मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, मार्च 2025
हम संसार में रहते हुए “इस संसार की बातों से कैसे अलग रहते हैं”?
शिष्य जिसे उसने चुना था, केसी चाइल्डस द्वारा
प्रभु ने कहा था, “तुम इस संसार की बातों को अस्वीकार करना, और अच्छाई की खोज करना” (सिद्धांत और अनुबंध 25:10)। इसका अर्थ यह नहीं है कि हम अपनी नश्वर और भौतिक जरूरतों को अनदेखा करते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह है कि हम धन, शक्ति, स्थिति या संसारिक बातों पर अपने मनों को नहीं लगाते हैं। यहां कुछ नियम दिए गए हैं जो हमें संसार में रहने के बारे में सिखाते हैं:
परमेश्वर की बातोंको प्रार्थमिकतादें। “पहिले तुम उसे राज्य और धर्म की खोज करो” (मत्ती 6:33)। हमारे हृदय और हमारे जीवन में, परमेश्वर की आज्ञाएं और उसके साथ हमारे बनाए अनुबंध हमारी प्राथमिकताएं हैं।
सीखने की इच्छा रखें। “जब आप आस-पास की संसार के बारे में सीखते हैं, तो उद्धारकर्ता के बारे में भी सीखें। … हमारे हृदय और हमारे जीवन में, परमेश्वर की आज्ञाएं और उसके साथ हमारे अनुबंध हमारी प्राथमिकताएं हैं” युवाओं की शक्ति के लिए: विकल्प चुनने के लिए मार्गदर्शिका [2022], 31, 32)।
कार्य करें। “कार्य करना महत्वपूर्ण सुसमाचार नियम है। यह हमें समझदार बनाता और विकसित करता है। … प्रभु न केवल चाहता है कि हम अपने परिवारों का भरण-पोषण करें बल्कि ‘उत्सुकता से अच्छे कार्यों में व्यस्त रहें’ [सिद्धांत और अनुबंध 58:27]” (“Employment,” Topics and Questions, सुसमाचार लाइब्रेरी)।
© 2025 Intellectual Reserve, Inc. द्वारा सर्वाधिकार सुरक्षित। संयुक्त राज्य अमरीका में छपी। अंग्रेजी अनुमति: 6/19 अनुवाद अनुमति: 6/19 युवाओं की शक्ति के लिए मासिक संदेश, मार्च 2025 का अनुवाद Hindi. 19628 294