लियाहोना
कर्टलैंड मंदिर का निर्माण
जून 2025


मासिक फ्रेन्ड संदेश, जून 2025

कर्टलैंड मंदिर का निर्माण

जोसेफ स्मिथ और अन्य लोग खुले खेत को देखते हुए

प्रभु ने जोसेफ स्मिथ से कहा कि कर्टलैंड, ओहियो, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मंदिर बनाने का समय आ गया है। यह एक विशेष स्थान होगा जहाँ प्रभु अपने लोगों से मिलने आएंगे और उनके साथ प्रतिज्ञाएँ बनाएंगे।

लोग कीर्टलैंड मंदिर का निर्माण शुरू कर रहे हैं

संतों ने मंदिर का निर्माण शुरू किया। इसमें बहुत धन खर्च हुआ और बहुत मेहनत लगी थी। लेकिन वे प्रभु का आशीष प्राप्त करने के लिए उत्साहित थे।

आदमी प्रार्थना कर रहा है और मजदूर पास में खड़े थे

जब संतों ने मंदिर पर काम किया, तो उनके पास पैसे खत्म होने लगे। उन्होंने परमेश्वर को मदद के लिये पुकारा।

एक गाड़ी में महिला अधूरा कीर्टलैंड मंदिर देख रही थी

कैरोलिन टिप्पेट्स नाम की एक महिला और उसके परिवार ने बहुत सारा पैसा बचा रखा था। उन्होने ने मंदिर बनाने में मदद के लिए गिरजे को अपना पैसा उधार दिया था।

आंशिक रूप से निर्मित कीर्टलैंड मंदिर के सामने टोकरी में कांच इकट्ठा कर रहे बच्चे

संतों ने कड़ी मेहनत की थी। कुछ ने पत्थरों से भरी गाड़ियां चलाईं। अन्य लोगों ने काम करने वालों के लिए कपड़े और भोजन बनाया था।

बच्चों ने टूटे हुए कांच के टुकड़ों को पीसने के लिए इकट्ठा किया और मंदिर की दीवारों पर लगाया ताकि वे सूरज की रोशनी में जगमगाएं।

लोग किर्टलैंड मंदिर के  पूर्ण निर्माण कार्य को देख रहे थे

जल्द ही मंदिर बनकर तैयार हो गया था! संतों ने प्रभु के भवन में जाकर उन आशीषों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित थे जिनका प्रतिज्ञा प्रभु ने उनसे किया था।

रंगने का पृष्ठ

प्रभु जानता है कि मैं कौन हूं और मुझसे प्रेम करता है।

वैकल्पिक शब्द

कोरी एगबर्ट द्वारा चित्र

अपना चेहरा अंडाकार के अंदर बनाएं। आप कैसे जानते हैं कि यीशु मसीह आपसे प्रेम करता है?