2022
हमारे पांव के लिए दीपक
अगस्त 2022


“हमारे पांव के लिए दीपक,” युवाओं की शक्ति के लिए, अगस्त 2022.

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, अगस्त 2022

हमारे पांव के लिए दीपक

प्राचीन इस्राएलियों के लिए एक सामान्य वस्तु हमें सिखा सकती है कि कैसे प्रभु हमारा मार्गदर्शन करता है।

Image
तेल का दीपक

तथ्य

पुराने नियम के समय में, लोग तेल के दीपक का उपयोग अंधेरे में अपने साथ प्रकाश ले जाने के लिए करते थे। इनमें से अधिकांश दीपकों में तीन बुनियादी विशेषताएं थीं:

  1. जैतून का तेल रखने के लिए मिट्टी का कटोरा; आम तौर पर यह इतना छोटा होता था कि किसी व्यक्ति की हथेली में आ जाए

  2. एक सन की बाती को तेल सोखने के बाद जलाया जाता

  3. बाती को सहारा देने के लिए टोंटी या नोक

केवल एक बाती वाले साधारण तेल के दीपक, चारों ओर केवल कुछ फीट तक प्रकाश डालते हैं। यदि चलते समय उपयोग किया जाए, तो वह आप से एक कदम आगे देखने के लिए पर्याप्त प्रकाश डालेंगे ताकि आप अंधेरे में सावधानी से घूम सकें।

हम क्या सीख सकते हैं

Image
तेल का दीपक पकड़े हुए यीशु मसीह

अनुमति के साथ उपयोग किया गया साइमन डेवी द्वारा Lead, Kindly Light [लीड, काइंडली लाइट]। Altusfineart.com © 2022 के सौजन्य से।

प्रभु का वचन दुनिया में हमें घेरने वाले अंधकार और भ्रम से निकलने के लिए हमारे मार्ग को रोशन कर सकता है।

प्रभु ने हमें अपने प्रकाश को ढकने के लिए नहीं बल्कि सुसमाचार के प्रकाश को अपने साथ ले जाने के लिए कहा है ताकि दूसरे इसे देख सकें (देखें मत्ती 5:14-16)।

यह सुनिश्चित करना हम पर निर्भर है कि हमारे दीपक तेल से भरे हुए हैं (देखें मत्ती 25:1-13)। हम इसे प्रार्थना, धर्मशास्त्र अध्ययन, सेवा, भविष्यवक्ता का अनुसरण, और विश्वास और उपासना के अन्य कार्यों के माध्यम से करते हैं (देखें Spencer W. Kimball, Faith Precedes the Miracle [1972], 256)।

यदि हम विश्वास का प्रयोग करते हैं, तो प्रभु कभी-कभी हमारे लिए एक और कदम उठाने के लिए पर्याप्त रूप से हमारे मार्ग को प्रकाशित करता है (देखें Boyd K. Packer, “The Candle of the Lord,” Ensign, Jan. 1983, 54)।