महा सम्मेलन
पौरोहित्य कुंजियों के उपहार में आनन्दित हों
जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थन


पौरोहित्य कुंजियों के उपहार में आनन्दित हों

पौरोहित्य कुंजियां नियंत्रित करती हैं कि कैसे परमेश्वर के पौरोहित्य का उपयोग प्रभु के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है और उन सभी को आशीष दी जा सकती है जो पुन:स्थापित सुसमाचार को स्वीकार करते हैं।

मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, आज का दिन अध्यक्ष डैलिन एच. ओक्स और मेरे लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज से 40 साल पहले 7 अप्रैल 1984, को हम दोनों का बारह प्रेरितों की परिषद में समर्थन किया गया था। आज इस महा सम्मेलन सहित हम प्रत्येक महा सम्मेलन में भाग लेकर आनन्दित हुए हैं। हमें एक बार फिर आत्मा के पवित्र प्रभाव को महसूस किए जाने की आशीष मिली है। मुझे आशा है कि आप आने वाले महीनों में इस सम्मेलन के संदेशों का निरंतर अध्ययन करेंगे।

जब मेरा जन्म हुआ था, गिरजे में छह क्रियाशील मंदिर थे—सेंट जॉर्ज, लोगन, मंटी और साल्ट लेक सिटी, यूटाह; साथ ही कार्डस्टन, अल्बर्टा, कनाडा में; और लाइ, हवाई प्रत्येक स्थान में एक। पहले के दो मंदिरों ने कर्टलैंड, ओहायो और नावू, इलिनोए में कुछ समय तक कार्य किया था। जब गिरजे का समूह पश्चिम की ओर बढ़ा, तो संतों को उन दो मंदिरों को पीछे छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

नावू मंदिर उसमें लगनी वाली आग से नष्ट हो गया था। इसे दुबारा बनाया गया और तब के अध्यक्ष गॉर्डन बी. हिंकली द्वारा समर्पित किया गया था। कर्टलैंड मंदिर को गिरजे के शत्रुओं ने अपवित्र किया था। बाद में कर्टलैंड मंदिर को Community of Christ द्वारा, अधिग्रहित किया गया था, जोकि कई वर्षों से इसके मालिक थे।

पिछले महीने जैसा कि हमने बताया था कि अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे ने नावू में कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ कर्टलैंड मंदिर, को खरीद लिया है। हम Community of Christ के मार्गदर्शकों के साथ सौहार्दपूर्ण और पारस्परिक चर्चाओं की बहुत सराहना करते हैं जिसके कारण यह समझौता हुआ है।

Image
कर्टलैंड मंदिर।

यीशु मसीह के सुसमाचार की पुन:स्थापना में कर्टलैंड मंदिर का अत्यधिक महत्व है। वहां होने वाली कई घटनाओं की सहस्राब्दियों से भविष्यवाणी की गई थी और ये प्रभु के पुन:स्थापित गिरजे के लिए अपने अंतिम-दिनों के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आवश्यक थी।

इन घटनाओं में सबसे महत्वपूर्ण ईस्टर रविवार 3 अप्रैल 1836 को हुई थी। उस दिन, जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को कई उल्लेखनीय दर्शन हुए थे। सबसे पहले, प्रभु यीशु मसीह प्रकट हुआ। भविष्यवक्ता ने लिखा था कि उद्धारकर्ता की “आंखें अग्नि की ज्वाला के समान थी; उसके बाल शुद्ध बर्फ के समान सफेद थे; उसका चेहरा सूर्य की कड़ी धूप से अधिक चमक रहा था; और उसकी वाणी बहते हुए महान जल के समान थी।”

इस दर्शन के दौरान, प्रभु ने अपनी पहचान की पुष्टि की थी। उसने कहा था, “मैं प्रथम और अंतिम हूं; मैं वह जो जीवित है, मैं वह जो मारा गया था; मैं पिता के पास तुम्हारा सहायक हूं।”

