पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 110


खंड 110

3 अप्रैल 1836 को ओहायो, कर्टलैंड मंदिर में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को प्रकट किए गए दिव्यदर्शन । अवसर सब्त दिन की सभा का था । जोसफ स्मिथ का इतिहास दर्शाता है: “दोपहर में, मैंने गिरजे को प्रभु भोज बांटने में अन्य अध्यक्षों की मदद की, और इसे बारह से प्राप्त किया, क्योंकि इस दिन पवित्र मेज पर कार्य करना उनका विशेषाधिकार था । अपने भाइयों को यह सेवा देने के बाद, मैं मंच में गया, परदे नीचे किए जा रहे थे, और मैंने स्वयं को झुकाया, ओलिवर कॉउड्री के साथ, गंभीर और शांत प्रार्थना में । प्रार्थना से उठने के पश्चात, यह दिव्यदर्शन हमें प्रकट किया गया था ।”

1–10, प्रभु यहोवा प्रकट हुआ महिमा में और कर्टलैंड मंदिर को अपने घर के रूप में स्वीकार किया; 11–12, मूसा और एलिय्याह दोनों अलग प्रकट हुए और अपनी कुंजियों और प्रबंध को प्रदान किया; 13–16, एलिय्याह लौटता है और अपने प्रबंध की कुंजियों को प्रदान करता है जैसे मलाकी ने वादा किया था ।

1 हमारे दिमाग से परदा हटा दिया गया था, और हमारी समझ की आंखें खुल चुकी थीं ।

2 हमने मंच की मुंडेर पर खड़े प्रभु को देखा, अपने सामने; और उसके पैरों के नीचे शुद्ध सोने का चबूतरा था, जिसका रंग अंबर जैसा था ।

3 उसकी आंखें अग्नि की ज्वाला के समान थी; उसके बाल शुद्ध बर्फ के समान सफेद थे; उसका चेहरा सूर्य की कड़ी धूप से अधिक चमक रहा था; और उसकी वाणी बहते हुए विशाल जल के समान थी, अर्थात यहोवा की वाणी, कहते हुए:

4 मैं प्रथम और अंतिम हूं; मैं वह जो जीवित है, मैं वह जो मारा गया था; मैं पिता के पास तुम्हारा सहायक हूं ।

5 देखो, तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं; तुम मेरे समक्ष स्वच्छ हो; इसलिए, अपने सिरों को उठाओ और आनंद मनाओ ।

6 तुम्हारे भाइयों के हृदय आनंद मनाएं, और मेरे सारे लोगों के हृदय आनंद मनाएं, जिन्होंने, अपनी शक्ति से, इस घर को मेरे नाम के लिए बनाया है ।

7 क्योंकि देखो, मैंने इस घर को स्वीकार किया है, और मेरा नाम यहां पर रहेगा; और मैं अपने लोगों के लिए इस घर में स्वयं को करूणा में प्रकट करूंगा ।

8 हां, मैं अपने सेवकों को दिखाई दूंगा, और अपनी स्वयं की वाणी से उनसे बात करूंगा, यदि मेरे लोग मेरी आज्ञाओं का पालन करेंगे, और इस पवित्र घर को दूषित नहीं करेंगे ।

9 हां हजारों और लाखों के हृदय उन आशीषों के परिणामस्वरूप महानरूप से आनंदित होंगे जो उंडेली जाएंगी, और इंडोवमेंट जिसे मेरे सेवकों को इस घर में प्रदान किया गया है ।

10 और इस घर की प्रतिष्ठा बाहर के प्रदेशों में फैल जाएगी; और यह उस आशीष की शुरूआत है जो मेरे लोगों के सिरों पर उंडेली जाएंगी । तो भी । आमीन ।

11 इस दिव्यदर्शन के बंद हो जाने के बाद, आकाश हमारे लिए फिर से खुल गए; और हमारे सामने मूसा दिखाई दिया, और पृथ्वी के चारों छोर से इस्राएल को एकत्रित करने की कुंजियां हमें सौंपी, और उत्तर प्रदेश से दस जातियों का नेतृत्व करने की ।

12 इसके पश्चात, एलिय्याह दिखाई दिया, और अब्राहम के सुसमाचार के प्रबंध को सौंप, यह कहते हुए कि हम और हमारे पश्चात सारी पीढ़ियों के हमारे वंशज आशीषित होंगे ।

13 इस दिव्यदर्शन के बंद होने के पश्चात, अन्य महान और महिमापूर्ण दिव्यदर्शन हमें दिखाया गया; क्योंकि भविष्यवक्ता एलिय्याह, जो बिना मृत्यु स्वाद चखे स्वर्ग में उठा लिया गया था, हमारे सामने खड़ा था, और कहा:

14 देखो, समय परिपूर्णता से आ चुका है, जिसके विषय में मलाकी के द्वारा बोला गया था—गवाही देते हुए कि उसे [एलिय्याह को] भेजा जाएगा, प्रभु के आने के महान और भयानक दिन से पहले—

15 पूर्वजों के हृदयों को उनकी संतानों की ओर, और संतानों के हृदयों को उनके पूर्वजों की ओर फेरेगा; ऐसा न हो कि संपूर्ण पृथ्वी श्राप से नष्ट हो—

16 इसलिए, इस प्रबंध की कुंजियां तुम्हारे हाथों में सौंपी जाती हैं; और इसके द्वारा तुम जानो की प्रभु का महान और भयानक दिन निकट है, बिलकुल द्वार पर है ।