2021
ज्ञान के शब्द
अगस्त 2021


“ज्ञान के शब्द,” Friend, अग. 2021

मासिक Friend संदेश, अगस्त 2021

ज्ञान के शब्द

Image
जोसफ स्मिथ पुरूषों के समूह को शिक्षा देते हुए

जोसफ स्मिथ ने सुसमाचार के बारे में लोगों को सिखान के लिए सभाएं आयोजित की थी। कई बार पुरुष धूम्रपान करते और तंबाकू चबाते थे।

Image
जोसफ और एम्मा स्मिथ

इससे एम्मा स्मिथ को चिंता हुई थी। धुएं और तंबाकू से बहुत गंदगी होती थी, और इस बारे में कुछ उचित नहीं लग रहा था। एम्मा और जोसफ जानना चाहते थे कि परमेश्वर इस बारे में कैसा महसूस करता है।

Image
जोसफ स्मिथ प्रार्थना करते हुए

जोसफ ने प्रार्थना की, और प्रभु ने उत्तर दिया । प्रभु ने गिरजे के सदस्यों को धूम्रपान और तंबाकू के बारे में चेतावनी दी थी। उसने कहा था कि वे हमारे शरीर के लिए ठीक नहीं हैं। उसने चाय, कॉफी पीने और शराब पीने के बारे में भी चेतावनी दी थी।

Image
सब्जियां

परमेश्वर ने कहा था कि फल, सब्जियां और अन्य गुणकारी खाद्य पदार्थ खाएं। इन शिक्षाओं को हम ज्ञान के शब्द कहते हैं।

Image
लड़की खाते हुए

मैं ज्ञान के शब्दों का पालन कर सकती हूं। जब मैं अपने शरीर की देखभाल करती हूँ तो स्वर्गीय पिता मुझे आशीष देंगे।

रंगने का पृष्ठ

मैं अपने शरीर का ध्यान रख सकती हूं

Image
बच्चे रस्सी कूदते हुए

आप अपने शरीर का ध्यान रखने के लिए क्या करते हैं ?

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्रण