2021
निरंतर प्रकटीकरण
मार्च 2021


“निरंतर प्रकटीकरण,” युवाओं की शक्ति के लिए मार्च 2021, 16

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, मार्च 2021

निरंतर प्रकटीकरण

अप्रैल 2020 के महा सम्मेलन के पते से।

Image
प्रथम दिव्यदर्शन

बेन साइमनसन द्वारा चित्रण

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने प्रकटीकरण के बाद प्रकटीकरण प्राप्त किए थे। भविष्यवक्ता जोसफ द्वारा प्राप्त हुए बहुत से प्रकटीकरण हमारे लिए सिद्धांत और अनुबंध में संरक्षित किए गए हैं।

इसके अलावा, हम जीवित भविष्यवक्ताओं को मिलते निरंतर प्रकटीकरण के साथ धन्य हैं जो प्रभु के “साधिकार प्रतिनिधि हैं, उसके लिए बोलने के लिए अधिकृत हैं।”1

व्यक्तिगत प्रकटीकरण उन सभी के लिए भी उपलब्ध हैं जो दीनपूर्वक प्रभु से मार्गदर्शन चाहते हैं। यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना भविष्यसूचक प्रकटीकरण होता है।

व्यक्तिगत प्रकटीकरण पवित्र आत्मा से प्राप्त आत्मिक सच्चाइयों पर आधारित होता हैं। पवित्र आत्मा प्रकटीकर्ता और सभी सच्चाई का गवाह है, विशेष रूप से उद्धारकर्ता की सच्चाई का। बिना पवित्र आत्मा के, हम वास्तव में नहीं समझ सकते हैं कि यीशु ही मसीह है। उसकी महत्वपूर्ण भूमिका पिता और पुत्र की और उनके पद और उनकी महिमा की गवाही देना है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हम में से प्रत्येक के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जब हम प्रभु के बगीचे में विनम्रतापूर्वक कार्य करते हैं।

मेरा दीन अनुरोध है कि हममें से प्रत्येक अपने जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए निरंतर प्रकटीकरण करेगा और हम परमेश्वर पिता और हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह की आराधना करते हुए आत्मा का अनुसरण करें।

विवरण

  1. Hugh B. Brown, “Joseph Smith among the Prophets” (Sixteenth Annual Joseph Smith Memorial Sermon, Logan Institute of Religion, Dec. 7, 1958), 7.