महा सम्मेलन
क्या उद्धार की योजना काम कर रही है?
अप्रैल 2022 महा सम्मेलन


क्या उद्धार की योजना काम कर रही है?

मैं गवाही देता हूं कि सुख की योजना काम करती है। यह आपके स्वर्गीय पिता द्वारा बनाई गई थी, जो आपसे प्रेम करता है।

क्या योजना काम कर रही है?

हाल ही में मैंने एक युवा वयस्क के साथ बातचीत की जिसने कई साल पहले एक मिशन की सेवा की थी और अब वह अपने व्यवसाय में व्यस्त था। कुछ मायनों में, उसका जीवन अच्छा चल रहा था। लेकिन उसका विश्वास कम हो रहा था। वह उद्धारकर्ता और उसके गिरजे के बारे में संदेह के सागर में डूब रहा था। उसने बताया कि उसे पुन:स्थापित सुसमाचार से अपेक्षित आशीषें नहीं मिल रही थी। उसे नहीं लगता था कि उसके जीवन में सुख की योजना काम कर रही थी।

मेरा आज का संदेश उन सभी लोगों के लिए है जो इस प्रकार सोचते हैं। मैं उन लोगों से बात रहा हूं जो किसी समय में ”मुक्तिभरे प्रेमगीत गाने की इच्छा करते थे”, लेकिन “अब ऐसा महसूस नहीं करते हैं।”1

हमारे स्वर्गीय पिता ने हमारे अनंत आनंद के लिए एक अद्भुत योजना तैयार की है। लेकिन जब जीवन हमारी आशा के अनुसार नहीं गुजरता है, तो ऐसा लग सकता है कि योजना काम नहीं कर रही है।

हो सकता है कि हम उस तरह महसूस करते हैं जैसे यीशु के शिष्यों ने नाव में महसूस किया था, जब वे ”झील के बीच लहरों से डगमगा रहे थे, क्योंकि हवा सामने उनके विरुद्ध थी।”2

फिर, बहुत जल्दी सुबह को:

“यीशु झील पर चलते हुए उन के पास आया।

“चेले उस को झील पर चलते हुए देखकर घबरा गए, … और डर के मारे चिल्ला उठे।

“यीशु ने तुरन्त उन से बातें की, और कहा; ढाढस बान्धो; मैं हूं; डरो मत।

“पतरस ने उस को उत्तर दिया, हे प्रभु, यदि तू ही है, तो मुझे अपने पास पानी पर चलकर आने की आज्ञा दे।

“और उस ने कहा, आ। तब पतरस नाव पर से उतरकर यीशु के पास जाने के लिए, पानी पर चलने लगा।

“पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा, तो चिल्लाकर कहा, … हे प्रभु, मुझे बचा।

“यीशु ने तुरन्त हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया, और उस से कहा, हे अल्प-विश्वासी, तू ने क्यों सन्देह किया?”3

मैं आपके साथ तीन नियम साझा करना चाहता हूं जो मैंने पतरस से सीखे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ये नियम किसी की भी मदद कर सकते हैं जो यह महसूस करता है कि सुख की योजना उनके जीवन में काम नहीं कर रही है।

सबसे पहले, यीशु मसीह में विश्वास से कार्य करें।

मैं पतरस के विश्वास से विस्मय में हूं। यीशु के “आने” के साधारण निमंत्रण पर, उसने तूफान में डगमगाती अपनी नाव को छोड़ दिया। उसे ऐसा लग रहा था कि यदि यीशु मसीह ने उसे कुछ करने के लिए कहा है तो वह इसे अवश्य कर सकता है।4 पतरस ने अपनी नाव पर जितना भरोसा किया उससे अधिक उद्धारकर्ता पर भरोसा किया था। और उस विश्वास ने उसे तनावपूर्ण, भयावह स्थिति के दौरान साहस के साथ कार्य करने की शक्ति दी थी।

पतरस का विश्वास मुझे एक अनुभव की याद दिलाता है जिसे मैंने एल्डर जोस एल. अलोंसो से सुना था। एल्डर अलोंसो के बेटे की मृत्यु के कुछ समय बाद, उसके छोटे बच्चे और परिवार अनाथ हो गया था, एल्डर अलोंसो ने बच्चों को बात करते हुए सुना था।

“अब हम क्या करेंगे?” वे बात कर रहे थे।

नौ साल की बेटी ने जवाब दिया, “पापा बिलकुल ठीक हैं। वह यीशु मसीह के सुसमाचार का प्रचार कर रहे हैं।”

पतरस की तरह, इस छोटी लड़की ने अपनी चुनौतियों से हटकर देखा और यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित पर भरोसा किया था। उद्धारकर्ता में विश्वास शांति और आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है ।

