फ्रेन्ड
याकूब और नफी ने यीशु को देखा
मार्च 2024


“याकूब और नफी ने यीशु को देखा,” फ्रेंड, मार्च 2024, 26–27।

मासिक फ्रेंड संदेश, मार्च 2024

याकूब और नफी ने यीशु को देखा

Image
वैकल्पिक शब्द

एंड्रयू बॉस्ले द्वारा चित्रण

याकूब नफी का छोटा भाई था। उसका जन्म उसके परिवार के यरूशलेम छोड़ने के बाद हुआ था। यकूब जब बच्चा था तब वह प्रतिज्ञा के देश में आया था।

Image
वैकल्पिक शब्द

याकूब और नफी दोनों ने यीशु मसीह को देखा। उन्होंने अपने परिवारों के साथ अपनी गवाही साझा की जिससे उन्हें यीशु के बारे में सीखने में मदद मिल सकें।

Image
वैकल्पिक शब्द

उन्होंने भविष्यवक्ता यशायाह के शब्दों को भी साझा किया। यशायाह ने भी यीशु को देखा था और उसके बारे में धर्मशास्त्रों में लिखा था। याकूब और नफी ने अपने परिवारों को यीशु के बारे में सिखाने के लिए धर्मशास्त्रों से यशायाह के शब्दों का इस्तेमाल किया।

Image
वैकल्पिक शब्द

उन्होंने ने यह भी सिखाया कि यीशु पृथ्वी पर आएगा। वह मरेगा और फिर से जीवित होगा। उन्होंने यीशु मसीह की अपनी गवाही साझा की ताकि उनके परिवार उसके आने की प्रतीक्षा कर सकें।

रंगने का पृष्ठ

यीशु हमारा उद्धारकर्ता है।

Image
वैकल्पिक शब्द यहां हैं

एडम कोफ़ोर्ड द्वारा चित्रण

आप यीशु के प्रेम को कब महसूस करते हैं?

Chaapo