संभावित प्रचारकों के लिए साक्षात्कार प्रश्न
धर्माध्यक्षों और स्टेक अध्यक्षों को निम्नलिखित प्रश्नों का उपयोग करके प्रत्येक प्रचारक उम्मीदवार के साथ “गहन, आत्मिक रूप से खोजपूर्ण और उत्थानकारी साक्षात्कार आयोजित करने” के लिए आमंत्रित किया जाता है (देखें विवरण पुस्तिका, 24.4.2)।
-
क्या आपको अनंत पिता परमेश्वर, उसके पुत्र, यीशु मसीह और पवित्र आत्मा में विश्वास और उसकी गवाही है?
-
क्या आपके पास यीशु मसीह के प्रायश्चित और उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता के रूप में उसकी भूमिका की गवाही है ?
कृपया अपनी गवाही मेरे साथ साझा करें। यीशु मसीह के प्रायश्चित ने आपके जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया है?
-
क्या आपके पास यीशु मसीह के सुसमाचार की पुनर्स्थापना और मॉरमन की पुस्तक की सत्यता की गवाही है?
यीशु मसीह के पुनर्स्थापित सुसमाचार की आपकी समझ और मॉरमन की पुस्तक के आपके अध्ययन ने यीशु मसीह के साथ आपके रिश्ते को किस प्रकार गहरा किया है?
-
क्या आप अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजा के अध्यक्ष के भविष्यवक्ता, दूरदर्शी, और प्रकटीकर्ता और पृथ्वी पर एकमात्र व्यक्ति के रूप में समर्थन करते हैं जिनके पास सभी पौरोहित्य कुंजियों का उपयोग का अधिकार है?
क्या आप प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद के सदस्यों को भविष्यवक्ता, दूरदर्शी, और प्रकटीकर्ता के रूप में समर्थन करते हैं?
क्या आप गिरजे के अन्य जनरल अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करते हैं?
-
प्रभु ने कहा है कि उसके समक्ष सभी कार्य “शुद्धता से किए जाएं” (सिद्धांत और अनुबंध 42:41)।
परमेश्वर के सामने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास करने में अश्लील साहित्य से दूर रहना क्यों शामिल है?
आपकी समझ से, सतीत्व के नियम का पालन करने का क्या अर्थ है?
क्या अपने विचारों और व्यवहार में आप नैतिक स्वच्छता का प्रयास करते हैं ?
क्या आप सतीत्व के नियम का पालन करते हैं ?
-
क्या आप अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ अपने निजी और सार्वजनिक व्यवहार में यीशु मसीह के गिरजे की शिक्षाओं का पालन करते हैं?
-
क्या आप ऐसे किसी समूह या व्यक्ति का समर्थन करते या उसके साथ जुड़े हुए, या सहमति रखते हैं जिनकी शिक्षाएं, प्रथाएं, या सिद्धांत अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के विपरीत हैं?
-
क्या आप घर और गिरजे दोनों स्थानों में सब्त दिन को पवित्र रखने का प्रयास करते हैं; अपनी सभाओं में जाते हैं; प्रभु-भोज की तैयारी करते और योग्यता से भाग लेते हैं; और सुसमाचार की व्यवस्था और आज्ञाओं के अनुसार अपना जीवन जीते हैं?
-
क्या आप अपने सभी कार्य में ईमानदार रहने का प्रयास करते हैं?
-
क्या आप पूरा दसमांश देते हैं?
-
आपकी समझ से, ज्ञान के शब्द के अनुसार जीवन जीने का क्या अर्थ है?
क्या आप ज्ञान के शब्द का पालन करते हैं?
-
एक पूर्ण-कालिक प्रचारक के तौर पर क्या आप इन मानकों के अनुसार जीवन व्यतीत करेंगे जिन पर हमने चर्चा की है?
-
(यह प्रश्न उस सदस्य का साक्षात्कार करते समय छोड़ दिया जाता है जिन सदस्यों ने वृतिदान प्राप्त नहीं किया है।) क्या आप उन अनुबंधों का पालन करते हैं जो आपने मंदिर में बनाए थे?
-
(यह प्रश्न उस सदस्य का साक्षात्कार करते समय छोड़ दिया जाता है जिन सदस्यों ने वृतिदान प्राप्त नहीं किया है।) क्या आप प्रारम्भिक विधियों के नियमों में बताए अनुसार वस्त्र पहनने के अपने पवित्र विशेषाधिकार का सम्मान करते हैं? (प्रत्येक सदस्य को नीचे दिया गया “मंदिर का पोशाक पहनना” कथन पढ़कर सुनाएं)।
-
आपके लिए पश्चाताप करने का क्या अर्थ है, जिसमें पौरोहित्य अधिकारियों के समक्ष गंभीर पापों को स्वीकार करना भी शामिल है?
क्या आपके जीवन में गंभीर पाप हैं जिन्हें आपके पश्चाताप के हिस्से के तौर पर पौरोहित्य अधिकारियों के साथ समाधान कराए जाने की आवश्यकता है?
-
क्या आप स्वयं को एक प्रचारक के रूप में यीशु मसीह और उसके पुनर्स्थापित गिरजा का प्रतिनिधित्व करने के योग्य मानते हैं?
मंदिर पोशाक पहनना
“पवित्र पौरोहित्य का पोशाक हमें मंदिर के परदे की याद दिलाता है, और वह परदा यीशु मसीह का प्रतीक है। जब आप अपनी पोशाक पहनते हैं, तो आप यीशु मसीह का पवित्र प्रतीक पहनते हैं। इसे पहनना, प्रभु का अनुसरण करने की आपकी आंतरिक प्रतिबद्धता की बाहरी अभिव्यक्ति है। यह पोशाक आपके मंदिर के अनुबंधों का भी स्मरण कराती है। आपको जीवन भर दिन-रात यह पोशाक पहननी चाहिए। इसे उन गतिविधियों के लिए नहीं उतारा जाना चाहिए जो पोशाक पहनकर उचित रूप से की जा सकती हैं, और वस्त्रों की विभिन्न शैलियों के अनुरूप बनाने के लिए इसमें सुधार नहीं किया जाना चाहिए। जब आप अपने अनुबंधों का पालन करते हैं, जिसमें आरंभिक विधियों में बताए गए वस्त्र पहनने का पवित्र विशेषाधिकार भी शामिल है, तो आपके पास उद्धारकर्ता की दया, सुरक्षा, शक्ति और सामर्थ्य तक अधिक पहुंच होगी”(विवरण पुस्तिका, 26.3.3.2)।