यदि आप पीछे मुड़कर अपने जीवन को देखें तो, मुझे विश्वास है कि आप देखेंगे कि आपने कई बार विश्वास का उपयोग किया है। गिरजे में शामिल होना एक विश्वास का कार्य है। प्रार्थना में स्वर्गीय पिता के साथ बात करना एक विश्वास का कार्य है। धर्मशास्त्रों को पढ़ना एक विश्वास का कार्य है। इस महा सम्मेलन में मेरे संदेश को सुनना एक विश्वास का कार्य है। जैसा अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा है, “आपके पास पहले से मौजूद विश्वास को कम न होने दें।”5

एक अन्य शिक्षा जो मैं पतरस से सीखता हूं वह यह है:

संकट के समय में, तुरंत यीशु मसीह की ओर मुड़ें।

जब वह उद्धारकर्ता की ओर गया, तो पतरस हवा से डर गया और डूबने लगा। लेकिन जब पतरस को एहसास हुआ कि क्या हो रहा है, तो उसने अपने दम पर पानी पर चलने या नाव पर वापस तैरने की कोशिश नहीं की। मसीह में अपने विश्वास को छोड़ने के बजाय, वह और अधिक मजबूती से थामे रहा, यह पुकारते हुए, “हे प्रभु, मुझे बचा।”

“और यीशु ने तुरन्त हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया।”6

हम सभी को तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है जो हमारे विश्वास को हिला सकती हैं और हमारे डूबने का कारण बन सकती हैं। जब ऐसा होता है, तो कृपया याद रखें कि स्वर्गीय पिता की सुख की योजना का एक अन्य नाम है—मुक्ति की योजना। योजना यह नहीं थी कि हमारा जीवन सरल हो जाए, कभी ठोकर न खाएं, कभी न डूबें, हमारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे। स्वर्गीय पिता जानता था कि हमें बचाने की आवश्यकता होगी। यही कारण है कि उसने मुक्ति की योजना तैयार की।7 इसलिए उसने एक मुक्तिदाता भेजा। जब हम संघर्ष करते हैं—किसी भी कारण से—इसका मतलब यह नहीं है कि योजना काम नहीं कर रही है। तभी हमें योजना की सबसे अधिक आवश्यकता होती है!

उन क्षणों में, पतरस के उदाहरण का अनुसरण करें। तुरंत उद्धारकर्ता की ओर मुड़ें।

“अब तुम्हारे उद्धार का समय और दिन है। … अपने पश्चाताप के दिन में विलंब नहीं करना चाहिए।”8

कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां हैं और हम कहां से हो कर आए हैं, पश्चाताप ही आगे बढ़ने का मार्ग है। अध्यक्ष नेलसन ने सिखाया है:

“हमारे व्यक्तिगत विकास के लिए पश्चाताप पर नियमित और प्रतिदिन ध्यान केंद्रित करने की तुलना में कुछ भी अधिक स्वतंत्र करने वाला, अधिक ऊंचा उठानेवाला या अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। …

“बेशक आप परिश्रम से अनुबंध के मार्ग में आगे बढ़ रहे हों, अनुबंध के मार्ग से फिसल गए हों या हट गए हो, या जहां आप अभी हैं, वहां से अनुबंध के मार्ग को देख भी नहीं सकते हो, तो मैं आपसे पश्चाताप करने का अनुरोध करता हूं। प्रतिदिन थोड़ा सा बेहतर करने और होने के लिए—पश्चाताप की प्रतिदिन की शक्ति को अनुभव करें।”9

मसीह के पास आने का अर्थ केवल उसके बारे में सोचने या उसके बारे में बात करने या उससे प्रेम करने से कहीं अधिक है। इसका अर्थ है उसका अनुसरण करना। इसका मतलब है कि जिस तरह से वह हमें जीवन जीना सिखाता है, वैसे ही जीना। और हम सभी के लिए, इसका अर्थ है बिना देर किए पश्चाताप करना।

मेरी एक बेटी प्रचारक प्रशिक्षण केंद्र में काम करती थी। उसने मुझे एक एल्डर के बारे में बताया जिसे उसने पढ़ाया था उस एल्डर ने अपनी दिल की बात बताई थी कि उसे यकीन नहीं था हैं कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है। उसने आत्मिक गवाही प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की और कई बार प्रार्थना की, लेकिन उसे कोई उत्तर नहीं मिला।

मेरी बेटी ने यह जानने के लिए प्रार्थना की थी कि इस प्रचारक की मदद के लिए उसे क्या करना चाहिए। उसे यह आभास हुआ कि धर्मशास्त्र केवल इसलिए नहीं दिए गए हैं ताकि हम उन्हें पढ़ सकें और गवाही प्राप्त करें; वे हमें परमेश्वर की आज्ञाओं को पालन करने के लिए भी दिए गए थे। मेरी बेटी ने इस विचार को प्रचारक के साथ साझा किया था।

बाद में, उसने इस प्रचारक को फिर से देखा, और वह अधिक खुश दिख रहा था। उसने उसे बताया कि उसने अंततः यह गवाही प्राप्त की थी कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है। वह जानता था कि यह गवाही इसलिए मिली थी क्योंकि वह मॉरमन की पुस्तक की शिक्षा को अधिक से अधिक करने का प्रयास रहा था।

आइए हम संकट के समय में उद्धारकर्ता की ओर मुड़ने के पतरस के उदाहरण का अनुसरण करें। अपनी बुद्धि और शक्ति पर भरोसा करने के बजाय यीशु मसीह का अनुसरण करें। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने समय से उसके बिना पानी पर चलने की कोशिश कर रहे हैं, उसके पास पहुंचने में कभी देर नहीं करना चाहिए। योजना काम करती है!

