत्रण छोटा हो सकता है, जैसा कि पवित्र शास्त्र का अध्याय पढ़ना या प्रभुभोज सभा में आना। या वे बपतिस्मा लेने जितने ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं। जब कोई व्यक्ति अपने आत्मिक मार्ग पर हो, तब उसके लिए आमंत्रण उपयुक्त होने चाहिए।

किसी व्यक्ति को आत्मिक रूप से प्रगति करने में मदद करने के लिए आत्मा-प्रेरित आमंत्रण एक-दूसरे पर आधारित होते हैं (देखें 2 नफी 28:30; सिद्धांत और अनुबंध 93:12–13)। अपने आप से पूछें, “व्यक्ति कौन सी प्रतिबद्धताओं का पालन कर रहा है? प्रगति के लिए उसे आगे क्या करने की आवश्यकता है?”

आप जिनसे बात कर रहे या सिखा रहे हैं, उनकी बात सुनें। आप जो सुनते और महसूस करते हैं, उसके आधार पर आत्मा का मार्गदर्शन लें कि कौन से आमंत्रण प्रत्येक व्यक्ति को पवित्र अनुबंध बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

आमंत्रण देने के नियम

आमंत्रण देने के लिए मसीह में विश्वास की आवश्यकता होती है। विश्वास रखें कि जब लोग आपके आमंत्रण स्वीकार करेंगे और उनका पालन करेंगे तो वह उन्हें आशीष देंगे।

जब आप लोगों को सुसमाचार की सच्चाई पर कार्य करने के लिए आमंत्रित करते हैं और उन्हें यह देखने में मदद करते हैं कि परिवर्तन उन्हें कैसे आशीष देगा तो उनके बदलने की संभावना अधिक होती है। वे इस हद तक बदल जाएंगे कि वे आत्मा को महसूस करेंगे और यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने की खुशी का अनुभव करेंगे।

जब भी आप व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन लोगों से जुड़ें, तो विचार करें कि कौन सा आमंत्रण उन्हें मसीह में उनके विश्वास को मजबूत करने और आत्मा को महसूस करने में मदद कर सकता है। कभी-कभी यह आपसे दोबारा मिलने या गिरजे की किसी गतिविधि में आने जितना सरल हो सकता है।

जब आप पाठ सिखाने की तैयारी करते हैं, तो प्रत्येक व्यक्ति की जरूरतों और प्रगति पर विचार करें। सुनिश्चित करें कि आपकी पाठ योजना में एक या अधिक आमंत्रण शामिल हैं जो व्यक्ति को प्रगति करने में मदद करेंगे।

ध्यान रखें कि एक साथ बहुत अधिक आमंत्रण न दें। व्यक्ति को प्रत्येक आमंत्रण से कार्य करने, बढ़ने और सीखने के लिए समय की आवश्यकता होती है।

जब आप लोगों को प्रतिबद्धताओं को देने के लिए आमंत्रित करते हैं तो साहसी बनें लेकिन प्रबल न हो। (देखें अलमा 38:12)। लोगों की चुनने की स्वतंत्रता का सम्मान करें।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

प्रतिबद्धताएं क्यों महत्वपूर्ण हैं?

दयालु और स्पष्ट भाषा में आमंत्रित करें

आमंत्रण अक्सर “क्या आप” प्रश्न का रूप लेता है, जिसके लिए हां या ना में प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। अपने आमंत्रणों को दयालु, विशेष और स्पष्ट बनाएं। उन्हें लोगों को यीशु मसीह में विश्वास के साथ कार्य करने की भी प्रतिबद्धता के लिए आमंत्रित या नेतृत्व करना चाहिए।

हालांकि आपके आमंत्रण प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुछ विशेष होंगे, निम्नलिखित उदाहरणों पर विचार करें:

  • गिरजे में जाने से आपको परमेश्वर की अराधना करने और उसकी आत्मा को महसूस करने का समय और स्थान मिलता है। जब आप उद्धारकर्ता के करीब आने के लिए परिवर्तन करते हैं तो आपको गिरजा एक सहायक समुदाय का हिस्सा बनने में भी मदद करता है। क्या आप इस रविवार को प्रभु भोज सभा में हमारे साथ आएंगे?