फिर यीशु मसीह ने घोषणा की थी कि उस ने मंदिर को अपने भवन के रूप में स्वीकार कर लिया है और यह आश्चर्यजनक प्रतिज्ञा की थी: “मैं अपने लोगों के लिये इस घर में स्वयं को करूणा में प्रकट करूंगा।”

यह महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा आज समर्पित प्रत्येक मंदिर पर लागू होती है। मैं आपको इस बात पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता हूं कि व्यक्तिगत रूप से आपके लिए प्रभु की प्रतिज्ञा का क्या अर्थ है।

उद्धारकर्ता के आने के बाद, मूसा ने दर्शन दिए। मूसा ने जोसफ स्मिथ को इस्राएल को एकत्र करने और दस जातियों की वापसी की कुंजियां प्रदान की थी।

जब यह दिव्यदर्शन समाप्त हुआ, तो “एलिय्याह प्रकट हुआ, और इब्राहीम के सुसमाचार का प्रबंध जोसफ को सौंपा था।

तब एलिय्याह भविष्यवक्ता प्रकट हुआ। उसके प्रकट होने से मलाकी की प्रतिज्ञा पूरी हुई कि दूसरे आगमन से पहले, प्रभु एलिय्याह को “माता–पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता–पिता की ओर फेरेगा।” फिर एलिय्याह ने जोसफ स्मिथ को मुहरबंदी शक्ति की कुंजियां प्रदान की थी।

प्रभु के निर्देशन में तीन स्वर्गीय दूतों द्वारा पृथ्वी पर कुंजियों के लौटाए जाने के महत्व को कम नहीं समझा जा सकता है। पौरोहित्य कुंजियां अध्यक्षता के अधिकार और शक्ति का गठन करती हैं। पौरोहित्य कुंजियां नियंत्रित करती हैं कि कैसे परमेश्वर के पौरोहित्य का उपयोग प्रभु के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है और उन सभी को आशीष दी जा सकती है जो यीशु मसीह के पुन:स्थापित सुसमाचार को स्वीकार करते हैं।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गिरजे के संगठन से पहले, स्वर्गीय दूतों ने भविष्यवक्ता जोसफ को हारूनी और मलिकिसिदक पौरोहित्य प्रदान किए थे और उन्हें दोनों पौरोहित्य की कुंजियां प्रदान की थी। इन कुंजियों ने जोसफ स्मिथ को 1830 में गिरजे को संगठित करने का अधिकार दिया था।

फिर 1836 में कर्टलैंड मंदिर में, ये तीन अतिरिक्त पौरोहित्य कुंजियां प्रदान की थी—अर्थात, इस्राएल को एकत्रित करने की कुंजियां, इब्राहीम के सुसमाचार की कुंजियां, और मुहरबंदी शक्ति की कुंजियां—आवश्यक थी। इन कुंजियों ने जोसफ स्मिथ—और प्रभु के गिरजे के आने वाले सभी अध्यक्षों को—इस्राएल को परदे के दोनों ओर एकत्र करने, सभी अनुबंधित बच्चों को इब्राहीम की आशीषों से आशीषित करने, पौरोहित्य विधियों और अनुबंधों को प्रमाणित करने, और परिवारों को अनंत काल तक मुहरबंद करने का अधिकार दिया था। इन पौरोहित्य कुंजियों की शक्ति अनंत और असाधारण है।

विचार करें कि आपका जीवन कैसे होता यदि पौरोहित्य कुंजियों को पृथ्वी पर पुनःस्थापित नहीं किया गया होता। पौरोहित्य कुंजियों के बिना, आप परमेश्वर की शक्ति से वृत्तिदान प्राप्त नहीं कर सकते थे पौरोहित्य कुंजियों के बिना, गिरजे केवल किसी महत्वपूर्ण शिक्षण और मानवीय संगठन के रूप में सेवा कर सकता था लेकिन इससे अधिक नहीं। पौरोहित्य कुंजियों के बिना, हम में से कोई भी इन आवश्यक विधियों और अनुबंधों को प्राप्त नहीं कर सकता था जो हमें अपने प्रियजनों से अनंत काल के लिए जोड़ती और अंततः परमेश्वर के साथ रहना संभव करती हैं।

