2021
परमेश्वर की योजना का एक दर्शन
जुलाई 2021


“परमेश्वर की योजना का एक दर्शन”फ्रेन्ड संदेश, जुलाई 2021

मासिक फ्रेन्ड संदेश, जुलाई 2021

परमेश्वर की योजना का एक दर्शन

Image
जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन पिता और पुत्र को देखते हैं

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्रण

एक दिन जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन धर्मशास्त्र पढ़ रहे थे। उन्हें एक दिव्यदर्शन हुआ। उन्होंने स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को देखा।

Image
स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह

उन्होंने सीखा कि हमारे जन्म से पहले, हम परमेश्वर के साथ स्वर्ग में रहते थे।

Image
माता-पिता उदास बच्चे को गले लगाते हैं

हम पृथ्वी पर यीशु का अनुसरण करने और पवित्र आत्मा को सुनने का तरीका सीखने के लिए आए हैं। जब हम गलत चुनाव करते हैं तो हम आज्ञाओं का पालन करना और पश्‍चाताप करना सीखते हैं।

Image
कब्र से निकलते हुए यीशु मसीह

मरने के बाद हम फिर से पुनर्जीवित होंगे। यदि हम धर्मी हैं, तो हम अपने स्वर्गीय पिता के साथ फिर से रहेगें।

Image
पिता बेटियों को पढ़ कर सुनाता है

मैं धर्मशास्त्रों में परमेश्वर की योजना के बारे में जान सकता हूँ। यीशु के कारण, मैं हमेशा अपने परिवार के साथ रह सकता हूँ।

पेज रंगना

स्वर्गीय पिता के पास मेरे लिए एक योजना है

Image
परिवार

आप यीशु का अनुसरण कैसे करते हैं?