पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 36


खंड 36

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, एडवर्ड पार्टिज को, फैयट के निकट, न्यू यार्क, 9 दिसंबर 1830 में, दिया गया प्रकटीकरण । (देखें खंड 35 की शीर्षक) । जोसफ स्मिथ का इतिहास दर्शाता है कि एडवर्ड पार्टिज “दया का आर्दश और प्रभु के महान पुरूषों में से एक था ।”

1–3, प्रभु सिडनी रिगडन के हाथ के द्वारा एडवर्ड पार्टिज पर हाथ रखता है; 4–8, प्रत्येक पुरूष जो सुसमाचार और पौरोहित्य प्राप्त करता है वह जाने और प्रचार करने के लिए नियुक्त किया जाता है ।

1 प्रभु परमेश्वर, इस्राएल का सर्वशक्तिमान इस प्रकार कहता है: देखो, मैं तुम से कहता हूं, मेरे सेवक एडवर्ड, कि तुम आशीषित हो, और तुम्हारे पाप क्षमा किए गए हैं, और तुम्हें तुरही की आवाज के समान मेरा सुसमाचार प्रचार करने के लिए नियुक्त किया गया है;

2 और मैं अपने सेवक सिडनी रिगडन के हाथों के द्वारा तुम्हारे ऊपर अपने हाथ रखूंगा, और तुम मेरी आत्मा प्राप्त करोगे, पवित्र आत्मा, सहायक भी, जो तुम्हें राज्य की शांतिमय बातें सीखाएगी;

3 और तुम इसकी घोषणा तेज आवाज में करोगे, कहते हुए: होसन्ना, सर्वशक्तिमान परमेश्वर का नाम आशीषित हो ।

4 और अब यह नियुक्ति और आदेश मैं तुम्हें देता हूं सब मनुष्यों के संबंध में—

5 कि जितने मेरे सेवकों सिडनी रिगडन और जोसफ स्मिथ, जु., के समक्ष आएंगे, इस नियुक्ति और आज्ञा को गले लगाते हुए, नियुक्त किए जाएंगे और राष्ट्रों के बीच अनंत सुसमाचार का प्रचार करने भेजे जाएंगे—

6 पश्चाताप करने को पुकारते हुए, कहते हूए: स्वयं को इस टेढ़ी पीढ़ी से बचाओ, और आग से बाहर निकलो, उस वस्त्र से घृणा करते हुए जो शरीर से कलंकित हो गया है ।

7 और यह आज्ञा मेरे गिरजे के एल्डरों को दी जाएगी, कि प्रत्येक पुरूष मन की सीधाई से इसे गले लगाएगा नियुक्त किया और भेजा जाएगा, जैसा मैंने कहा है ।

8 मैं यीशु मसीह हूं, परमेश्वर का पुत्र; इसलिए अपनी कमर कस लो और मैं अचानक अपने मंदिर में आऊंगा । तब भी । आमीन ।