2021
सुनें, ध्यान दें, और पालन करें
जनवरी 2021


“सुनें, ध्यान दें, और पालन करें ,” युवाओं की शक्ति के लिए, जनवरी 2021, 32।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, जनवरी 2021

सुनें, ध्यान दें, और पालन करें

Image
सुनना, पढ़ना, मंच पर बोलना

ग्वेव डिजाइन द्वारा चित्रित

सिद्धांत और अनुबंध में सबसे पहला शब्द सुनो (देखें ( सिद्धांत और अनुबंध 1:1)। इसका अर्थ है “पालन करने के इरादे से सुनना।” सुनो का अर्थ है “इसकी सुनो”— ध्यान दो जो उद्धारकर्ता कहता है और फिर उसकी सलाह का पालन करो । इन दोनों शब्दों में—“इसकी सुनो”—परमेश्वर हमें इस जीवन में सफलता, प्रसन्नता, और आनंद का उदाहरण देता है। हमें प्रभु के शब्दों को सुनना है, उन पर ध्यान देना है, और जो उसने हम से कहा है उसका पालन करना है।

हम कहां उसे सुनने जा सकते हैं?

हम धर्मशास्त्रों को पढ़ सकते हैं। हम उसके मंदिर में उसे सुन सकते हैं। हम अधिक स्पष्टरूप से भी उसे सुनते हैं जब हम पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं को पहचानने की अपनी योग्यता में सुधार करते हैं । और, अंत में, हम उसे सुनते हैं जब हम भविष्यवक्ताओं, दूरदर्शियों और प्रकटीकर्ताओं के शब्दों पर ध्यान देते हैं ।

क्या होगा जब आप जो उद्धारकर्ता ने कहा है, और जो वह अब अपने भविष्यवक्ताओं के माध्यम से कह रहा है, उसका पालन करने के अभिप्राय से सुनते, ध्यान देते, और पालन करते हैं ? मैं आप से वादा करता हूं कि आपको प्रलोभन, संघर्ष, और कमजोरी से उबरने की अतिरिक्त शक्ति की आशीष मिलेगी। मैं आपके पारिवारिक रिश्तों और दैनिक कार्यों में चमत्कार होने का वादा करता हूं। और मैं वादा करता हूं कि आपकी खुशी महसूस करने की क्षमता बढ़ जाएगी भले ही आपके जीवन में परेशानियां हो।