  • अब जब हमने पवित्र शास्त्रों के अध्ययन के महत्व पर चर्चा की है, तो क्या आप [पवित्र शास्त्रों का एक विशेष अंश] पढ़ेंगे? क्या आप अपने किसी विचार या प्रश्न को लिखेंगे? अगली बार जब हम मिलेंगे तो हम आपके विचारों पर चर्चा कर सकते हैं।

  • हम उद्धारकर्ता के जीवन और उसकी आज्ञाओं पर चर्चा कर रहे हैं। क्या आप उसके गिरजे में बपतिस्मा लेकर और उसको स्वीकार करके उसके उदाहरण का अनुसरण करेंगे? (देखें “(बपतिस्मा लेने और पुष्टिकरण का आमंत्रण” अध्याय 3.)

  • आपने अपने जीवन में परमेश्वर के साथ और अधिक जुड़ने में रुचि व्यक्त की है। क्या आप अगले कुछ दिनों के दौरान विश्वास के साथ प्रार्थना करेंगे ताकि आप प्रार्थना की आशीषों का अनुभव कर सकें?

  • हमारे पास एक वीडियो है जो हमें लगता है कि आपको मदद करेगा। क्या हम इसे आपको दिखा सकते हैं या आपको इसका लिंक भेज सकते हैं? क्या आप इसे देखेंगे? क्या हम कल आपसे पूछ सकते हैं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं?

जब आप विशेष और स्पष्ट आमंत्रण देने के तरीकों पर विचार करते हैं तो पवित्र आत्मा को महसूस करें।

व्यक्तिगत या साथी अध्ययन

अपनी अध्ययन दैनिकी में, एक पाठ में प्रत्येक प्रतिबद्धता के लिए सरल, सीधा और स्पष्ट आमंत्रण लिखें। यदि आपने यह गतिविधि पहले की है, तो इसे दोहराएं और अपने नए आमंत्रणों की तुलना पिछले आमंत्रणों से करें।

अपने साथी के साथ लिखे गए आमंत्रणों की समीक्षा करें। फिर निम्नलिखित प्रश्नों पर चर्चा करें:

  • हम लोगों को इस आमंत्रण से जुड़े प्रभु कि आशीषों को समझने में कैसे मदद कर सकते हैं?

  • यह सच्चाई जानना क्यों आवश्यक है?

  • जब मैं आमंत्रण देता हूं तो मैं लोगों को उनके प्रति परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में कैसे मदद कर सकता हूं?

  • मैं दूसरों को मेरे द्वारा दिए गए आमंत्रणों पर कार्रवाई करने में मदद करने में कैसे सुधार कर सकता हूं?

किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचें जिसे आप सिखा रहे हैं। इन आमंत्रणों को ऐसे देने का अभ्यास करें जैसे कि आप उस व्यक्ति को संबोधित कर रहे हों। आवश्यकतानुसार अपने आमंत्रणों को संशोधित करें।

लोगों से आशीषों के वादे करें

जब हम उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं तो परमेश्वर हमें आशीषें देने का वादा करता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 130:20–21)। जो लोग आज्ञाओं का पालन करते और विश्वासी रहते हैं वे “सभी बातों में आशीष प्राप्त करते हैं” और “अनंत सुख की स्थिति में परमेश्वर के साथ रहेंगे” (मुसायाह 2:41)।

जब आप लोगों को प्रतिबद्धताएं बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने के लिए आशीषें मिलने का वादा करें। आप पवित्र शास्त्रों अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं की शिक्षाओं और अध्ययन 3के पाठों का अध्ययन करके इनमें से कई आशीषों की पहचान कर सकते हैं। अपने जीवन में मिलने वाली आशीषों के बारे में भी सोचें। प्रार्थनापूर्वक निर्णय लें कि आमंत्रण देते समय प्रत्येक व्यक्ति को किन आशीषों के बारे में बताना है।

किसी व्यक्ति को किसी आज्ञा को जीने के लिए आमंत्रित करते समय, निम्नलिखित सिखाएं:

  • आज्ञाओं का पालन करना स्वर्गीय पिता और उसके पुत्र, यीशु मसीह के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाता है (देखें यूहन्ना 14:15)।

  • आज्ञाओं का पालन करना परमेश्वर को दर्शाता है कि हम उस पर भरोसा करते हैं (देखें नीतिवचन 3:5–6)।

  • परमेश्वर की आशीषें आत्मिक और अस्थायी दोनों है (देखें मुसायाह 2:41)।

  • परमेश्वर की सबसे बड़ी आशीष अनन्त जीवन है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 14:7)।

