2021
मंदिर कार्य
अक्टूबर 2021


“मंदिर कार्य,” लियाहोना,

मासिक लियाहोना संदेश, अक्टूबर 2021

मंदिर कार्य

मंदिर प्रभु के घर है। हम मंदिरों में उसके साथ धर्मविधियां प्राप्त कर सकते हैं और अनुबंध कर सकते हैं। हम अपने पूर्वजों के लिए मंदिर में धर्मविधियां भी कर सकते हैं।

Image
मंदिर

ब्रूनो लिमा द्वारा बैरेंक्विला कोलंबिया मंदिर की तस्वीर

पूरे इतिहास में, प्रभु ने अपने लोगों को मंदिर बनाने की आज्ञा दी है। मंदिर पवित्र स्थान हैं जहाँ हम परमेश्वर के प्रेम को महसूस कर सकते हैं, धर्मविधियां प्राप्त कर सकते हैं, और उसके साथ प्रतिज्ञा कर सकते हैं। गिरजा दुनिया भर में मंदिरों का निर्माण कर रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग ये आशीषें प्राप्त कर सकें।

Image
मंदिर के सामने महिला

नेक्सियो और मैथ्यू रीयर द्वारा ओक्विरह माउंटेन यूटा मंदिर के सामने महिला की तस्वीर

इंडोवमेंट

गिरजा के सदस्य जो धार्मिक रूप से जी रहे हैं, मंदिर में धर्मविधियां प्राप्त करने और परमेश्वर के साथ अनुबंध, या प्रतिज्ञाएं करने के लिए जाते हैं। हम अपने पूर्वजों के लिए मंदिर में धर्मविधियां भी कर सकते हैं। इंडोवमेंट शब्द का अर्थ है “एक उपहार।” मंदिर का इंडोवमेंट परमेश्वर का एक उपहार है। इस धर्मविधि में हम अपने उद्धार के लिए स्वर्गीय पिता की योजना के बारे में सीखते हैं, और हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने के लिए अनुबंध बनाते हैं। यदि हम अपने द्वारा किए गए अनुबंधों के प्रति विश्वासयोग्य हैं, तो परमेश्वर हमें आशीष देगा।

Image
मंदिर के सामने दम्पति

क्रिस्टीना स्मिथ द्वारा मनीला फिलीपींस मंदिर से चलने वाले जोड़े की तस्वीर

परिवारों को एक साथ मुहरबंध करना

मंदिर में विवाह को मुहरबंधी भी कहा जाता है। जब एक जोड़े को मंदिर में मुहरबंध कर दिया जाता है और वे अपने अनुबंधो को रखते हैं, तो उनका विवाह हमेशा के लिए हो जाएगा। अगर उनके बच्चे हैं, तो उन बच्चों को भी उनके साथ मुहरबंद कर दिया जाएगा। जिन माता-पिता की मुहरबंदी बच्चे होने के बाद होती हैं , वे अपने बच्चों की मुहरबंदी कर सकते हैं। अगर वे सही तरीके से जीते हैं, तो वे अनंत काल तक एक परिवार रहेंगे।

Image
लिस्बन पुर्तगाल मंदिर की बैप्टिस्ट्री

लेस्ली निल्सन द्वारा लिस्बन पुर्तगाल मंदिर बपतिस्मा की तस्वीर

परमेश्वर के सभी बच्चों के लिए मंदिर का कार्य

हम अपने पूर्वजों के बारे में पता लगाने के लिए पारिवारिक इतिहास का काम करते हैं। हम तब उनकी ओर से मंदिर का काम करते हैं। हम उनके लिए उन सभी धर्मविधियों को पूरा करते हैं जिनकी जीवितो को आवश्यकता है: बपतिस्मा, पुष्टिकरण, पौरोहित्य प्राप्त करना (पुरुषों के लिए), इंडोवमेंट, और मुहरबंधी। वे तब चुन सकते हैं कि क्या वे इन धर्मविधियों को स्वीकार करना चाहते हैं। इस तरह, परमेश्वर के सभी बच्चे सुसमाचार की आशीषों का आनंद उठा सकते हैं।

Image
परिवार मंदिर के सामने

कोड़ी बेल द्वारा फिलाडेल्फिया पेंसिल्वेनिया मंदिर के सामने परिवार की तस्वीर

मंदिर कार्य की आशीषें

यदि हम उन वाचाओं का पालन करते हैं जो हम मंदिर में बनाते हैं, तो हम आशीषित, संरक्षित और मजबूत होंगे। हमारे पास पौरोहित्य की शक्ति होगी। हमारे परिवार हमेशा साथ रहेंगे।

मंदिर शांति और प्रकटीकरण का स्थान भी है। जब हम मंदिर का कार्य करते हैं, तो हम आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और परमेश्वर के प्रेम को महसूस कर सकते हैं।