2021
यीशु मसीह ने हमें प्रभुभोज ग्रहण के लिए कहा
मार्च 2021


“यीशु मसीह ने हमें प्रभुभोज ग्रहण करने के लिए कहा,” लियाहोना, मार्च 2021

मासिक लियाहोना संदेश, मार्च 2021

यीशु मसीह ने हमें प्रभुभोज लेने के लिए कहा

हम हर हफ्ते अपने उद्धारकर्ता को याद करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ हो जाते हैं।

Image
अंतिम भोजन

अंतिम भाेज, कार्ल हेनरिक बलोच द्वारा

मरने से पहले, यीशु मसीह ने एक आखिरी भोजन खाया जिसे अंतिम भोजन कहा गया। इस भोजन के अंत में, उसने अपने अनुयायियों को प्रभुभोज का परिचय दिया। उसने रोटी तोड़ी और उसे धन्य किया। “मुझे याद करने के लिए ऐसा करना,” उसने कहा (लूका 22:19)। फिर उसने धन्य किया और एक प्याला भर मदिरा बांटी।

Image
प्रभुभोज प्राप्त करते हुए परिवार

साप्ताहिक आराधना का हिस्सा

जब यीशु मसीह का गिरजा पृथ्वी पर पुनः स्थापित किया गया, तो प्रभुभोज साप्ताहिक आराधना का हिस्सा बन गया। गिरजा के दौरान, प्रभुभोज उन लोगों द्वारा धन्य और पारित किया जाता है जिनके पास पौरोहित्य हैं। वे धर्मशास्त्रों से शब्दों का उपयोग करके प्रार्थना करते हैं (मोरोनी 4देखें; 5)। फिर समूह का प्रत्येक व्यक्ति यीशु मसीह को और हमारे लिए उसके बलिदान को याद करने के लिए रोटी खाता है और पानी पीता है, जिस तरह उसने हमसे कहा था।

Image
युवती प्रार्थना करते हुए

एंजेला स्युट्टर द्वारा फोटो

ग्रहण करने की तैयारी करना

प्रभुभोज लेने के लिए तैयार होने के लिए, हमे ईमानदारी से अपने जीवन और विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए। हमें पिछले सप्ताह की गलतियों और पापों के लिए पश्चाताप करना चाहिए, जिसमें परमेश्वर से क्षमा मांगना भी शामिल है। हमें प्रभुभोज लेने के लिए उत्तम होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमारे हृदयों को दीन होना चाहिए।

Image
गतसमनी में प्रार्थना

डेल पार्सन द्वारा गतसमनी में प्रार्थना,

रोटी और पानी से अधिक

प्रभुभोज ग्रहण करना एक पवित्र समय है। प्रभुभोज प्रार्थनाएं हमें याद दिलाती हैं कि जैसे ही हम रोटी और पानी को ग्रहण करते हैं, हम यीशु मसीह के शरीर और रक्त को याद करते हैं जो उसने हमारे लिए त्याग दिया था। हम उसका अनुसरण करने और एक ईसाई जीवन जीने की प्रतिज्ञा करते हैं। हम परमेश्वर के आदेशो को निभाने की कोशिश करने की प्रतिज्ञा करते हैं। बदले में, पवित्र आत्मा हमें सहायता करेगी, हमारा मार्गदर्शन करेगी, और हमें चंगा करेगी।

Image
बपतिस्मा

अनुबंध का नवीकरण

जब हममें से जिन लोगों को बपतिस्मा दिया गया है, वे पवित्र हृदय से प्रभुभोज लेते हैं, तो हम बपतिस्मा के समय बनाए गए अनुबंध का नवीकरण करते हैं। इसमें पवित्र आत्मा प्राप्त करना और पाप से शुद्ध होना जैसे हमने फिर से बपतिस्मा लिया हो वह शामिल हैं। यह आशा और दया है जो यीशु हम में से प्रत्येक को प्रदान करता है। पश्चाताप करके माफ़ किये जाने का कोई समय नहीं होता।

Image
यीशु मसीह ने नफाइयों को प्रभुभोज का परिचय दिया

गैरी एल. केप्प, द्वारा कि तुम हमेशा मुझे याद रखो, की नकल नहीं की जा सकती

प्रभुभोज के बारे में धर्मशास्त्र क्या कहते हैं?

हमें प्रभुभोज लेने से पहले, खुद को आध्यात्मिक रूप से, ईमानदारी से भीतर की ओर देखना चाहिए ( कुरिन्थियों 11:28 देखें)

उसके पुनर्जीवित होने के बाद, यीशु ने अमेरिका में अपने लोगों को दिखाया कि कैसे प्रभुभोज लेना है (3 नफी 18 देखें)।

आधुनिक भविष्यवक्ताओं ने हमें प्रभुभोज के लिए रोटी और पानी का उपयोग करने के लिए कहा है, लेकिन हम क्या खाते हैं या पीते हैं वह वास्तव में मायने नहीं रखता (सिद्धांत और अनुबंध 27:2देखें) कभी-कभी एलर्जी वाले लोगों को रोटी जैसी दूसरी कुच चीज़ का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

The Last Supper, by Carl Heinrich Bloch; photograph of young woman praying by Angela Suitter; Prayer at Gethsemane, by Del Parson; That Ye Do Always Remember Me, by Gary L. Kapp, may not be copied