  • जब हम विश्वास से प्रार्थना करते हैं और विश्वास के साथ कार्य करते हैं, तो परमेश्वर हमें उन बातों को पूरा करने में मदद करेगा जो उसने हमें आज्ञा के द्वारे दी है (देखें 1 नफी 3:7)।

  • परमेश्वर हमें आशीषें देने के अपने वादे को अपने तरीकों और समय के अनुसार पूरा करता हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 88:21)।

लोगों को अक्सर आज्ञाओं का पालन करने में विरोध का सामना करना पड़ता है। जिन्हें आप सिखाते हैं उनका साथ दें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि जब वे उसकी इच्छा पूरी करने का प्रयास करेंगे तो परमेश्वर उन्हें आशीषें देगा। उन्हें यह समझने में मदद करें कि विरोध के कठिन होने पर भी मसीह का अनुसरण करने का चुनाव करके आगे बढ़ना अवसर है (देखें 2 नफी 2:11, 13–16)।

एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड ने सिखाया: “कुछ आशीषें तुरंत मिलती हैं, कुछ देर से मिलती हैं, और कुछ इस जीवन में नहीं मिलती; लेकिन जो लोग यीशु मसीह के सुसमाचार को अपनाते हैं, उन्हें वे अवश्य मिलती हैं” (“An High Priest of Good Things to Come,” Ensign, नवंबर 1999, 38).

पवित्र शास्त्र अध्ययन

निम्नलिखित पवित्र शास्त्र प्रभु की इच्छा अनुसार हमें आशीषित करने के बारे में क्या सिखाते हैं?

व्यक्तिगत अध्ययन

पढ़ें सिद्धांत और अनुबंध 82:10 और 130:20-21। फिर निम्नलिखित पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करें। अपनी अध्ययन दैनिकी में दो कॉलम बनाएं। एक तरफ, वह आज्ञा लिखें जो आपको प्रत्येक अनुच्छेद में मिलती है। दूसरी ओर आज्ञापालन के वादे लिखें।

अपनी गवाही साझा करें

जब भी आप आमंत्रण दें और आशीषों का वादा करें तो अपनी गवाही साझा करें। बताएं कि जिस नियम को आप सिखा रहे हैं, उसे आपने स्वीकार करके कैसे आशीषें प्राप्त की है। अपनी गवाही साझा करें कि नियम व्यक्ति के जीवन को आशीषें देगा यदि वह इस पर चलते है।

आपकी सच्ची गवाही लोगों को पवित्र आत्मा की सच्चाई की पुष्टि महसूस कराने के लिए मदद करेगी। इससे उन्हें आपके द्वारा दिए गए आमंत्रण स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए, अध्याय 10 में “अपनी गवाही साझा करें”” देखें।

Image
समूह प्रार्थना कर रहा है

लोगों को उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करें

जब लोग कुछ करने के लिए आपका आमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में उनकी मदद करने के लिए आगे बढ़ें। आप लोगों को मसीह में विश्वास विकसित करने में मदद कर रहे हैं। आपकी भूमिका उनके विश्वास को परिपूर्ण परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने के उनके संकल्प को मजबूत करने में मदद करना है। लोगों को केवल बदलाव के लिए आमंत्रित न करें; ऐसा करने में उनका समर्थन करें.

लोगों को आत्मा की गवाही प्राप्त होगी क्योंकि वे प्रतिबद्धताओं का पालन करके पश्चाताप करने के लिए विश्वास का अभ्यास करेंगे। वह गवाही अक्सर “अपने विश्वास की परीक्षा के बाद” तक नहीं आती है (ईथर 12:6)। विरोध होने पर आश्चर्यचकित न हों। योजना बनाएं कि आप परीक्षण के दौरान उनकी कैसे मदद करेंगे ताकि वे आत्मा की गवाही प्राप्त कर सकें। गिरजे के अन्य सदस्य भी सहायता प्रदान कर सकते हैं।

जब आप उनके साथ होते हैं तो लोग अक्सर आत्मा के प्रभाव को महसूस करते हैं। प्रार्थना करने, पवित्र शास्त्र पढ़ने और अपने आमंत्रणों का पालन करने के महत्व पर जोर दें ताकि जब वे अकेले हों तो वह उसे महसूस करें।

