“याकूब और नफी ने यीशु को देखा,” फ्रेंड, मार्च 2024, 26–27।
मासिक फ्रेंड संदेश, मार्च 2024
याकूब और नफी ने यीशु को देखा
याकूब नफी का छोटा भाई था। उसका जन्म उसके परिवार के यरूशलेम छोड़ने के बाद हुआ था। यकूब जब बच्चा था तब वह प्रतिज्ञा के देश में आया था।
याकूब और नफी दोनों ने यीशु मसीह को देखा। उन्होंने अपने परिवारों के साथ अपनी गवाही साझा की जिससे उन्हें यीशु के बारे में सीखने में मदद मिल सकें।
उन्होंने भविष्यवक्ता यशायाह के शब्दों को भी साझा किया। यशायाह ने भी यीशु को देखा था और उसके बारे में धर्मशास्त्रों में लिखा था। याकूब और नफी ने अपने परिवारों को यीशु के बारे में सिखाने के लिए धर्मशास्त्रों से यशायाह के शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने ने यह भी सिखाया कि यीशु पृथ्वी पर आएगा। वह मरेगा और फिर से जीवित होगा। उन्होंने यीशु मसीह की अपनी गवाही साझा की ताकि उनके परिवार उसके आने की प्रतीक्षा कर सकें।
रंगने का पृष्ठ
यीशु हमारा उद्धारकर्ता है।
एडम कोफ़ोर्ड द्वारा चित्रण
आप यीशु के प्रेम को कब महसूस करते हैं?
© 2024 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. यूएसए में छपी। अंग्रेज़ी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। मासिक फ्रेंड संदेश का अनुवाद, मार्च 2024 का अनुवाद। Hindi. 19287 294