पौरोहित्य कुंजियां अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे को पृथ्वी पर किसी भी अन्य संगठन से भिन्न करती हैं। कई अन्य संगठन नश्वरता में यहां आपके जीवन को बेहतर बना सकते हैं और बनाते भी हैं। लेकिन कोई अन्य संगठन मृत्यु के बाद आपके जीवन को प्रभावित नहीं कर सकता है और न ही करेगा

पौरोहित्य कुंजियां हमें इब्राहीम से प्रतिज्ञा की गई सभी आशीषों को प्रत्येक अनुबंध-पालन करने वाले पुरुष और स्त्री को प्राप्त करने का अधिकार देती हैं। मंदिर कार्य इन उत्तम आशीषों को परमेश्वर के सभी बच्चों के लिए उपलब्ध कराती हैं, चाहे वे कहीं भी या कभी भी जीवित थे, या अभी जीवित हैं। आइए हम आनन्दित हों कि पौरोहित्य कुंजियां एक बार फिर पृथ्वी पर मौजूद हैं!

मैं आपको निम्नलिखित तीन बातों पर ध्यान से विचार करने के लिए आमंत्रित करता हूं:

  1. इस्राएल का एकत्रित होना इस बात का प्रमाण है कि परमेश्वर प्रत्येक स्थान पर अपने सभी बच्चों से प्रेम करता है।

  2. इब्राहीम का सुसमाचार इस बात का एक अन्य प्रमाण है कि परमेश्वर प्रत्येक स्थान पर अपने सभी बच्चों से प्रेम करता है। वह सभी को अपने पास आने के लिए आमंत्रित करता है—“काले और सफेद, गुलाम और स्वतंत्र, पुरुष और महिला; … परमेश्वर के लिए सभी समान हैं।”

  3. मुहरबंदी शक्ति इस बात का दिव्य प्रमाण है कि परमेश्वर अपने सभी बच्चों से कितना प्रेम करता और चाहता है कि उनमें से प्रत्येक उसके घर लौटने का चुनाव करे।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के द्वारा पुन:स्थापित पौरोहित्य कुंजियां प्रत्येक अनुबंध-पालन करने वाले पुरुष और महिला के लिए अविश्वसनीय व्यक्तिगत आत्मिक अधिकारों का आनंद लेना संभव बनाती हैं। अब फिर से, कर्टलैंड मंदिर के पवित्र इतिहास से सीखने के लिए बहुत कुछ है।

जोसफ स्मिथ की कर्टलैंड मंदिर की समर्पित प्रार्थना सिखाती है कि कैसे मंदिर आत्मिक रूप से आपको और मुझे इन अंतिम दिनों में जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है। मैं आपको सिद्धांत और अनुबंध खंड 109 में लिखी उस प्रार्थना को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। वह समर्पित प्रार्थना, जो प्रकटीकरण द्वारा प्राप्त की गई थी, सिखाती है कि मंदिर—“एक प्रार्थना का घर, उपवास का घर, विश्वास का घर, शिक्षा का घर, महिमा का घर, व्यवस्था का घर, परमेश्वर का घर हो।”

विशेषताओं की यह सूची किसी मंदिर के विवरण से कहीं बढ़कर है। यह प्रतिज्ञा है कि वे लोग बहुत कुछ प्राप्त करेंगे जो प्रभु के भवन में सेवा और उपासना करते हैं। वे प्रार्थना, व्यक्तिगत प्रकटीकरण, अधिक विश्वास, शक्ति, दिलासा, ज्ञान में वृद्धि, और बढ़ी हुई शक्ति के उत्तर प्राप्त करने की आशा कर सकते हैं।

मंदिर में समय आपको सिलेस्टियल सोचने और यह देखने में मदद करेगा कि आप वास्तव में कौन हैं, आप क्या बन सकते हैं, और आप हमेशा के लिए किस तरह का जीवन जी सकते हैं। मंदिर की नियमित आराधना आपके स्वयं को देखने का तरीका बढ़ाएगी और आप कैसे परमेश्वर की शानदार योजना का हिस्सा हैं। मैं आपसे प्रतिज्ञा करता हूं।