प्रतिबद्धताओं का पालन करना लोगों को आजीवन परिवर्तन के मार्ग पर विधियों और अनुबंधों के लिए तैयार करता है। आपके प्रयास उन्हें यीशु मसीह का अनुसरण करने की उनकी इच्छा को “उनके कार्यों द्वारा प्रकट” करने में मदद कर सकते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 20:37)।

Image
महिलाएं गले लगते हुए

संक्षिप्त में दैनिक संपर्क की योजना बनाएं

लोगों को प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करना तब शुरू होता है जब आप पहली बार उनसे मिलने जाते और उन्हें सिखाते हैं। उनसे उनके फोन, कैलेंडर, या आपके द्वारा दी गई किसी चीज पर अपनी प्रतिबद्धता रिकॉर्ड करने के लिए कहें।

पूछें कि क्या आप या कोई सदस्य जो भाग ले रहा है, सिखाने की भेंटों के बीच संक्षिप्त दैनिक संपर्क बना सकता है। समझाएं कि इन संपर्कों का उद्देश्य उनका समर्थन करना है, और कुछ तरीकों का वर्णन करें जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। ये संपर्क सिद्धांत और अनुबंध 84:106 में सिद्धांत को लागू करने का एक तरीका है।

संपर्क का वह तरीका निर्धारित करें जो सबसे प्रभावी होगा, जैसे संक्षिप्त मुलाकात, फोन कॉल, संदेश या सोशल मीडिया संदेश। सहायता के लिए तकनीक कई विकल्प प्रदान करती है।

अपने दैनिक संपर्क में लोगों को प्रोत्साहित करें और उनकी सहायता करें

आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक आमंत्रण के लिए, अगले दिन कैसे पालन करें, इसके बारे में आओ मेरा अनुसरण करो ऐप में नोट्स रिकॉर्ड करें। जब आप अगले दिन की योजना बनाते हैं, तो आत्मा के मार्गदर्शन की तलाश करें और चर्चा करें कि लोगों को उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में कैसे मदद करें।

लोगों के साथ अपने दैनिक संपर्कों को सकारात्मक और उत्साहवर्धक बनाएं। उनके लिए प्रार्थना करें। प्रेम और समझदारी दिखाएं जब आप उन्हें उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करते हैं। सवालों के जवाब दें और चुनौतियों से उबरने में उनकी मदद करें। यदि समय हो तो मॉरमन की पुस्तक साथ पढ़ें। उपयुक्त गिरजे के मीडिया को साझा करें, जिसमें गिरजे द्वारा निर्मित संगीत भी शामिल है जो उन्हें मसीह में ऊपर उठा सकता है। उनके समय और इच्छाओं का सम्मान करें।

उन्हें गिरजे के अन्य सदस्यों से मिलवाएं। जब उचित हो, सदस्यों से लोगों को उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करने के लिए कहें (देखें अध्याय 10)।

उन लोगों की सराहना करें जो अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें यह देखने में सहायता करें कि प्रभु उनके प्रयासों से किस प्रकार प्रसन्न है। ये लोग अपना जीवन बदल रहे हैं, जिसके लिए बहुत मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। उन्हें जो आशीषें मिल रही है उसे पहचानने में उनकी मदद करें। विश्वास व्यक्त करें कि वे सफल हो सकते हैं।

अगर लोगों ने अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं किया है तो भी उनसे प्रेम करें। अपने दैनिक संपर्क के दौरान उनका समर्थन करने की पेशकश करें। उदाहरण के लिए, यदि किसी ने मॉरमन की पुस्तक में अध्याय पढ़ने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया है, तो इसे साथ में पढ़ने की पेशकश करें। व्यक्ति को अनुभव से यह जानने में मदद करें कि प्रतिबद्धताओं का पालन करने से उनका जीवन कैसे खुशहाल हो सकता है।

लोगों को प्रतिबद्धताओं का पालन करने के लिए कई प्रयास करने पड़ सकते हैं, और आपको उनकी मदद करने के लिए कई दौरे करने पड़ सकते हैं। चर्चा करें कि वे प्रतिबद्धताओं का पालन करने में आने वाली चुनौतियों से कैसे मुकाबला कर सकते हैं। धैर्यवान और सहयोगी बनें, आलोचना न करें और निर्णयायक न बनें।

अपने दैनिक संपर्क में पवित्र आत्मा का प्रभाव रखें

जब आप लोगों से संपर्क करते हैं, तो उनसे प्रतिबद्धताओं का पालन करने के अपने अनुभव साझा करने के लिए कहें। पूछें कि उन्होंने क्या सीखा और महसूस किया है। इससे उन्हें अपने जीवन में आत्मा के प्रभाव को पहचानने और अगले कदम की पहचान करने में मदद मिलेगी।

