“मसीह में आनंद पाना,” युवाओं की शक्ति के लिए: चुनने के लिए मार्गदर्शिका (2022)
“मसीह में आनंद पाना,” युवाओं की शक्ति के लिए
मसीह में आनंद पाना
चुनाव मायने रखते हैं। सुसमाचार की शिक्षाओं पर आधारित चुनाव वे कदम हैं जो आपको आपके स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के निकट ले जाते हैं। यीशु ने कहा था,“मैंने ये बातें तुम से इसलिए कही हैं, कि … तुम्हारा आनंद पूरा हो जाए” यूहन्ना 15:11। उसकी ओर बढ़ते प्रत्येक कदम के साथ, आप आत्मा के करीब महसूस करेंगे और परमेश्वर के साथ आपका अनुबंध संबंध और भी मजबूत हो जाएगा।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मार्ग समस्या मुक्त होगा। और चूंकि कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण रूप से सीधी रेखा में नहीं चलता, इसलिए परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हुए लगातार अपनी दिशा की जांच करते रहें। परमेश्वर के साथ अपने अनुबंध का पालन करें, और अधिक अनुबंध बनाने के लिए तैयार रहें। अनुबंध आपको स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता से जोड़ते हैं। वे आपके जीवन में परमेश्वर की सामर्थ्य को बढ़ाते हैं और आपको अनंत जीवन प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं।
सभी संभावित चुनावों में से, सबसे महत्वपूर्ण चुनाव यीशु मसीह का अनुसरण करना है। वह युवाओं की शक्ति है । उसका सुसमाचार आपके स्वर्गीय पिता के पास वापस जाने का आनंदपूर्ण मार्ग है।