2022
वे मेरे हैं और मैं उन्हें जानता हूं
जनवरी 2022


“वे मेरे हैं और मैं उन्हें जानता हूं”, युवाओं की शक्ति के लिए, जनवरी 2022।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, जनवरी 2022

“वे मेरे हैं और मैं उन्हें जानता हूं”

मूसा 1

Image
भीड़ में युवा महिला

गेटी इमेजे से ली गई फोटो

क्या तुमने कभी महत्वहीन महसूस किया है? हो सकता है कि तुमने ऐसा महसूस किया हो जब यह सोचते होगा कि दुनिया में कितने लोग हैं या यह देखा कि आकाश में कितने तारे हैं । क्या तुमने कभी सोचा है कि क्या परमेश्वर वास्तव में जानता है कि तुम कौन हो और तुम्हारा जीवन कैसा है? यदि ऐसा है, तो मूसा के पास तुम्हारे लिए एक संदेश है।

एक दिव्यदर्शन में, परमेश्वर ने मूसा को पृथ्वी का एक-एक कण और वहां रहने वाले सभी लोगों को दिखाया। वे “सागर के किनारे की रेत की तरह अनगिनत” थे (मूसा 1:28)। तब परमेश्वर ने मूसा से कहा कि उसने “ अनगिनत संसार” (मूसा 1:33) बनाए हैं—कि उसकी रचनाएं इस पृथ्वी से बहुत आगे तक पहुंचती हैं।

मूसा ने शायद इन सब बातों को देखकर अभिभूत महसूस किया होगा। शायद उसने सोचा होगा: इतनी सारी रचनाओं में मेरी क्या भूमिका है? और परमेश्वर इन सब का ध्यान कैसे रख सकता है?

परमेश्वर का उत्तर सरल था: “मेरे लिए सभी चीजों की गिनती की गई है।” कैसे? “वे मेरे हैं और मैं उन्हें जानता हूं” (मूसा 1:35)। परमेश्वर जानता था कि मूसा कौन था, वैसे ही जैसे वह अपने सभी बच्चों को जानता है, साथ ही साथ अपनी सभी रचनाओं को भी। वे सभी उसके हैं—तारे, रेत, और विशेष रूप से पृथ्वी पर उसके बच्चे। वे ही एक कारण हैं कि उसने पृथ्वी को बनाया। उनका अनंत उद्धार परमेश्वर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।

“क्योंकि देखो, यह मेरा काम और मेरी महिमा है—मनुष्य के अमरत्व और अनंत जीवन को पूरा करना” (मूसा 1:39)।

जिस तरह मूसा ने सीखा कि वह परमेश्वर की योजना में कहां सही बैठता है, आप भी आश्वस्त हो सकते हैं कि परमेश्वर आपको जानता है! उसके पास लौटने में आपकी सहायता करना उसका कार्य और महिमा है। क्यों? क्योंकि तुम उसके हो। और इसके बारे में कुछ भी महत्वहीन नहीं है!