लियाहोना
जोसफ स्मिथ और सोने की पट्टियां प्राप्त करते हैं
फरवरी 2025


“जोसफ स्मिथ और सोने की पट्टियां प्राप्त करते हैं,” फ्रेन्ड, जनवरी 2025, 26-28।

“मैं इस बात का गवाह बन सकता हूं कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है” फ्रेन्ड, जनवरी 2025, 48।

मासिक फ्रेन्ड संदेश, फरवरी 2025

जोसफ स्मिथ और सोने की पट्टियां प्राप्त करते हैं

आप इस कहानी को जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:28–60 में पढ़ सकते हैं।

जोसफ स्मिथ खिड़की से बाहर देखते हुए

प्रथम दिव्यदर्शन के तीन साल बाद, जोसफ स्मिथ को अपनी कुछ गलतियों के बारे में बुरा लगा। उन्होंने से इस बारे में स्वर्गीय पिता से प्रार्थना की।

जोसफ स्मिथ घुटनों के बल प्रार्थना करते हुए

जब जोसफ प्रार्थना कर रहे थे, तो कमरे में रोशनी भर गई। उन्होंने एक स्वर्गदूत को हवा में खड़ा देखा। उस स्वर्गदूत का नाम मोरोनी था।

स्वर्गदूत मोरोनी जोसफ स्मिथ के कमरे में मिलते हुए

मोरोनी ने कहा कि सोने के पृष्ठों या पट्टियों से बनी एक पुस्तक थी। इसे जोसफ के घर के पास एक पहाड़ी में दफनाया गया था। यह पुस्तक उन लोगों के बारे में है जो बहुत पहले अमेरिका में रहते थे। मोरोनी ने कहा कि परमेश्वर जोसफ को पुस्तक का अनुवाद करने में सहायता करेगा।

जोसफ स्मिथ ने सोने की पट्टियों को देखने के लिए गड्ढे में नीचे झांकते हुए

जोसफ पहाड़ी पर गया और एक भारी पत्थर के नीचे से सोने की पट्टियों को पाया। मोरोनी आया और कहा कि जोसफ अभी पट्टियों को प्राप्त करने के लिए तैयार नहीं है।

स्वर्गदूत मोरोनी, जोसफ स्मिथ से बात करते हुए

जब जोसफ बड़ा हुआ, तो स्वर्गदूत मोरोनी पहाड़ी पर जोसफ से मिला और उसे पट्टियां दीं। मोरोनी ने जोसफ को उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कहा।

जोसफ स्मिथ परिवार से बात करते हुए

जोसफ ने पट्टियों का अंग्रेजी में अनुवाद करना शुरू किया। उन्होंने उन विशेष उपकरणों का उपयोग किया जिसे परमेश्वर ने उनकी सहायता के लिए तैयार किया था। यह पुस्तक 1830 में मॉरमन की पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई। यह यीशु मसीह और उसके सुसमाचार के बारे में सीखाती है।

रंगने का पृष्ठ

मैं इस बात का गवाह बन सकता हूं कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है

मॉरमन की पुस्तक को गले लगाती लड़की का रंगने का पृष्ठ

कोरी एगबर्ट द्वारा चित्रण

आप मॉरमन की पुस्तक में यीशु मसीह के बारे में जानने में दूसरों की सहायता कैसे कर सकते हैं?