2021
मैं कैसे जान सकता/सकती हूं कि मुझे अपने जीवन में प्रभु की आवाज सुनाई देती है?
फरवरी 2021


“मैं कैसे जान सकता/सकती हूं कि मुझे अपने जीवन में प्रभु की आवाज सुनाई देती है?” युवाओं की शक्ति के लिए, फरवरी 2021, 29।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, फरवरी 2021

मैं कैसे जान सकता/सकती हूं कि मुझे अपने जीवन में प्रभु की आवाज सुनाई देती है?

Image
धर्मशास्त्र पढ़ते हुए युवक

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने हमें यीशु मसीह को कैसे सुनते हैं के बारे में “गहराई से और अक्सर सोचें” और “उन्हें बेहतर और अधिक बार सुनने के लिए कदम उठाने” के लिए आमंत्रित किया है। (“‘ हम उन्हें कैसे #सुन सकते है?’ एक विशेष आमंत्रण,” फरवरी 26, 2020, blog.ChurchofJesusChrist.org.

हम उन्हें धर्मशास्त्र और भविष्यवक्ताओं के शब्दों के माध्यम से सुन सकते हैं। लेकिन यह केवल उन शब्दों को सुनना या पढ़ना नहीं है जो कि महत्वपूर्ण है। भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से, प्रभु ने समझाया:

“यह मेरी आवाज़ है जो तुम्हारे से बात करती हैं [ये शब्द]; क्योंकि वे मेरी आत्मा द्वारा तुम्हें दिया गया है … ;

“जिस कारण, तुम गवाही दे सकते हो कि तुमने मेरी आवाज़ सुनी है” (सिद्धांत और अनुबंध 18:35–36)।

इसके अलावा, उसको सुनना कुछ ऐसी चीज नहीं है जिसे हम तेज़ी के साथ कर सकते हैं। अध्यक्ष नेलसन ने कहा है, “इसके लिए सचेत और लगातार प्रयास करना पड़ता है”(“इसकी सुनो,” अप्रैल. 2020 महा सम्मेलन [एन्साइन या लियाहोना, मई 2020, 89])।

आप जैसे ही अध्ययन करते हैं, प्रार्थना करते हैं, आराधना करते हैं, सेवा करते हैं, और प्रभु के आदेशो का पालन करते हैं, वह आपको अपनी आत्मा से आशिषित करेगा और, यीशु मसीह के प्रायश्चित के द्वारा, आपको बदल देगा। तब आप जान सकते हैं कि आपने उनकी आवाज़ सुनी है।