2021
कर्टलैंड मंदिर
सितंबर 2021


“कर्टलैंड मंदिर,” Friend, सितं. 2021।

मासिक फ्रेन्ड संदेश, सितंबर 2021

कर्टलैंड मंदिर

Image
जोसफ स्मिथ सपने में कर्टलैंड मंदिर देखते हुए

परमेश्वर ने जोसफ स्मिथ को मंदिर बनाने के लिए कहा था। एक प्रकटीकरण से पता चला कि यह कैसा दिखेगा। यह परमेश्वर का घर होगा।

Image
कर्टलैंड मंदिर का निर्माण

संतों ने मिलकर मंदिर के निर्माण में मदद की थी। पुरुषों ने ऊंची दीवारों का निर्माण किया था। महिलाओं ने पर्दे और कालीन बनाए थे। बच्चों ने कार्यकर्ताओं को औजार और पानी लाने में मदद की थी।

Image
लोग गाते हुए

जब मंदिर पूर्ण हो गया था, तो संत इसके अंदर गए थे। उन्होंने स्तुतिगीत गाया और “होसन्ना” चिल्लाए थे! जोसफ ने मंदिर को समर्पित (आशीषित) करने की प्रार्थना की थी।

Image
यीशु मसीह कर्टलैंड मंदिर में भेंट करते हुए

एक सप्ताह बाद, यीशु मसीह ने कर्टलैंड मंदिर में जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री से भेंट की थी। यीशु ने कहा था कि उसने मंदिर को अपने घर के रूप में स्वीकार किया था।

Image
बच्चे मंदिर के आंगन में

आज संपूर्ण संसार में मंदिर हैं! प्रत्येक मंदिर एक पवित्र स्थान है। किसी दिन मैं मंदिर के अंदर जाऊंगा और परमेश्वर से प्रतिज्ञाएं बनाऊंगा।

रंगने का पृष्ठ

मंदिर एक पवित्र स्थान है।

Image
एक बच्चा दूसरे के साथ Friend की प्रतिलिपि साझा करते हुए

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्रण

मंदिर विशेष क्यों है?