लियाहोना
प्रेरित ग्रेट ब्रिटेन मिशन में सेवा करते हैं
जुलाई 2025


मासिक फ्रेन्ड संदेश, जुलाई 2025

प्रेरित ग्रेट ब्रिटेन मिशन में सेवा करते हैं

जोसफ स्मिथ ने ग्रेट ब्रिटेन में प्रेरितों को उपदेश देते हुए का चित्र

प्रभु ने जोसफ स्मिथ से कहा कि वह कुछ प्रेरितों को ग्रेट ब्रिटेन में एक मिशन पर भेजें। प्रेरितों के लिए अपने परिवारों को छोड़ना कठिन था, लेकिन प्रभु ने उन्हें आशीष देने की प्रतिज्ञा की थी।

किंबल परिवार बीमार बिस्तर पर

हिबर सी. किंबल और उनकी पत्नी, विलेट का परिवार युवा था। उनमें बहुत से सदस्य बहुत बीमार थे।

ब्रिघम यंग अपने परिवार को अलविदा कहते हुए

ब्रिघम यंग भी बीमार थे, और उनका परिवार गरीब था। लेकिन ब्रिघम की पत्नी मैरी एन ने उनसे कहा, “जाओ और अपना मिशन पूरा करो, और प्रभु आपको आशीष देंगे।”

हिबर और ब्रिघम गाड़ी के पीछे सवार हैं

हिबर और ब्रिघम की हालत में सुधार हुआ, लेकिन वे बहुत कमजोर थे। वे सुसमाचार का प्रचार करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने परिवारों को अलविदा कहा और अपनी यात्रा शुरू करने के लिए एक गाड़ी के पीछे चढ़ गए।

हिबर और ब्रिघम ग्रेट ब्रिटेन में लोगों को सुसमाचार का प्रचार करते हुए

महासागर पार करते हुए लंबी यात्रा के बाद, हिबर और ब्रिघम ग्रेट ब्रिटेन पहुंचे थे। अन्य प्रेरितों के साथ मिलकर उन्होंने कई लोगों को सुसमाचार सिखाया। हजारों लोगों ने यीशु मसीह के गिरजे में बपतिस्मा लिया था। उनमें से कई लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में संतों के साथ शामिल होने के लिए महासागर पार गए थे।

हिबर और ब्रिघम के परिवार बंदरगाह पर उनका स्वागत करते हुए

प्रभु ने हिबर और ब्रिघम के परिवारों की देखभाल करने का अपनी प्रतिज्ञा पूरी की थी, जब वे प्रचारक के रूप में उनकी सेवा कर रहे थे।

रंगने का पृष्ठ

परमेश्वर ने पृथ्वी पर हर प्राणी की सृष्टि की थी

बिल्ली, तितली और फूलों की रंग भरने की गतिविधि पीडीएफ पृष्ठ

कोरी एगबर्ट द्वारा चित्र

आपका पसंदीदा रचना कौन सी है?