युवाओं की शक्ति के लिए मासिक संदेश, फरवरी 2025
परिपूर्ण स्रोत से सहायता
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या संघर्ष कर रहे हैं, जब आप यीशु मसीह की ओर मुड़ेंगे, तो वह अवश्य आपकी सहायता करेगा।
पैटर्न, जीनट बॉरुप द्वारा
कभी न कभी हम सभी को थोड़ी सहायता की आवश्यकता होती है। कभी कभी बहुत सहायता की आवश्यकता होती है। सच्चाई तो यह है कि, जब आप दूसरों की सहायता के बिना स्वयं कुछ करते हैं तो जीवन आमतौर पर बहुत बेहतर रहता है।
यीशु मसीह आप के लिए सहायता, आशा और शक्ति का परिपूर्ण स्रोत है। वह आपको अच्छाई के लिए बदलने में भी सहायता कर सकता है—शायद उन तरीकों से भी जिन्हें आपने कभी नहीं सोचा था।
हृदय का परिवर्तन
क्या आपने कभी प्रार्थना की है कि परमेश्वर आपके शत्रुओं के हृदय को नरम कर दे? यदि ऐसा है, तो आप अच्छी संगति में हैं (देखें 3 नफी 12:44; मोरोनी 7:48)। भले ही मॉरमन की पुस्तक में बताए वर्णन के समान आपके कोई शत्रु न हों (हथियारों से लैस और हमला करने के लिए तैयार शत्रु), लेकिन हो सकता है कि आपने प्रार्थना की हो कि परमेश्वर किसी ऐसे व्यक्ति के हृदय को नरम कर दे जो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा।
लेकिन क्या आपने कभी प्रार्थना करने और परमेश्वर से आपके हृदय को नरम करने के लिए कहने के बारे में सोचा है? हो सकता है कि आपको किसी को क्षमा करने में कठिनाई हो रही हो। या न चाहते हुए भी आपको गुस्सा आ जाता है। या आप अपने भाई-बहनों के प्रति अधिक दया महसूस करना चाहते हैं, यह जानते हुए भी कि वे कभी-कभी आपको परेशान करते हैं।
“[यीशु मसीह] आपके हृदय और आपके जीवन में परिवर्तन करेगा। थोड़ा थोड़ा करके, आप आगे बढ़ोगे और उसके समान बन जाओगे। उसके साथ आपका अनुबंधित संबंध आपको उसकी शक्ति तक अधिक पहुंच प्रदान करेगा” (युवाओं की शक्ति के लिए: चुनाव करने के लिए मार्गदर्शिका[2022], 8, महत्व डाला गया है)।
क्या यह प्रतिज्ञा महान नहीं है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या संघर्ष कर रहे हैं, बेशक आपके अपने हृदय में ही, यीशु मसीह सहायता कर सकता है। आप उसकी ओर कैसे मुड़ सकते हैं?
© 2025 Intellectual Reserve, Inc. द्वारा सर्वाधिकार सुरक्षित। संयुक्त राज्य अमरीका में छपी। अंग्रेजी अनुमति: 6/19 अनुवाद अनुमति: 6/19 Monthly For the Strength of Youth Message, February 2025 का अनुवाद। Hindi. 19621 294