तीसरा नियम जो मैं पतरस और उसके अनुभव से सीखता हूं वह यह है:

प्रभु के समक्ष स्वयं को विनम्र करो, और वह आपको अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

पतरस ने पानी पर चलने में और मदद की जरूरत पड़ने पर दोनों बार उद्धारकर्ता के पास जाने में विश्वास दिखाया था। फिर भी, उद्धारकर्ता ने पतरस में बहुत कुछ करने की क्षमता को देखा था। उस से कहा, “हे अल्प-विश्वासी, तू ने क्यों सन्देह किया?”10

पतरस इस फटकार से क्रोधित हो सकता था। लेकिन उसने इसे विनम्रता से स्वीकार किया था। उसने यीशु मसीह में अधिक से अधिक विश्वास प्राप्त किया था। कई अतिरिक्त विश्वास-निर्माण के अनुभवों के द्वारा—उनमें से कुछ बहुत, बहुत कठिन थे—पतरस अंततः सदृढ़ मार्गदर्शक बना जिसकी प्रभु को आवश्यकता थी। उसने प्रभु की सेवा में महान कार्य किए थे।

प्रभु हमसे कौन सा महान कार्य करवाना चाहता है? उसके गिरजे और राज्य में, उद्धारकर्ता के समान दूसरों की सेवा करने के कई अवसर हैं। वह चाहता है आप उसके महान कार्य का हिस्सा बनें। सुख की योजना कभी भी आपके लिए अधिक वास्तविक नहीं होगी जब आप इसे जीने में दूसरों की मदद करते हैं।

मेरे स्वयं के विश्वास का निर्माण करने में, अलमा के ये शब्द जीवन बदलने वाले थे:“आशीषित हैं वे जो विनम्र होने के लिए विवश किये जाने की बजाय खुद को स्वयं ही विनम्र करते हैं।”11 आइए हम विनम्रता से स्वयं को ऐसी स्थिति में रखें जहां यीशु हमें उठा सके, हमारी अगुवाई कर सके, और हमारी क्षमताओं का अधिकतम लाभ उठा सके।12

मैं गवाही देता हूं कि सुख की योजना काम करती है। यह आपके स्वर्गीय पिता द्वारा बनाई गई थी, जो आपसे प्रेम करता है। यह काम करती है क्योंकि यीशु मसीह ने अपने प्रायश्चित के द्वारा पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त की थी। उसके पास आओ, उसका अनुसरण करो, और“तुरन्त मुक्ति की महान योजना तुम्हारे पास लायी जाएगी।”13 यीशु मसीह के नाम में, आमीन।

विवरण

  1. अलमा 5:26

  2. मत्ती 14:24। आधुनिक जीवन के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो यीशु मसीह के एक शिष्य के तौर-तरीकों के विपरीत हैं। कुछ तरीकों में, हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां प्रभु ने वर्णन किया है “सब बातें व्याकुलता में होगी, और अवश्य ही, लोगों के जी में जी न रहेगा” (सिद्धांत और अनुबंध 88:91); सिद्धांत और अनुबंध 45:26 भी देखें)।

  3. मत्ती 14:25-31

  4. देखें 1 नफी 3:7

  5. Russell M. Nelson, “Christ Is Risen; Faith in Him Will Move Mountains,” Liahona, मई 2021, 104।

  6. मत्ती 14:30-31

  7. एल्डर लिन जी. रॉबिंस ने सिखाया: “पश्चाताप परमेश्वर का हमेशा सुलभ उपहार है जो हमें बिना किसी उत्साह के नुकसान के असफलता से असफलता की ओर जाने की अनुमति देता है और सक्षम बनाता है। यदि हम असफल हो जाते हैं तो पश्चाताप उसकी बैकअप योजना नहीं है। पश्चाताप उसकी योजना है, यह जानते हुए कि हम पश्चाताप करेंगे। यह पश्चाताप का सुसमाचार है” (“Until Seventy Times Seven,” Liahona, मई 2018, 22)।

  8. अलमा 34:31, 33

  9. Russell M. Nelson, “We Can Do Better and Be Better,” Liahona, मई 2019, 67।

  10. मत्ती 14:31

  11. अलमा 32:16

  12. प्रभु ने कहा है “और कोई भी इस कार्य में सहायता नहीं कर सकता सिवाय उसके जो विनम्र और प्रेम से परिपूर्ण है” (सिद्धांत और अनुबंध 12:8)।

  13. अलमा 34:31