जब आप हर दिन लोगों से संपर्क करते हैं, तो आपके उद्देश्य का महत्वपूर्ण हिस्सा उनके जीवन में पवित्र आत्मा के प्रभाव को आमंत्रित करना है। उन्हें यह पहचानने में मदद करें कि जब आप मौजूद नहीं हों तो आत्मा को कैसे महसूस करें। आपके दैनिक संपर्क से उन आत्मिक भावनाओं को बल मिलना चाहिए जो आपने उन्हें सिखाते समय महसूस की थीं। जब वे पवित्र आत्मा की शक्ति और प्रभाव को महसूस करेंगे, तो वे परिवर्तित हो जायेंगे।

प्रेम दिखाओ

परिवर्तन की प्रक्रिया मसीह के समान प्रेम पर केंद्रित है (देखें 4 नफी 1:15)। उदारता के उपहार इच्छा करो। सच्चा प्रेम दिखाने से लोगों को अपने जीवन में आत्मा को महसूस करने में मदद मिल सकती है। आपके प्रेम के भाव उन्हें आमंत्रण स्वीकार करने और प्रतिबद्धताओं का पालन करने में भी मदद कर सकते हैं जो परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।

जब आप दूसरों से प्रेम करते हैं और उन्हें सिखाते हैं, तब उद्धारकर्ता के प्रति आपका परिवर्तन गहरा होता जाएगा।

किसी अन्य व्यक्ति के परिवर्तन में सहायता करना पवित्र कार्य है। जब आप स्वयं को इस कार्य और दूसरों की सेवा में समर्पित करेंगे, तो आपको स्थायी आनंद मिलेगा (देखें मत्ती10:39; मुसायाह 2:17; अलमा 27:17–18; सिद्धांत और अनुबंध 18:10–16).

व्यक्तिगत या साथी अध्ययन

आप जिस व्यक्ति को सिखा रहे हैं, उसके साथ दैनिक संपर्क के लिए अपनी योजनाओं को आओ मेरा अनुसरण करो ऐप में रिकॉर्ड करें। प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करने के लिए आप क्या करेंगे इसकी योजना कई दिन पहले ही बना लें।

एक आमंत्रण चुनें जिसे आप प्रत्येक व्यक्ति को सिखाते समय देंगे। फिर विभिन्न कारणों की पहचान करें जो किसी को उस प्रतिबद्धता को स्वीकार करने या पालन करने से रोक सकती हैं। चर्चा करें और अभ्यास करें कि जब लोग अपनी चिंताओं को हल करने के लिए काम कर रहे हों तो आप उनकी सबसे अच्छी मदद कैसे कर सकते हैं।

प्रभु की इच्छा है कि लोग आएं और रहें

प्रचारक कार्य का सबसे बड़ा प्रभाव तब होता है जब लोग सुसमाचार को जीने और जीवन भर गिरजे में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता बनाते और पालन करते हैं। उनके लिए केवल गिरजे में आना ही पर्याप्त नहीं है। प्रभु की इच्छा है कि वे यहीं रहें (देखें यूहन्ना 15:16)। अपने सभी शिक्षा और निमंत्रणों को उसी लक्ष्य की ओर निर्देशित करें। स्वर्गीय पिता की सभी आशीषें प्राप्त करने के लिए, सदस्यों को गिरजे में सक्रिय रहते हुए अपने द्वारा बनाएं गए अनुबंधों का पालन करते हुए आज्ञाओं और सुसमाचार को जीना जारी रखना चाहिए।

नफी ने सिखाया, मेरे प्रिय भाइयों, इस तंग और संकरे मार्ग में तुम्हारे चलने के बाद, मैं पूछता हूं कि क्या सब कुछ किया जा चुका है ? सुनो, मैं तुम से कहता हूं, नहीं; … तुम मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए,…[यदि तुम] मसीह की वाणी का प्याला पीते हुए, और अंत तक धीरज धरते हुए,आगे बढ़ते रहोगे, सुनो, पिता इस प्रकार कहता है: तुम्हें अनंत जीवन मिलेगा (2 नफी 31:19–20)।

लोगों को “अनन्त जीवन, जो उपहार परमेश्वर के सभी उपहारों में सबसे बड़ा है” के लिए योग्य बनाने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें (सिद्धांत और अनुबंध 14:7)।


अध्ययन एवं अनुसरण करने के लिए विचार

व्यक्तिगत अध्ययन

  • पाठ 4 से आज्ञा को पहचानें। अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं के पवित्र शास्त्र संदर्भों और उद्धरणों को खोजें और लिखें जो इन आज्ञाओं से जुडी आशीषों का वर्णन करते हैं। इस आज्ञा का पालन करके आपको जो आशीषें प्राप्त हुई हैं, उसके बारे में सोचें और उन्हें अपनी दैनिकी में लिखें।

  • जब आप अपने परिवार या अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हैं, तो पूछें कि किसी विशेष आज्ञा का पालन करने से उन्हें कैसे आशीषें मिली है (उदाहरण के लिए, सब्त के दिन पवित्र रखना, दशमांश देने की आज्ञा का पालन करना, या ऐसी आज्ञा का पालन करना जिसे आप सिखा रहे हैं उसके लिए मुश्किल है)।

  • उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें जहां आप आमंत्रण देते समय सुधार कर सकते हैं। सुधार की योजना बनायें।

    • क्या लोग जानते हैं कि मैं उनसे प्रेम करता हूं?

    • क्या मुझे विश्वास है कि हमारे आमंत्रण पर कार्य करके उन्हें आशीषें मिलेंगी?

    • क्या मैं लोगों को उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में मदद करने के लिए उनके साथ दैनिक संपर्क बनाने के लिए उचित समय और ध्यान देता हूं?

    • क्या हमारी पाठ योजनाओं में कार्य करने के लिए विशेष आमंत्रण शामिल हैं?

साथी अध्ययन और साथी अदला बदली

  • प्रचारक पाठों में से किसी एक में आमंत्रण की समीक्षा करें। प्रत्येक आमंत्रण के लिए, निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

    • इस प्रतिबद्धता का पालन करने वालों को प्रभु ने क्या आशीष देने का वादा किया है?

    • इस नियम का पालन करने से लोगों को अपना विश्वास और गवाही बढ़ाने में कैसे मदद मिलेगी?

    • यह प्रतिबद्धता लोगों को पश्चाताप करने और आत्मा के प्रति अधिक संवेदनशील बनने में कैसे मदद करेगी?

  • अपनी योजना पुस्तिका से उन लोगों की सूची बनाएं जिनसे आपने पिछले दो दिनों में संपर्क किया है। उन लोगों और सदस्यों को शामिल करें जिन्हें आप सिखा रहे हैं।

    • प्रत्येक व्यक्ति के लिए, आपके द्वारा दिए गए आमंत्रण और उनके द्वारा की गई प्रतिबद्धताएं लिखें।

    • विचार करें कि आप और क्या आमंत्रण दे सकते थे।

    • चर्चा करें कि आप इनमें से कुछ लोगों से प्रतिबद्धता क्यों प्राप्त करने में सक्षम थे लेकिन दूसरों से नहीं।

    • आप इन आमंत्रणों का पालन करने के लिए क्या करेंगे?

जिला परिषद, जोन सम्मेलन और मिशन नेतृत्व परिषद

  • जिन लोगों को आप सिखा रहे हैं उनके साथ दैनिक संपर्क के लिए प्रभावी और रचनात्मक विचारों पर चर्चा करें। प्रचारकों ने सदस्यों के साथ प्रभावी ढंग से कैसे काम किया है? कौन से मुद्रित या डिजिटल मीडिया उपयोगी हैं? जब लोग घर पर नहीं हों या इतने व्यस्त हों कि आपसे मिल न सकें तो आप क्या कर सकते हैं?

  • उन तरीकों पर चर्चा करें जिनसे प्रचारकों ने पाठ 4 में आज्ञाओं को प्रभावी ढंग से सिखाया है।

मिशन मार्गदर्शक एवं मिशन सलाहकार

  • जब संभव हो, प्रचारकों के सिखाते समय उनके साथ रहें। लोगों को प्रतिबद्धताएं बनाने और पालन करने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करने में उनकी मदद करें।

  • वार्ड पौरोहित्य मार्गदर्शकों, संगठन के मार्गदर्शकों और सदस्यों को उन लोगों के साथ दैनिक संपर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करें जिन्हें प्रचारक सिखा रहे हैं—यदि लोग इस संपर्क के लिए सहमत हैं।