2021
यीशु मसीह के गिरजा की स्थापना करना
मार्च 2021


“यीशु मसीह के गिरजा की स्थापना करना,” फ्रेंड, मार्च 2021

मासिक फ्रेंड संदेश, मार्च 2021

यीशु मसीह के गिरजा की स्थापना करना

Image
जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री गिरजा का संगठन करते हुए

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्र

6 अप्रैल, 1830 को, लकड़े के घर में एक विशेष सभा हुई। जोसफ स्मिथ ने यीशु मसीह के गिरजा को फिर से धरती पर स्थापित किया।

Image
गिरजा के संगठन में प्रभुभोज

जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री ने प्रभुभोज को धन्य किया और पारित किया।

Image
लोगो को नदी में बपतिस्मा देते हुए

सभा खत्म होने के बाद, कई लोगों को बपतिस्मा दिया गया।

Image
एम्मा स्मिथ गाने में लोगों का नेतृत्व करते हुए

कुछ महीने बाद, परमेश्वर ने एम्मा स्मिथ को गिरजा के लिए एक गीत-पुस्तिका बनाने के लिए बुलाया। इस तरह लोग गिरजा की सभा के दौरान गीत गा सकते थे।

Image
प्राथमिक बैठक

मैं सम्बंधित हूँ अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजे से। मैं हर हफ्ते गाने गा सकता/सकती हूं और प्रभुभोज ले सकता/सकती हूं।

पेज रंगना

मुझे गिरजा जाना पसंद हैं

Image
पेज रंगना

आपको गिरजा जाने के बारे में क्या पसंद है?