हमसे यह भी प्रतिज्ञा कई गई है कि मंदिर में हम “पवित्र आत्मा की परिपूर्णता प्राप्त करते हैं।” कल्पना कीजिए कि अनंत सच्चाई के प्रत्येक सच्चे चाहने वाले के लिए आकाश खोलने के संदर्भ में उस प्रतिज्ञा का क्या अर्थ है।

हमें यह भी निर्देश दिया गया है कि वे सभी जो मंदिर में उपासना करते हैं, उनके पास परमेश्वर की शक्ति होगी और स्वर्गदूत “उनकी रक्षा करेंगे।” यह जानकर आपका आत्मविश्वास को कितना बढ़ता है कि, वृत्तिदान प्राप्त महिला या परमेश्वर की शक्ति प्राप्त पुरुष के रूप में, आपको जीवन की चुनौतियों का सामना अकेले नहीं करना है? यह जानकर आपको कितना साहस मिलता है कि स्वर्गदूत वास्तव में आपकी सहायता करेंगे?

अंत में, हम से प्रतिज्ञा की गई है कि प्रभु के भवन में आराधना करनेवालों पर “दुष्टता का कोई भी संगठन” प्रबल नहीं होगा।

मंदिर में उपलब्ध आत्मिक विशेषाधिकारों को समझना आज हम में से प्रत्येक के लिए महत्वपूर्ण है।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, यह मेरी प्रतिज्ञा है। लोहे की छड़ को थामे रहने से अधिक अन्य कोई बात आपकी मदद नहीं करेगी सिवाए मंदिर में यथासंभव नियमित रूप से आराधना करने के। अन्य कोई भी बात आपकी अधिक रक्षा नहीं करेगी जब आप दुनिया के अंधेरे की धुंध का सामना करते हैं। अन्य कोई भी बात प्रभु यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित की आपकी गवाही को मजबूत करने या परमेश्वर की शानदार योजना को अधिक समझने में आपकी मदद नहीं करेगी। अन्य कोई भी बात कष्ट के समय आपकी आत्मा को अधिक शांत नहीं करेगी। अन्य कोई भी बात आकाश को और अधिक नहीं खोलेगी। कोई भी नहीं!

मन्दिर हम में से प्रत्येक के लिए परमेश्वर की सबसे बड़ी आशीषों को पाने का प्रवेश द्वार है, क्योंकि मन्दिर ही पृथ्वी पर एकमात्र स्थान है, जहां हम इब्राहीम से प्रतिज्ञा की गई सभी आशीषों को प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है कि हम अपनी शक्ति के भीतर, प्रभु के निर्देशन में, गिरजे के सदस्यों के लिए मंदिर की आशीषों को अधिक सुलभ बनाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। इस प्रकार, हमें घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम निम्नलिखित 15 स्थानों में से प्रत्येक में एक नया मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं:

  • यूटुरोआ, फ्रेंच पोलिनेशिया

  • चिहुआहुआ, मेक्सिको

  • फ्लोरियनोपोलिस, ब्राजील

  • रोसारियो, अर्जेंटीना

  • एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड

  • ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण क्षेत्र

  • विक्टोरिया, ब्रिटिश कोलंबिया

  • युमा, एरिजोना

  • ह्यूस्टन, टेक्सास दक्षिण क्षेत्र

  • डेस मोइनेस, आयोवा

  • सिनसिनाटी, ओहायो

  • होनोलूलू, हवाई

  • वेस्ट जॉर्डन, यूटाह

  • लेही, यूटाह

  • माराकाइबो, वेनेजुएला

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं गवाही देता हूं कि यह अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा है। वह इसका मुखिया है। हम उसके शिष्य हैं।

आइए हम पौरोहित्य कुंजियों की पुन:स्थापना में आनन्दित हों जो आपके और मेरे लिए प्रत्येक उस आत्मिक आशीष का आनंद लेना संभव बनाती है जिसे हम प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य होते हैं। मैं यह गवाही यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन।